टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में इशिता भल्ला (Divyanka Tripathi, दिव्यांका त्रिपाठी) और रमन भल्ला (Karan Patel, करण पटेल) की बड़ी बेटी रूही का किरदार अदिति भाटिया (Aditi Bhatia) निभा रही हैं। अदिति भाटिया काफी छोटी उम्र से एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हैं। 18 साल की अदिति ने इसी साल अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की है।
टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ से पहले अदिति भाटिया जी टीवी के शो ‘टशन- ए- इश्क’ में बब्ली तनेजा के किरदार में नज़र आ चुकी हैं। ‘ये है मोहब्बतें’ में रूही भल्ला के किरदार से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा रहीं अदिति कॉमेडी की दुनिया में भी अपना सिक्का जमा चुकी हैं। कलर्स टीवी के शो ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा’ और ‘कॉमेडी सर्कस’ में वे कंटेस्टेंट के तौर पर नज़र आ रही हैं। टीवी की दुनिया के साथ ही अदिति भाटिया ने बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आज़माई है। वे ‘विवाह’, ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’, ‘द ट्रेन’, ‘चांस पे डांस’ और ‘सरगोशियां’ जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं। एक्टिंग के साथ ही अदिति फैशन में भी काफी दिलचस्पी रखती हैं। उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वे बहुत जल्द छोटे पर्दे की फैशन आइकॉन बन सकती हैं।
अदिति भाटिया ‘ये है मोहब्बतें’ में फिलहाल एक कॉरपोरेट वुमन के तौर पर नज़र आ रही हैं, जो बिजनेस में अपने पापा का हाथ बंटाती है। शो के लिए उन्हें अक्सर कॉरपोरेट आउटफिट्स ही पहनने पड़ते हैं पर कभी- कभी शो का ट्रैक बदलने पर वे ट्रैडिशनल लुक में भी नज़र आती हैं। हालांकि, यह फोटो उनके शो की नहीं है, बल्कि एक निजी फंक्शन की है।
अगर बात किसी फैमिली फंक्शन की हो तो लोग अक्सर कंफर्टेबल कपड़ों की तलाश करते हैं। कई बार फंक्शन में अच्छे से तैयार होने का मन करता है पर भारी कपड़े पहनने से परहेज़ भी होता है। ऐसे फंक्शंस में लड़कियां अक्सर शॉर्ट ड्रेस पहनने से बचती हैं। अगर आप ऐसे खास मौकों के लिए कोई लॉन्ग ड्रेस ढूंढ रही हैं तो अदिति भाटिया की यह लुक बुक आपके काम आ सकती है।
अगर आप कॉलेज गोइंग स्टूडेंट हैं या यंग प्रोफेशनल तो दोस्तों के साथ अक्सर ही पार्टी का प्लान बनता होगा। ज़रूरी नहीं है कि हर पार्टी रात में ही हो या लाउड म्यूज़िक का धूम- धड़ाका हो, कभी- कभी दिन में भी मिलने- जुलने का प्रोग्राम बन जाता है। त्योहारों के इस सीज़न में अगर आप भी दोस्तों से मिलने जा रही हैं तो अब आउटफिट की टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं है। अदिति का फैशन सेंस आपके काम भी आ सकता है।
सिंपल, कूल एंड एलीगेंट लुक से कुछ हटकर अगर आप अपनी पर्सनैलिटी का ग्लैमरस और बोल्ड लुक सामने लाना चाहती हैं तो यह भी कोई मुश्किल काम नहीं है। फैशन क्वीन अदिति भाटिया सिंपल एंड सोबर लगने के साथ ही बेहद हॉट भी हैं। उनके इन लुक्स को देखकर तो कोई भी उनका दीवाना बन जाएगा। अगर आप भी अपनी वॉर्डरोब में फैशन का नया तड़का लगाना चाहती हैं तो इन लुक्स से बेहतर कुछ नहीं है।
अगर आप अपने फैशन स्टेटमेंट को बदलना चाहती हैं तो सेलिब्रिटीज़ के लुक्स से प्रेरणा ले सकती हैं। ऑल द बेस्ट!
ये भी पढ़ें :
भूमि पेडनेकर की कॉपी लगती हैं उनकी बहन, स्टाइल में हैं उनसे आगे
रियल लाइफ में बेहद खूबसूरत है राजकुमार राव को डराने वाली यह ‘स्त्री’, देखें वायरल वीडियो
क्या आपने देखा छोटे पर्दे की संस्कारी ‘गोपी बहू’ का ऐसा बोल्ड अंदाज़?
फेस्टिवल में ट्रेडिशनल सूट्स डिजाइन के लिए फॉलो करें इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ को