बॉलीवुड में सोनम कपूर, करीना कपूर, कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा और प्रियंका चोपड़ा जैसे कई एक्ट्रेसेस हैं, जिनके स्टाइल (Style) पर हर कोई फिदा है। ये जो भी पहन लेती हैं वहीं फैशन स्टेटमेंट बन जाता है। युवा लड़कियां उनसे प्रेरणा लेकर आउटफिट और स्टाइल कैरी करती हैं। मगर क्या आप जानते हैं छोटे पर्दे की कुछ एक्ट्रेसेस भी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जितनी ही स्टाइलिश (Stylish) और फैशनिस्टा (Fashionista) हैं। टीवी की दुनिया की हर एक्ट्रेस ऊपर से नीचे तक साड़ी और गहनों में ढकी हुई नज़र आती है। मगर असल ज़िंदगी में ये हसीनाएं काफी कूल और स्टाइलिश (Stylish) हैं। इनकी खूबसूरती, इनका स्टाइल किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर दे सकता है। हम यहां ऐसी ही कुछ टीवी एक्ट्रेसेस (TV Actresses) के स्टाइल (Style) पर चर्चा कर रहे हैं, जिनसे प्रेरणा लेकर आप भी दिख सकती हैं स्टाइलिश (Stylish)।
जेनिफर विंगेट
जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) हमेशा से अपने स्टाइल (Style) और ड्रेसिंग सेंस (Dressing Sense) को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। सीरियल ‘बेहद’ में उनका स्टाइल और आउटफिट्स काफी पॉपुलर हुए थे। माया का ऑफिस लुक हो या फिर कैज़ुअल लुक सब बेहद स्टाइलिश हुआ करते थे। असल ज़िंदगी में भी जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) काफी स्टाइलिश (Stylish) हैं। आपको कि ‘ईस्टर्न आई’ ने साल 2012 में जेनिफर विंगेट को वर्ल्डस सेक्सिएस्ट एशियन वीमेन की लिस्ट में 21वां स्थान दिया था।
एरिका फर्नांडिस
एकता कपूर के सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में प्रेरणा का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandis) का स्टाइल (Style) असल ज़िंदगी में देखने लायक है। उनके आउटफिट से लेकर मेकअप तक सब टू द पॉइंट रहता है। एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandis) के फोटोशूट भी काफी हटकर होते हैं। हाल ही में उनका एक फोटोशूट काफी पॉपुलर हुआ था, जिसमें उन्होंने अपने आउटफिट के साथ कुछ करने की कोशिश की।
अनीता हसनंदानी
टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Anita Hasnandani) अपने स्टाइलिश (Stylish) ब्लाउज और ड्रेसेस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। इन दिनों वे प्रेगनेंट हैं और प्रेगनेंसी में भी उन्होंने अपने स्टाइल (Style) के साथ कोई काॅम्प्रोमाईज़ नहीं किया। प्रेगनेंसी के दौरान भी अनीता ने एक से बढ़कर एक स्टाइलिश आउटफिट (Stylish outfit) पहने। प्रेगनेंसी से पहले भी अनीता हसनंदानी (Anita Hasnandani) के आउटफिट्स चर्चा में बने रहते थे।
हिना खान
ADVERTISEMENT
हिना खान (Hina Khan) एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने समय के साथ अपने आप को काफी इम्प्रोवाइज किया है। “ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की सीधी-सादी अक्षरा से “कसौटी ज़िंदगी की’ की कोमोलिका तक का उनका सफर लाजवाब रहा है। न सिर्फ कोमोलिका के अवतार में बल्कि असल ज़िंदगी में भी हिना खान (Hina Khan) का स्टाइल (Style) बस देखते ही बनता है। उनके बिकिनी लुक्स हों या फिर साड़ी लुक्स सब कुछ टू द पॉइंट रहता है। यहां तक कि ‘कांस फिल्म फेस्टिवल’ में भी हिना खान (Hina Khan) ने अपने स्टाइलिश आउटफिट (Stylish outfit) और लुक्स के बल पर काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
निया शर्मा
निया शर्मा (Nia Sharma) अपने असल अवतार में हमेशा कभी अपने आउटफिट को लेकर तो कभी लिपस्टिक और आई शैडो के शेड्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। सीरियल ‘जमाई राजा’ की ये एक्ट्रेस स्टाइल (Style) और फैशन (Fashion) के मामले में किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर दे सकती हैं। बता दैं कि टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) तीसरी सबसे सेक्सी एशियाई महिला का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं।
POPxo की सलाह: MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!