प्रियंका चोपड़ा उन सेलेब्स में से एक हैं जो सेलेब्स के बीच में भी अलग से चमकती हैं और इस साल के मेट गाला में तो एक्ट्रेस की चमक में प्योर डायमंड का तड़का भी लगा था। दरअसल प्रियंका बुलगारी की ब्रांड एम्बैसडर हैं और खास मेट गाला के लिए ब्रांड ने अपना नायाब नेकलेस एक्ट्रेस को पहनवाया था।
जहां पहले लोगों को का ध्यान सिर्फ प्रियंका के सुपर हाई स्लिट वैलेंटीनो गाउन पर गया था, जैसे ही इस रिस्क आउटफिट के साथ उनके नेकलेस की डीटेल्स लोगों के सामने आई, तो सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। प्रियंका ने 11. 6 कैरेट का डायमंड नेकलेस पहना था जिसकी अमेरिकी डॉलर में कीमत 25 मिलियन है। जानकारी के अनुसार लगभग 206 करोड़ रुपए के इस नेकलेस को इवेंट के बाद बुलगारी द्वारा ऑक्शन किए जाने की तैयारी है।
मेट गाला में प्रियंका और निक जोनस ने लूटी महफिल
मेट गाला 2023 में प्रियंका और निक जोनस साथ में पहुंचे थे और दोनों ने अपने वैलेंटीनो आउटफिट और आपसी केमिस्ट्री के लिए खूब सुर्खियां बटोरी। प्रियंका के आउटफिट की बात करें तो एक्ट्रेस ने स्ट्रैपलेस गाउन पहना था जिसके वेस्ट एरिया में बो लगा हुआ था। इसके साथ एक्ट्रेस ने ड्रमैटिक ब्लैक-व्हाइट स्लीव्स और एक जैकेट स्टाइल किया था जिसमें लंबा ट्रेल भी लगा था। वहीं निक जोनस ने एक्ट्रेस के साथ अपने लुक को कॉम्पलीमेंट करते हुए व्हाइट शर्ट और ब्लैक कोट स्टाइल किया था।
आलिया भट्ट के मेट गाला गाउन में हाथ से लगाएं गए हैं 1 लाख बीड्स, व्हाइट पर्ल में क्वीन जैसी दिखी एक्ट्रेस
ईशा अंबानी ने Met Gala में अपनी शानदार ब्लैक साड़ी से लूटी महफिल, देखें Pics