ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
आखिर क्या है बर्ड बॉक्स, जिसे देखने के बाद आंखों पर काली पट्टी बांधकर घूमने लगे हैं लोग?

आखिर क्या है बर्ड बॉक्स, जिसे देखने के बाद आंखों पर काली पट्टी बांधकर घूमने लगे हैं लोग?

आमतौर पर माना जाता है कि फिल्में समाज का आईना होती हैं और जब यही फिल्में लीक से हटकर किसी टॉपिक पर बना दी जाती हैं तो लोग उन्हें कॉपी करने लगते हैं। इंटरनेशनल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर हाल ही में एक फिल्म रिलीज़ हुई थी ‘बर्ड बॉक्स’ (Bird Box), यह ओरिजिनल थ्रिलर मूवी एक खास थीम पर आधारित है और लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय भी बनी हुई है। जबरदस्त हिट होने के साथ इस फिल्म ने लोगों के बीच एक नया चैलेंज भी शुरू कर दिया है।

लोगों को मिल रहा है बर्ड बॉक्स चैलेंज

नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज़ हुई फिल्म ‘बर्ड बॉक्स’ ने हफ्ते भर में अपनी व्यूअरशिप का नया रिकॉर्ड कायम कर लिया था। नेटफ्लिक्स के फैन्स के बीच सैंड्रा बुलॉक (Sandra Bullock) अभिनीत यह फिल्म काफी पॉपुलर हो रही है। इस फिल्म का विषय काफी हटकर है और इसे देखने के बाद लोग इसके दृश्यों से प्रेरित होकर अपने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। बर्ड बॉक्स के रिलीज के पहले हफ्ते के दौरान इसके 4.5 करोड़ दर्शकों के बीच ‘बर्ड बॉक्स’ चैलेंज को लेकर बहस छिड़ गई थी और उसके बाद वे एक- दूसरे को एक खतरनाक चैलेंज देने लगे।

‘बर्ड बॉक्स चैलेंज’ (Bird Box Challenge) के तहत लोग आंखों पर काली पट्टी बांधकर घूम रहे हैं व फिल्म की अभिनेत्री सैंड्रा बुलॉक की तरह स्टंट करने की कोशिश में लगे हुए हैं।

bird-box-challenge

ADVERTISEMENT

नेटफ्लिक्स ने दी चेतावनी

इस खतरनाक चैलेंज के कारण लोगों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका ज़ाहिर की गई है। लोगों की सनक को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने अपने फैन्स से इस चैलेंज को स्वीकार न करने का खास आग्रह किया है। नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लोगों को चेतावनी देते हुए लिखा, ‘विश्वास नहीं हो सकता कि यह कहना पड़ रहा है लेकिन प्लीज़ बर्ड बॉक्स चैलेंज से खुद को चेतावनी न पहुंचाएं। हमें नहीं पता कि यह कैसे शुरू हुआ। हम आपके प्यार की सराहना करते हैं लेकिन 2019 के लिए हमारी बस यही इच्छा है कि आप मीम्स के कारण इसे अस्पताल में न बिताएं।’

दरअसल, फिल्म देखने के बाद से लोग घरों में अपने बच्चों के साथ भी आंखों पर पट्टी बांधकर घूम रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस चैलेंज के वायरल वीडियो भी देखे जा रहे हैं।

क्या है फिल्म की कहानी

बर्ड बॉक्स नाम की इस थ्रिलर फिल्म को सुज़ैन बायर (Susanne Bier) ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में एक अमेरिकी महिला की कहानी दिखाई गई है, जो एक घटना के बाद खुद को और अपने बच्चों को एक रहस्यमयी शक्ति से बचाने के लिए आंखों पर पट्टी बांध कर जोखिम भरी यात्राएं करती है।

sandra-bullock-bird-box-on-netflix

ADVERTISEMENT

फिल्म में इस अलौकिक शक्ति के असर से शहर के लोगों की जान जा रही होती है। दरअसल, जो भी उस शक्ति को देख लेता है, उसकी मौत निश्चित हो जाती है। फिल्म में मेलानी का किरदार निभा रही अभिनेत्री सैंड्रा बुलॉक (Sandra Bullock) ने बर्ड बॉक्स में काफी खतरनाक स्टंट (stunt) किए हैं। आप भी देखें 21 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई फिल्म बर्ड बॉक्स (Bird Box) का ट्रेलर।

इस तरह की फिल्मों को सिर्फ मनोरंजन व सीख के तौर पर देखें। खुद को व बच्चों को इन फिल्मों में दिखाए जा रहे स्टंट से दूर रखना ही बेहतर होगा।

ये भी पढ़ें :

बॉलीवुड फिल्मों के प्रमोशन के लिए एक्टर्स को मिलते हैं अजीबोगरीब चैलेंज

ADVERTISEMENT

दिव्यांका त्रिपाठी ने दिया चैलेंज, बताएं उनके नए शो का नाम

हम- कपूर सिस्टर्स की कहानी में है प्यार और पैसा

सबकी चहेती स्त्री अब करेगी फैन्स के साथ गंदी बात

04 Jan 2019

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT