“कर दे धमाल पंजाबी….” और पंजाबी गाने भी, फिर चाहे आप किसी भी मूड में क्यों न हों। डांस, रोमांस या फिर करना हो प्यार का इजहार पंजाबी गानों में यह सब होता है। म्यूजिक से लेकर लिरिक्स तक पंजाबी गाने सबसे बेस्ट होते हैं। इतना ही नहीं अगर आपको पंजाबी लिरिक्स समझ में न भी आएं फिर भी आप पंजाबी गानों (Punjabi Songs in Hindi) से खुद को कनेक्ट कर पाते हैं, सही कहा न? अगर आपको भी पंजाबी गाने सुनना पसंद है तो आज हम आपके लिए लेटेस्ट पंजाबी सॉन्ग, पंजाबी डांस सॉन्ग और पुराने पंजाबी गानों (Purane punjabi gane) की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने मूड के हिसाब से प्लेलिस्ट में ऐड कर सकते हैं। मेहंदी के गाने
न्यू पंजाबी सॉन्ग – Punjabi Gane 2022
लेटेस्ट सॉन्ग की बात हो और पंजाबी सॉन्ग की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। लेटेस्ट गानों की प्लेलिस्ट पंजाबी गानों (पंजाबी गाने 2021) के बिना अधूरी सी है। इसलिए हम आपके लिए दिलजीत दोसांझ, गुरू रंधावा, मनिंदर बुट्टर, असीस कौर, नवजीत गिल, और शहनाज गिल के कुछ धमाकेदार न्यू पंजाबी सॉन्ग (2022 Ke Punjabi Gane) की लिस्ट लेकर आए हैं। सगाई के गाने
पानी दी गल
जैस्मीन भसीन और पंजाबी सिंगर मनिंदर बुट्टर का वीडियो सॉन्ग ‘पानी दी गल’ने रिलीज होते ही धूम मचा दी थी। प्यार भरी नोक-झोंक को दर्शाते इस वीडियो सॉन्ग में मनिंदर बुट्टर और जैस्मिन भसीन की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई थी। मनिंदर बुट्टर के साथ इस गाने को सिंगर असीस कौर ने अपनी आवाज दी है। बता दें कि इस गाने को गाने के साथ-साथ इसे कंपोज भी खुद मनिंदर ने किया है और इसके लिरिक्स भी खुद उन्होंने ही लिखे हैं।
2 फोन
न्यू पंजाबी सॉन्ग “दो-दो रखदा ए फोन, ते चकदा एक वी नयि” अली गोनी और जैस्मीन बसीन पर फिल्माया गया नेहा कक्कड़ का यह गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस गाने में अली द्वरा फोन न उठाने के बाद जैस्मिन अली से इतना गुस्सा हो जाती हैं कि उनपर बंदूक तान देती हैं…दोनों की इसी प्यारी सी लड़ाई को फैंस ने काफी पसंद किया। और कहीं न कहीं फोन को लेकर कपल के इस झगड़े को फैंस ने खुद से रिलेट भी किया था। इसके अलावा नेहा कक्कड़ की दिलकश आवाज और जैस्मीन संग अली की रोमांटिक केमिस्ट्री की वजह से यह म्यूजिक वीडियो यूट्यूब पर रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगा था।
गल्ला भोलियां
आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का न्यू पंजाबी सॉन्ग गल्ला भोलियां आप अपनी लेटेस्ट पंजाबी सॉन्ग लिस्ट में ज़रूर शामिल करना न भूलें । इस गाने को खुद हिमांशी खुराना ने अपनी आवाज से सजाया है। इस गाने में आसिम और हिमांशी एक-दूसरे को चिढ़ाते हुए बहुत क्यूट लग रहे हैं। गाने के अंत में आसिम अपनी लेडीलव हिमांशी को प्रपोज करते हुए दिखाई दिए हैं।
मरजानिया
बिग बॉस सीजन 14 के बाद पहली बार रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला एक साथ नजर जाए। वो भी मीठी नोक-झोंक के साथ। नेहा कक्कड़ के म्यूजिक वीडियो मरजानिया में रुबिना दिलैक पति अभिनव शुक्ला से शिकायत करती हैं कि “अब तुम मुझसे प्यार नहीं करते, मेरा ख्याल नहीं रखते और इसलिए अब तुम्हारे साथ नहीं रहना।”अगर आप रुबिनव के फैंस हों तो आपको यह गाना अपनी Latest Punjabi Gane की प्लेलिस्ट में ज़रूर शामिल करना चाहिए।
गलत
2021 ke punjabi gane में पारस छाबड़ा और रुबीना दिलैक का यह सॉन्ग प्यार और धोके की दास्तां बयां करता है। इस म्यूजिक वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह प्यार में डूबी एक पत्नी को पति से मिले धोखे की वजह से किस्मत कहां से कहां लाकर खड़ा कर देती है। असीस कौर की दर्द भरी अवाज और रुबीना दिलैक के इमोशन्स ने इस गाने में चार-चांद लगा दिए।
चोरी-चोरी
अपने ही लवर को चोरी-चोरी देखना और उसकी शादी में डांस करना कैसा लगता है वो इस गाने में बखूबी दिखाया गया है। सिंगर सुनंदा शर्मा और प्रियांक शर्मा का यह लेटेस्ट पंजाबी सॉन्ग आज भी फैंस की जबान पर चढ़ा हुआ है। इस गाने के बोल जानी ने लिखे हैं और इसे कंपोज अव्वी सरा ने किया है।
तितलियां
सरगुन मेहता और हार्डी संधू पर फिल्माया गया यह गाना एक सैड सॉन्ग है। इस गाने के बोल प्यार और रिश्ते में धोखा खाई पत्नि का दर्द बयां करते हैं। कुछ महीने पहले ही रिलीज हुए इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिला है। बता दें कि इस गाने की दर्द भरी आवाज अफसाना खान की है।अफसाना इस समय बिग बॉस सीजन 15 में नजर आ रही हैं।
अखियां
पंजाबी सिंगर नवजीत गिल का लेटेस्ट पंजाबी सॉन्ग ‘अंखियां’ हाल ही में रिलीज हुआ है और आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इमोशंस और प्यार भरे इस सॉन्ग ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है। क्योंकि इस गाने में प्यार और दर्द का अनोखा कॉम्बिनेशन देखने को मिला है।
वाइब
दिलजीत दोसांझ की तरह उनके गाने भी हमेशा हटकर होते हैं। हाल ही में रिलीज हुआ दिलजीत दोसांझ का गाना वाइब रिलीज होते हैं फैंस की जबान पर चढ़ गया। यकीनन यह गाना आपकी भी प्लेलिस्ट में शामिल होगा। खराब मूड को हैप्पी केरना हो या डांस करने का मूड हो किसी भी सिचुएशन में आप यह पंजाबी सॉन्ग प्ले कर सकते हैं।
पंजाबी डांस सॉन्ग – Punjabi Dance wale Gane
पंजाबी गानों का म्यूजिक इतना धमाकेदार होता है कि आप न चाहते हुए भी डांस फ्लोर पर थिरकने को मजबूर हो जाएंगे। और शायद इसलिए हर पार्टी, फंक्शन के माहौल में जान डालने के लिए पंजाबी गाने ज़रूर बजाए जाते हैं। अगर आप ऐसे ही पंजाबी डांस सॉन्ग की तलाश में हैं तो आपकी तलाश खत्म हुई क्योंकि हम आपके लिए कुछ चुनिंदा पंजाबी डांस सॉन्ग (Punjabi Dance Wale Gane) की लिस्ट लेकर आए हैं।
ललकारे
शहनाज गिल, दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा की फिल्म हौसला रख का ललकारे पंजाबी सॉन्ग डांस के लिए बेस्ट सॉन्ग है। और इस गाने के डांस स्टेप्स भी ईजी हैं जिन्हें आप अपनी डांस परफॉर्मेंस में ऐड कर सकते हैं।
वहम
