ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
अमिताभ बच्चन ने चम्पी गीत गाकर लोगों का जीता दिल, देखें कितना मस्त है वीडियो

अमिताभ बच्चन ने चम्पी गीत गाकर लोगों का जीता दिल, देखें कितना मस्त है वीडियो

बॉलीवुड के जानेमाने वरिष्ठ अभिनेता अमिताभ बच्चन ने नवरत्न तेल के लिए बॉलीवुड का ही पुराना गीत- “सर जो तेरा चकराए” कुछ बदलाव के साथ गाया है। हालांकि यह गीत नवरत्न तेल के विज्ञापन के लिए गाया गया है, लेकिन इसे अमिताभ बच्चन के फैन ही नहीं, बल्कि बहुत से बॉलीवुड सितारे भी काफी पसंद कर रहे हैं। खासतौर पर यह ट्विटर पर #NavratnaChampiSong के साथ काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो की खासियत है कि इसमें अमिताभ बच्चन के बहुत से अलग- अलग हाव-भाव दर्शाए गए हैं, जो बेमिसाल हैं। देखें ये वीडियो –

नाना पाटेकर की नजर में

इस वीडियो के बारे में बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता नाना पाटेकर का कहना है कि इस वीडियो में सर बच्चन एक नये ही अवतार में नजर आ रहे हैं और ये आइकॉनिक सॉन्ग नये बॉडी पार्ट्स के साथ और भी खूबसूरत बन पड़ा है।

बॉबी दयोल ने कहा

बॉबी दयोल का कहना है कि इस गीत में अमिताभ बच्चन के फेस एक्सप्रेशंस कमाल के हैं। उनकी वजह से ठंडा- ठंडा कूल- कूल सॉन्ग रॉक कर रहा है।

राजू श्रीवास्तव का कहना है

मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने इस गीत की तारीफ करते हुए कहा है कि यह एक ब्रेथटेकिंग सॉन्ग है और इसे सभी को देखना चाहिए।

ADVERTISEMENT

फिल्म क्रिटिक सलिल का कहना है

फिल्म आलोचक सलिल सैंड कहते हैं कि इस गीत में अमिताभ बच्चन बेमिसाल हैं। इसे हमेशा याद रखा जाएगा।

ब्लॉगर संजय बाफना ने कहा बेस्ट

ब्लॉगर संजय बाफना ने भी इस गीत को बेस्ट बताया है। खासतौर पर एक्सप्रेशन, वॉइस और बैकग्राउंड।

आपके जैसा कोई नहीं

एक ट्विटर यूजर रवि कपूर ने कहा है कि अमिताभ बच्चन जैसा कोई नहीं हो सकता, इस गीत से भी यही नजर आ रहा है। 

थैंक्स इमामी इस वीडियो को शेयर करने के लिए

एक ट्विटर यूजर पूजा ने इमामी को धन्यवाद कहा है कि उन्होंने अमिताभ बच्चन का यह वीडियो रिलीज किया।

ADVERTISEMENT


इन्हें भी देखें –

10 Apr 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT