रामानंद सागर द्वारा बनाई गई पौराणिक धारावाहिक रामायण इंडियन टेलिविजन की हिस्ट्री के सबसे लोकप्रिय सीरियल में से एक है। इस शो की लोकप्रियता तीन दशक बाद भी पहले जैसी ही रही है, ये बात भी लॉकडाउन में उस वक्त फिर से प्रूव हो गई जब टीवी पर इस शो का दुबारा प्रसारण शुरू किया गया। दूरदर्शन का ये शो उस वक्त दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखा जाना वाला शो बन गया था।
इस शो के साथ रामायण में राम और सीता बने अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया की लोकप्रियता भी हमेशा से चरम पर रही है और ये जहां भी जाते हैं, दर्शक इन्हें बहुत सम्मान देते आए हैं। अब 36 साल बाद एक बार फिर टीवी के ओरिजनल सीता और राम यानि दीपिका और अरुण को लोग साथ में काम करते देखेंगे। इस बात की जानकारी खुद दीपिका ने अपने सोशल मीडिया पर सेट के बिहाइंड द सीन वीडियो के साथ फैन्स को दी है। अरुण गोविल और दीपिका ही नहीं छोटे पर्दे पर ये एक्टर्स भी राम-सीता बनकर हुए लोकप्रिय
वीडियो में दीपिका अपने वैनिटी वैन में रेडी होते दिखती हैं। फिर उनके सेट पर अलग-अलग शॉट दिखते हैं और इनमें से एक में वो अरुण गोविल के साथ बैठकर बात करते दिखती हैं। वीडियो में वैनिटी वैन के दरवाजे पर शारदा लिखा है जिससे ये साफ है कि इस प्रोजेक्ट में दीपिका के किरदार का नाम शारदा है।
रिपोर्ट्स की माने तो दीपिका और अरुण एक फिल्म के लिए काम कर रहे हैं जिसकी कहानी रियल लाइफ सिचुएशन पर होगी। फिल्म में रामायण की ही तरह अरुण गोविल सच्चाई और ईमानदारी के राह पर चलने वाले इंसान होंगे और दीपिका उनकी धर्मपत्नी की भूमिका में दिखेंगी।
दीपिका के इस वीडियो को देखते ही फैन्स ने अपनी खुशी कमेंट बॉक्स में जाहिर करना शुरू कर दी है। किसी ने इस प्रोजेक्ट को वॉव कहा है तो किसी ने कमेंट में लिखा है मेरे सिया राम। एक यूजर ने लिखा है कि इस बार आप दोनों की कौन सी लीला है।
‘रामायण’ की सीता को आई अपने पुराने दिनों की याद तो शेयर की तस्वीर
जानिए टीवी की सीता दीपिका चिखिला के ब्यूटी टिप्स, 57 साल की उम्र में भी दिखती हैं ग्लैमरस