शहनाज गिल का यह पंजाबी डांस सॉन्ग सुनते ही आपके पैर खुद ब खुद थिरकने लगेंगे और आप डांस करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। इस गाने के लिरिक्स भी इतने जबरदस्त हैं कि आप बार-बार इसे सुनना चाहेंगे।
लॉन्ग लाची
यह सॉन्ग साल 2018 में बहुत फेमस हुआ था। शायद ही कोई ऐसी दुल्हन हो जिसने इस गाने पर डांस परफॉर्मेंस न दी हो। एमी विर्क और नीरू बाजवा पर फिल्माया गया ये गाना आज भी डांस परफॉर्मेंस के लिए बेहतर चॉइस है।
पटोला
डांस सॉन्ग की बात हो और गुरू रंधावा के सॉन्ग की बात न हो ऐसा कैसे हो सकता है। इरफान खान और कृति कुल्हारी की फिल्म ब्लैकमेल का सॉन्ग पटोला फैंस के पसंदीदा सॉन्ग में से एक है। बता दें कि बोहेमिया और गुरु रंधावा के पटोला सॉन्ग को ब्लैकमेल फिल्म के लिए रिक्रिएट किया गया था।
नंबर 5
फिल्म हौसला रख का गाना चैनल नंबर 5 हम कैसे मिस कर सकते हैं। पंजाबी डांस सॉन्ग की लिस्ट में तो यह पंजाबी ट्रैक ज़रूर होना चाहिए। इस गाने में सोनम बाजवा और शहनाज गिल के ठुमको के आप दिवाने हो जाएंगे। अगर आप Punjabi Dance Wale Gane ढूंढ रहे हैं तो दिलजीत दोसांझ का यह गाना आपको ज़रूर पसंद आएगा।
Yeah बेबी
हौली हौली गिद्दे विच नच पतलो नी तेरा लक्क ना मरोड़ा खा जावे…पंजाबी सिंगर गैरी संधु का यह गाना आज भी यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। शहनाज गिल पर फिल्माया गया यह गाना वैसे तो 4 साल पुराना है लेकिन आज भी फैंस की जुबां पर चढ़ा हुआ है।
इल्लीगल वेपन
पंजाबी सॉन्ग लवर्स को दो ही चीज चाहिए होती हैं गुड म्यूजिक और डांसिंग। और यह गाना दोनों चीज़ों पर खरा उतरता है। अगर आप भी ऐसे गाने की तलाश में हैं तो आपको जैस्मीन सैंडलास का यह सॉन्ग ज़रूर पसंद आएगा।
पंजाबी गाने पुराने – Purane Punjabi Gane
‘ओल्ड इज़ गोल्ड’पुराने गानों पर यह बात एकदम सटीक बैठती है। पुराने गाने कहीं न कहीं हमें पिछली यादों में ले जाते हैं। और बात जब पुराने पंजाबी गानों की हो तो दिलेर मेहंदी से लेकर बाबू मान, सुखबीर , हंस राज हंस, नुसरत फतेह अली खान, Jazzy B के गानों के बिना पुराने पंजाबी गानों ( Purane Punjabi Gane) की प्लेलिस्ट अधूरी है।
बोलो ता रा रा रा
दिलेर मेहंदी का यह सॉन्ग आपने अपने बचपन में ज़रूर सुना होगा। लगभग हर शादी, पार्टी और कोई भी फंक्शन इस गाने के बिना अधूरा सा लगता था।
किन्ना सोणा तेनु रब ने बनाया
पंजाबी के पुराने गानों की बात हो और नुसरत फतेह अली खान के इस गाने की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। इस गाने के बोल इतने खूबसूरत है कि आप बार-बार इसे सुनना चाहेंगे।
सौं दी झड़ी
यकीनन बाबू मान का यह सॉन्ग हर 90s किड्स की प्ले लिस्ट में शामिल होगा। बाबू मान के ज्यादातर गाने (पंजाबी गाने पुराने) हमारे बचपन के दिनों का यादगार हिस्सा रहे हैं।
ढोल वजदा
सरबजीत चीमा का यहा गाना आज भी लॉन्ग ड्राइव पर जाते वक्त कार में ज़रूर बजता है। यह गाना Punjabi Old Song की प्लेलिस्ट में जरूर शामिल होना चाहिए। इस गाने में पंजाब या यूं कह लो कि गांव के कल्चर को बखूबी दिखाया गया है।
इश्क तेरा तड़पावे
