ADVERTISEMENT
home / फैशन
rani mukherjee festive looks

रानी मुखर्जी के फेस्टिव लुक्स हैं सुपर से भी ऊपर, किसी भी खास मौके पर कर सकती हैं रिक्रिएट

रानी मुखर्जी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और फैशनेबल एक्ट्रेस में से एक हैं। यूं तो रानी कैमरे और सोशल मीडिया से ज्यादातर दूर ही रहना पसंद करती हैं, लेकिन जब भी वो किसी सेलिब्रेशन के दौरान कैमरे के सामने आती हैं तो उनके फेस्टिव, एथनिक लुक्स हमेशा ही इम्प्रेस करते हैं।

रानी मुखर्जी का दिवाली लुक

साभार- इंस्टाग्राम

आमतौर पर हमेशा प्राइवेट रहने वाले आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी ने जब अपने घर स्टार स्टडेड दिवाली पार्टी रखी तो एक्ट्रेस की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर हुई। इस मौके पर रानी ने रेड और ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन के कुर्ते और प्लीटेड स्कर्ट के साथ आयवरी, रेड और ब्लैक कलर का दुपट्टा स्टाइल किया था।

साभार- इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस ने इस लुक के साथ हेवी मांग टीका और रेड बड़ी सी बिंदी से अपना लुक कंप्लीट किया था और एक्ट्रेस का ये लुक पार्टी से लेकर पूजा तक किसी भी खास ओकेजन पर रिक्रिएट करना बेहद आसान है। इसके लिए मिड थाई लेंथ की कुर्ती के साथ किसी भी कलर का प्लीटेड मोनोटोन स्कर्ट स्टाइल करें।

एक्ट्रेस के साड़ी लुक्स भी हैं अमेजिंग

गोल्डन साड़ी

साभार- इंस्टाग्राम

दुर्गा पूजा के दौरान रानी जब भी पंडाल में नजर आई, उनके लुक्स हमेशा देखने लायक रहते थे। पूजा के दौरान रानी गोल्डन साड़ी में नजर आई थी और अगर आपको भी मेटैलिक साड़ी स्टाइल करना है तो एक्ट्रेस का ये लुक रिक्रिएट करना सिंपल है। रानी ने गोल्डन साड़ी के साथ हेवी लॉन्ग नेकलेस स्टाइल किया है। उन्होंने सिंपल बैंगल्स और लो बन से अपने लुक को कंप्लीट किया है।

ADVERTISEMENT

एक्ट्रेस के इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर आप भी गोल्डन, सिल्वर या ब्रॉन्ज किसी भी मेटैलिक लुक वाली साड़ी के साथ हेवी नेकलेस और सिंपल कांच की चूड़ियों से ये लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।

डुअल टोन साड़ी

रानी मुखर्जी की तरह ऐसी दो रंग की साड़ी बहुत कॉमन होती है। एक्ट्रेस की तरह साड़ी के साथ बन हेयर लुक अपनाएं और साथ में गजरे, कॉन्ट्रास्ट कलर के बीड्स जूलरी से अपने लुक को कंप्लीट करें और किसी भी पार्टी की जान बनने के लिए आप तैयार हैं। 

फ्लोरल सलवार सूट

रानी मुखर्जी ने अपनी फिल्म बंटी और बबली 2 के प्रमोशन के दौरान सिंपल व्हाइट सलवार सूट पहना था जिसमें लाइट रेड, पिंक फ्लोरल डिजाइन बने थे। एक्ट्रेस का ये लुक हर उस जगह अच्छा लगेगा जहां आप एलीगेंट दिखना चाहती हैं। 

बड़े पर्दे पर कई बढ़िया फिल्में कर चुकी रानी अब सेलेक्टिव प्रोजेक्ट्स ही करती हैं। पिछले कुछ सालों में लोगों ने उन्हें हिचकी, मर्दानी 2 और बंटी और बबली जैसी फिल्मों में देखा है।

ADVERTISEMENT
26 Oct 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT