शाहरुख खान के ‘हॉलीवुड नहीं जाऊंगा’ कमेंट पर प्रियंका ने चुटकी लेते हुए कहा, “मेरे लिए कंफर्टेबल बोरिंग है”
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी साइंस फिक्शन ड्रामा सिटाडेल को प्रमोट करने में व्यस्त हैं और इस प्रोसेस में कई इंटरव्यू भी दे रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में अपने यू एस शिफ्ट होने के बारे में बात करते हुए शाहरुख खान के हॉलीवुड जाने में दिलचस्पी न होने के बारे में चुटकी लेते हुए रिएक्ट किया है।
इंटरव्यू के दौरान जब प्रियंका से ये कहा गया कि कई देसी स्टार हॉलीवुड जाने से कतराते हैं जैसे की शाहरुख खान जिन्होंने कहा था कि मैं हॉलीवुड क्यों जाऊं, मैं यहां कंफर्टेबल हूं। इसपर प्रियंका ने रिएक्ट करते हुए कहा, “मेरे लिए कंफर्टेबल बोरिंग है”।

अपनी बात को स्पष्ट करते हुए आगे एक्ट्रेस ने कहा, मैं घमंडी नहीं हूं, लेकिन मुझे अपने ऊपर विश्वास है। जब मैं किसी सेट पर पहुंचती हूं तो मुझे पता होता है कि मुझे क्या करना है। मुझे अपने एक्जेक्यूटिव्स से वैलिडेशन की जरूरत नहीं होती है। मैं ऑडिशन देने के लिए, काम करने के लिए तैयार रहती हूं। मैं एक देश में अपनी सफलता का भार लेकर दूसरे देश में नहीं जाती हूं।
प्रियंका ने ये भी कहा कि वो अपने ईगो को अपने काम से बड़ा नहीं समझती हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि वो बहुत प्रोफेशनल हैं और उन्हें इस बात पर बहुत गर्व भी महसूस होता है कि सभी उनकी प्रोफेशनल ऐटीट्यूड की तारीफ करते हैं। उन्होंने काम के प्रति अपने ऐटीट्यूड के लिए अपने पापा को श्रेय देते हुए कहा कि उनकी वजह से ही वो इतना डिसिप्लिन फॉलो करती हैं।
देसी गर्ल के हॉलीवुड में काम की बात करें तो करियर के इस स्टेज पर एक्ट्रेस के पास बॉलीवुड से ज्यादा काम वहीं हैं। प्रियंका ने पहले भी माना है कि उनकी ये जर्नी आसान नहीं थी, लेकिन अब सिटाडेल में उन्हें वहां के स्टार्स के साथ इक्वल पे मिलना भी शुरू हो गया है। एक्ट्रेस को हॉलीवुड में उस वक्त पहचाना जाना शुरू किया गया जब उन्हें 2017 में अमेरिन टीवी शो क्वांटिको में मेन लीड की भूमिका निभाने का मौका मिला था।
लव अगेन एक्टर प्रियंका चोपड़ा ने अपनी फिल्मों से शुरू किया था ये 5 हेयर ट्रेंड्स
प्रियंका चोपड़ा ने एक्टर्स को लेकर की शॉकिंग बात, कहा – ”ये करते क्या हैं फिर भी…”