पूजा हेगड़े एक के बाद एक फिल्म इंडस्ट्री और फैशन जगत में अपने चार्म और फैशनेबल लुक्स से तहलका मचा रही हैं। पूजा ने हाल ही में कान्स फिल्म महोत्सव के रेड कारपेट में अपना डेब्यू किया है और अपने अंदाज और आउटफिट दोनों से ही लोगों को इम्प्रेस किया है। एक्ट्रेस ने अपने बिग डे के लिए एक व्हाइट बॉल रफल गाउन चुना था जिसमें फेदर लगे थे।
एक्ट्रेस का ये गाउन किसी प्रिंसेस की याद दिलाने वाला लुक था। उन्होंने अपने बाल में एक तरफ से पिन लगा रखा था और कान में डैंगलर्स पहन रखा था। पूजा ने ये लुक टॉम क्रूज की फिल्म ‘टॉप गन- मेवरिक’ की स्क्रीनिंग के लिए अपनाया था।
एक्ट्रेस ने कान्स में रेड कारपेट पर अपने डेब्यू लुक का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, कान्स फिल्म फेस्टिवल का आइकॉनिक रेड कारपेट सीढी। क्या रश था इन सबमें।
पूजा ने इस ऑफ शोल्डर, स्ट्रैपलेस गाउन में अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं और वो काफी स्टनिंग भी दिख रही हैं। पूजा के इस पिंक कलर के गाउन में स्वीटहार्ट नेकलाइन है और फेदर के साथ-साथ बस्टियर में सीक्विंस भी यूज किया गया है।
अपनी ड्रेस को ज्यादा हाइलाइट करने के लिए एक्ट्रेस ने पिंक लिप ग्लॉस, रोजी लुक में ब्लश और हाइलाइट किए शेड का इस्तेमाल किया था।