सुखबीर का यह गाना आज भी किसी फंक्शन या पार्टी में चलता है तो पुरानी यादें ताज़ा हो जाती हैं। बचपन में यह गाना हर किसी की जुबां पर था… दोस्तों की पार्टी से लेकर डीजे तक, हर जगह यह गाना ज़रूर प्ले होता था।
ढोल जगीरो दा
हर इंडियन वेडिंग इस गाने के बिना अधूरी है। हल्दी सेरेमनी हो, संगीत सेरेमनी या रिसेप्शन पार्टी हर शादी वाले घर की शान हुआ करता था ये सॉन्ग। इस गाने से हर किसी की कोई न कोई याद ज़रूर जुड़ी होगी।
गुड़ नाल इश्क मीठा
पुराने पंजाबी गानों (Purane Punjabi Gane) की लिस्ट बाली सागू के गुड़ नाल इश्क मीठा गाने के बिना पूरी नहीं होती। यह पंजाबी ट्रैक साल 1991 में रिलीज हुआ था। मलाइका अरोड़ा पर फिल्माया गया ये गाना आज भी जबरदस्त हिट है।
बॉलीवुड पंजाबी सॉन्ग – Bollywood Punjabi Songs
पहले पंजाबी गाने ज्यादातर पंजाबी फिल्मों या म्यूजिक एल्बम में ही देखने को मिलते थे। लेकिन अब पंजाबी गानों ने बॉलिवुड में भी अपनी खास जगह बना ली है। और पंजाबी गानों की फैन फॉलॉइंग इतनी जबरदस्त है कि कई पंजाबी गानों को बॉलीवुड फिल्मों के लिए रिक्रिएट भी किया गया है। अगर आप बॉलीवुड और पंजाबी कॉम्बिनेशन सुनना चाहते हैं तो इन बॉलीवुड पंजाबी सॉन्ग (Bollywood Punjabi Gana) को अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
दिल चोरी साडा
अगर आपको हंस राज हंस का दिल चोरी साडा हो गया सॉन्ग पसंद है तो फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी का ‘यो यो हनी सिंग-दिल चोरी’ गाना भी आपकी लिस्ट में ज़रूर होना चाहिए। भले ही यह गाना ओरिजनल गाने से थोड़ा हटकर है लेकिन आपको ये गाना बहुत पसंद आएगा।
बन जा तू मेरी रानी
‘बन जा तू मेरी रानी’ बेस्ट बॉलीवुड पंजाबी सॉन्ग है। दरअसल यह गाना गुरु रंधावा के हिट सॉन्ग बन जा तू मेरी रानी का रीक्रिएशन है। फिल्म तुम्हारी सुलू का यह गाना एक रोमांटिक सॉन्ग है जो पति-पत्नी के प्यार को दर्शाता है।
सैटर्डे सैटर्डे
फिल्म हम्प्टी शर्मी की दुल्हनिया की तरह इसका ट्रैक सेटर्डे सेटर्डे भी जबदस्त था। वरूण और आलिया पर फिल्माया गया यह गाना फैंस को बहुत पसंद आया था। अगर आपके घर में कोई फंक्शन है तो आप इस गाने को अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
काला चश्मा
अगर आप कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा आपके फेवरिट हैं तो यह गाना आपकी प्लेलिस्ट में ज़रूर होना चाहिए। फिल्म बार बार देखो का यह गाना साल 2018 में सुपरडुपर हिट था। अगर शादी फंक्शन में कपल डांस करना चाहते हैं तो आप यह गाना चूज कर सकते हैं।
वखरा स्वैग
कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या का यह सॉन्ग स्वैग से भरपूर है। इस गाने में कंगना और राजकुमार जबरदस्त डांस करते नज़र आ रहे हैं। ये गाना पॉपुलर पंजाबी सॉन्ग ‘वखरा स्वैग’ का रीमेक वर्जन है। गाने को सिंगर नव इंदर, लीसा मिश्रा और राजा कुमारी ने भी अपनी आवाज दी है।
साडी गली
यह गाना फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही फैंस की जुबां पर चढ़ गया था। तनु वेड्स मनु फिल्म का यह गाना एक परफेक्ट पंजाबी डांस सॉन्ग है। खासकर शादी वाले घर के लिए।
मोरनी बनके
जितने अच्छे इस गाने के लिरिक्स हैं उतना ही अच्छे आयुष्मान खुराना और सनाया मल्होत्रा के डांस मूव्स हैं। इन दोनों की केमेस्ट्री भी इस गाने में देखते ही बनती है। गुरु रंधावा ने अपनी आवाज से इस गाने में चार चांद लगा दिए हैं।
न गोरिए
बाला फिल्म का यह गाना भी हार्डी संधू के पंजाबी सॉन्ग Naah Goriye का रिक्रिएशन है। आयुष्मान खुराना और सोनम बाजवा पर फिल्माए गए इस गाने को हार्डी संधू और स्वास्ति मेहुल ने अपनी आवाज से सजाया है।
पंजाबी गाने डीजे सॉन्ग – Punjabi Gane DJ
डीजे पर पंजाबी गाने तो बजेंगे ही…बिना पंजाबी ट्रैक के भला कैसा डीजे। अगर आप भी डीजे सॉन्ग की तलाश में हैं तो हम आपके लिए पंजाबी गाने डीजे सॉन्ग के लिए नए व पुराने गानों की लिस्ट लेकर आए हैं। बिना देर किए आज ही अपनी डीजे प्लेलिस्ट (Punjabi Gane DJ) में इन गानों को ऐड कर लीजिए।
Laembadgini
दिलजीत दोसांझ का Laembadgini गाना डीजे पर प्ले होते ही आपके पैर खुद थिरकने लगेंगे। यह गाना डीजे पर सबसे ज्यादा बजने वाले गानों में से एक है।
5 तारा
दिलजीत दोसांझ का एक और सुपरहिट गाना जिसके बिना पंजाबी गाने डीजे सॉन्ग की प्लेलिस्ट अधूरी है।
दारू बदनाम
अगर आप डीजे पर कोई स्लो बीट का गाना प्ले करना चाहते हैं तो यह गाना आपके लिए परफेक्ट है। कमल कहलों और परम सिंह का सॉन्ग दारू बगनाम करदी भी डीजे प्लेलिस्ट में ज़रूर होना चाहिए।
कंगना तेरा नी
यह सॉन्ग भले ही पुराना (Purane Punjabi Pane) हो लेकिन आज भी डीजे सॉन्ग की जान है। आज भी फैंस यह गाना बजते ही डांस करने से खुद को रोक नहीं पाते।
लहंगा
अगर आप अपनी शादी के लिए डीजे गानों (Punjabi Gane GJ) की लिस्ट तैयार कर रहे हैं तो आपको जैस मानक का यह गाना बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए।
आजा नच ले
यह गाना के बोल ही आको डांस करने के लिए बुला रहे हैं तो क्यों न इस गाने को डीजे पर प्ले करके खुलकर पंजाबी डांस किया जाए।
एक्सक्यूसेस
लेटेस्ट पंजाबी गाने की बात करें तो ए पी ढिल्लन का नाम आता ही आता है। अगर आप भी पंजाबी गानों के शुकीन हैं तो गुरिंदर गिल और ए पी ढिल्लन का गाना अपनी प्लेलिस्ट में जरूर शामिल कर लें। यह गाना अपने आप में इतना एनर्जेटिक है की आपको झूमने पर मजबूर कर देगा और आप इसे अपनी फेवरेट गानों की लिस्ट में शामिल कर लेंगे।
बिजली बिजली
स्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने इंडस्ट्री में बिजली बिजली सांग से डेब्यू किया। यह गाना पंजाबी सांग्स में हिट लिस्ट में आता है। इस गाने में आपको पलक तिवारी और हार्डी संधू का जादू देखने को मिलेगा। प्यार भरी नोक-झोंक को दर्शाते इस वीडियो सॉन्ग में आपको लिरिक्स से लेकर म्यूजिक तक सब पसंद आएगा।
ऊपर दिए गए लेटेस्ट पंजाबी सॉन्ग, पंजाबी गाने, पंजाबी गाने 2021, पंजाबी गाने डीजे सॉन्ग, पंजाबी गाने पुराने, न्यू पंजाबी सॉन्ग, बॉलीवुड पंजाबी सॉन्ग और पंजाबी डांस सॉन्ग की लिस्ट अगर आपको पसंद आई है तो बिना देर किए अपनी प्लेलिस्ट में इन पंजाबी गानों को ऐड कर लीजिए और Punjabi Songs in Hindi का लुत्फ उठाइए।
ये भी पढ़े