ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Nandita Das

हमेशा साड़ी में Cannes का हिस्सा बनी नंदिता दास ने कहा,”ये फिल्म का समारोह है, फैशन का नहीं”

कान्स फिल्म फेस्टिवल का ख्याल आते ही आपके जेहन में साल दर साल इस समारोह में पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स के लुक्स याद आते हैं, फिर चाहे ये किसी एक्ट्रेस का फ्रिली गाउन हो या फिर  सेलेब्स के पर्पल से लेकर ब्लू तक के लिप कलर्स हों। इस साल भी कान्स का नाम जब-जब लिया जा रहा है तो लोगों को ईशा गुप्ता के हाई स्लिट गाउन और ऐश्वर्या राय का सिल्वर हुडेड गाउन पहले याद आ रहा है। इसलिए ही शायद कान्स में दो बार जूरी बन चुकी एक्ट्रेस नंदिता दास ने अपने हालिया पोस्ट से सबको याद दिलाया है कि कान्स फिल्म समारोह सिनेमा के बारे में है, कपड़ों के बारे में नहीं। 

साभार- इंस्टाग्राम

नंदिता ने लिखा है, इस साल कान्स की कमी खल रही है। कई बार लोग भूलने लगते हैं कि यह त्योहार कपड़ों का नहीं फिल्मों का है! यह देखते हुए कि मैं आपको वे अद्भुत फिल्में नहीं दिखा सकती जो मैंने देखीं या जो बातचीत मैंने की थी या आपको उस समय में वापस नहीं ले जा सकती हूं जब मंटो का प्रीमियर वहां हुआ था।”

हमेशा साड़ी में कान्स पहुंची हैं नंदिता दास

साभार- इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस, निर्देशक नंदिता ने आगे लिखा है, “मैं कान्स में वर्षों के दौरान की कुछ तस्वीरें यहां शेयर कर रही हूं। मैं केवल साड़ियों में ही हूं, कांस में साड़ी पहनने वाली हस्तियों’ के बारे में काफी चर्चा होती रहती है। वैसे यह निश्चित रूप से मेरा पहनावा है। सिंपल, एलीगेंट और इंडियन। कम से कम इसे पहनना और फिर इससे बाहर निकलना आसान है!

कई बार कान्स गई हैं एक्ट्रेस

नंदिता ने आगे लिखा है, “प्रत्येक चित्र के पीछे एक दिलचस्प कहानी है लेकिन वो साझा करने के लिए बहुत लंबी है। इसलिए आप जो तस्वीरें देखते हैं, उनसे बेझिझक अपनी कहानी बनाएं। और अनुमान लगाइए कि वे किस वर्ष से हैं – 2005, 20013, 2016-2018!”

ADVERTISEMENT
साभार- इंस्टाग्राम

नंदिता ने अपने इस पोस्ट से ये जाहिर कर दिया है कि भले ही मीडिया के लोग सेलेब्स को कान्स में साड़ी में देखकर उत्साहित होते हैं, लेकिन वो उन लोगों में हैं जिन्होंने अभी तक जब भी कान्स अटेंड किया है तो साड़ी में ही किया है।

इस साल कान्स फिल्म समारोह में कान्स की क्ववीन ऐश्वर्या राय के अलावा ईशा गुप्ता, मानुषी छिल्लर, सारा अली खान समेत कई सेलेब्स ने डेब्यू किया है। इस साल मासूम मीनावाला समेत कई फेमस लोकप्रिय इंफ्लुएंसर भी समारोह में पहुंचे हैं।

22 May 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT