जल्द मां बनने वाली हैं तो नीति मोहन के मैटरनिटी फैशन से लें इंस्पीरेशन – Mom To Be can Take Inspiration from Neeti Mohan’s Maternity Looks
असिमेट्रिकल ड्रेस
नीति मोहन हाल ही में हाफ स्लीव क्लासिक कोलर ग्रास ग्रीन फ्लेयर्ड कॉम्फी ड्रेस में दिखाई दी थीं। यह ड्रेस लेबल फस पोट की है। उनके हाफ प्लैकेट ड्रेस पर सटल पैटर्न और असिमेट्रिकल कट बोर्डर बना हुआ था। उन्होंन अपनी ड्रेस को न्यूट्रल टोन टाई-अफ हील्स के साथ पेयर किया था और उन्होंने गोल्ड – टोन्ड नेकपीस और अंगूठियों के साथ अपने लुक को एक्सेसरीज किया था। नीति ने अपने साइड पार्टेड कर्ली बालों को खुला छोड़ा था और उन्होंने अपने मेकअप को फिल्ड ब्रो, सटल ब्लैक कोह्ल, ग्रीन आई शैडो, मस्कारा, सॉफ्ट ब्लश और पिंक लिपस्टिक के साथ कंप्लीट किया था।
ऑफ शोल्डर ड्रेस
नीति मोहन इस खूबसूरत ऑफ शोल्डर प्लेन रेड मिनी ड्रेस में बहुत ही अच्छी लग रही है। यह ड्रेस मॉमसून लेबल की है। उनकी मिनी ड्रेस पर ओवरलैप डिटेलिंग है और उन्होंने अपने लुक को व्हाइट स्नीकर के साथ कंप्लीट किया है। इसके साथ उन्होंने ब्लैक स्टड इयररिंग, चेन नेक पीस, रिंग और ब्रेसलेट पहना हुआ है। नीति ने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ है। वहीं उन्होंने अपने मेकअप को प्वॉइंटेड ब्रो, मस्कारा और पिंक लिपस्टिक के साथ कंप्लीट किया।
सीक्विन ड्रेस और ओवरकोट
नीति मोहन प्लंजिंग नेकलाइन रेड सीक्विन मिनी ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। अपनी इस ड्रेस को उन्होंने फुल स्लीव फ्रंट कट ऑफ व्हाइट ओवरकोट के साथ कंप्लीट किया है। नीति का यह कोट लेबर पेरो का है और इस पर मल्टी-ह्यूड फ्लोरल प्रिंट्स बने हुए हैं। उन्होंने अपनी ड्रेस और कोट को न्यूड हील्स के साथ कंप्लीट किया। वहीं इसके साथ एक्सेसरीज के तौर पर उन्होंने लंबे इयररिंग, पेंडेंट नेक पीस, और रिंग्स पहनी। नीति ने अपने बालों को खुला छोड़ा। वहीं मेकअप की बात करें तो उन्होंने फील्ड ब्रो, कोह्ल आई, मस्कारा, डार्क आईशैडो, हाइलाइटेड चीकबोन्स और पिंक लिप टिंट के साथ अपने लुक को पूरा किया।