बॉलीवुड के जानेमाने वरिष्ठ अभिनेता अमिताभ बच्चन ने नवरत्न तेल के लिए बॉलीवुड का ही पुराना गीत- “सर जो तेरा चकराए” कुछ बदलाव के साथ गाया है। हालांकि यह गीत नवरत्न तेल के विज्ञापन के लिए गाया गया है, लेकिन इसे अमिताभ बच्चन के फैन ही नहीं, बल्कि बहुत से बॉलीवुड सितारे भी काफी पसंद कर रहे हैं। खासतौर पर यह ट्विटर पर #NavratnaChampiSong के साथ काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो की खासियत है कि इसमें अमिताभ बच्चन के बहुत से अलग- अलग हाव-भाव दर्शाए गए हैं, जो बेमिसाल हैं। देखें ये वीडियो –
नाना पाटेकर की नजर में
इस वीडियो के बारे में बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता नाना पाटेकर का कहना है कि इस वीडियो में सर बच्चन एक नये ही अवतार में नजर आ रहे हैं और ये आइकॉनिक सॉन्ग नये बॉडी पार्ट्स के साथ और भी खूबसूरत बन पड़ा है।
Watch @SrBachchan in a never seen before avatar, as he croons the iconic song ‘Sar jo tera chakraye’ in an Acapella style. This song is created using sound effects made with body parts.#NavratnaChampiSong
— Nana Patekar (@NanaPatekarr) April 10, 2018
बॉबी दयोल ने कहा
बॉबी दयोल का कहना है कि इस गीत में अमिताभ बच्चन के फेस एक्सप्रेशंस कमाल के हैं। उनकी वजह से ठंडा- ठंडा कूल- कूल सॉन्ग रॉक कर रहा है।
राजू श्रीवास्तव का कहना है
मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने इस गीत की तारीफ करते हुए कहा है कि यह एक ब्रेथटेकिंग सॉन्ग है और इसे सभी को देखना चाहिए।
Everyone’s favorite Sri Amitabh Bachchan is back with a breathtaking song , Thanda Thanda Cool Cool is a must watch Song for everyone ! Have a look at the new #NavratnaChampiSong by @emaminavratna pic.twitter.com/gnlQ9HK3Nd
— Raju Srivastava (@Gajodhar_007) April 10, 2018
फिल्म क्रिटिक सलिल का कहना है
फिल्म आलोचक सलिल सैंड कहते हैं कि इस गीत में अमिताभ बच्चन बेमिसाल हैं। इसे हमेशा याद रखा जाएगा।
.@SrBachchan in Thanda Thanda Cool Cool Song is just excellent. This will be remembered forever for sure! Who can forget those expressions? 😉 #NavratnaChampiSong by @EmamiNavratna https://t.co/IvAQYIUztm
— salil sand (@isalilsand) April 10, 2018
ब्लॉगर संजय बाफना ने कहा बेस्ट
ब्लॉगर संजय बाफना ने भी इस गीत को बेस्ट बताया है। खासतौर पर एक्सप्रेशन, वॉइस और बैकग्राउंड।
Amitabh Bachchan’s Thanda Thanda Cool Cool Song is best out there. The expressions, voice and background colours are just so perfect! Song of the Summer for Sure. #NavratnaChampiSong by @EmamiNavratna https://t.co/96oOZ2ceTb
— SANJAY BAFNA (@sanjaybafna) April 10, 2018
आपके जैसा कोई नहीं
एक ट्विटर यूजर रवि कपूर ने कहा है कि अमिताभ बच्चन जैसा कोई नहीं हो सकता, इस गीत से भी यही नजर आ रहा है।
Haha! @SrBachchan‘s #NavratnaChampiSong for @EmamiNavratna is an absolute laugh riot! 😂
Sir, there’s no one like YOU! 😊👍 https://t.co/gnn4PhkwJi pic.twitter.com/1m7RfqbyI0
— Ravi Kapoor (@RaviKapoor) April 10, 2018
थैंक्स इमामी इस वीडियो को शेयर करने के लिए
एक ट्विटर यूजर पूजा ने इमामी को धन्यवाद कहा है कि उन्होंने अमिताभ बच्चन का यह वीडियो रिलीज किया।
Kudus to @emaminavratna for sharing This with Us This Summer! #NavratnaChampiSong https://t.co/wJWlEbLUH6 pic.twitter.com/7HWppN7ppl
— Pooja (@golgappa_girl) April 10, 2018
इन्हें भी देखें –