मीरा राजपूत इन दिनों शाहिद कपूर और बच्चों के साथ यूरोप टूर कर रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार मीरा और शाहिद एक महीने के वेकेशन पर निकले हैं और ये ट्रिप मीरा ने ही प्लान की है।
मीरा अपने इस ट्रिप से लोकेशन और वेकेशन, तरह-तरह के व्यंजन और अपने मूड की झलक देती रहती हैं। लेकिन मीरा की इन तस्वीरों में जो बात हमारा ध्यान खींच रही हैं वो है उनका ट्रैवल लुक जिसमें ब्राइट कलर्स से लेकर हर तरह के लुक शामिल हैं।
ब्राइट कलर शर्ट
मीरा का ये ब्राइट यलो शर्ट हर तरह के डेस्टिनेशन के लिए परफेक्ट है। मीरा ने इस शर्ट के साथ व्हाइट शॉर्ट स्कर्ट पहनी है। अपने लुक को स्टाइलिश टच देने के लिए मीरा ने शर्ट के अंदर ब्लैक ब्रालेट स्टाइल किया है और शर्ट में नॉट लगाया है। इस लुक को हॉलीडे फील देते हुए उन्होंने यलो टिंटेड हैट और सिल्वर फ्लैट स्लिप ऑन स्टाइल किया है।
यलो गाउन
मीरा ने लेक व्यू लेते हुए अपनी जो तस्वीर शेयर की है उसमें उन्होंने प्लीटेड यलो बैकलेस गाउन पहना है और उनका ये आउटफिट काफी स्टनिंग है। इस तरह के आउटफिट में वेकेशन पिक्स की खूबसूरती और बढ़ जाती है।
कैजुअल एंड कंफर्टेबल
मीरा ने रिवर साइड का मजा लेने के लिए पहना था व्हाइट पैरलेल ट्राउजर के साथ पर्पल पिंक टीशर्ट। इसके साथ उन्होंने व्हाइट फ्रेम वाले सनग्लासेस भी पहने थे। मीरा का ये लुक वेकेशन के लिए परफेक्ट लुक है।