अभी पिछले महीने अपने मेकअप ड्रेसर की सफाई के दौरान, मुझे एहसास हुआ कि मुझे बहुत सारी लिपस्टिक ऐसी है जो फेंकनी है। उनमें से ज्यादातर की लिपस्टिक एक्सपायरी डेट खत्म हो चुकी थी, जिनमें से कुछ लिपस्टिक शेड्स लेने के बाद मुझे पसंद आईं और बाकी लिपस्टिक शेड्स मौजूदा ट्रेंड में नहीं थे। लेकिन इसे फेंकने के बाद ये मलाल हुआ कि जो लिपस्टिक खरीदी थी वो इतनी महंगी थी और मेरी वैनिटी में कितने समय तक ये सारी लिपस्टिक पड़ी थीं – मैं बस सोच रही थी कि मैंने उनका उपयोग क्यों नहीं किया। इनमें से कुछ लिपस्टिक तो मेरे मिनी बैग में फिट नहीं हुईं, कुछ लिपस्टिक शेड्स मुझे पसंद नहीं आए, कुछ स्टाइल मुझे सूट नहीं करते। उसके बाद मैंने अच्छे और सस्ते मेकअप प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करने की ठानी। लिपस्टिक कलर नेम्स
अब जब मैंने यह शपथ ले ली है, तो निश्चित रूप से मेरा वॉलेट खुश था। तब तक मुझे पिछले हफ्ते ही पता चला कि POPxo मेकअप कलेक्शन लॉन्च हुआ है और मुझे लगा कि उन्हें ठीक-ठीक पता चल गया होगा कि मैं क्या सोच रही थी। परफेक्ट समॉल पैकेजिंग, इतने सारे डिफरेंट लिपकलर शेड्स और साथ ही किफायती, ये सारी खूबियां मुझे एक ही प्रोडक्ट में मिल गईं। अगर आप भी इस तरह की लिपस्टिक्स की तलाश में हैं तो समझिए कि अब वो पूरी हो गई है। यहां हम आपको एक ऐसी लिप किट के बारे में बता रहे हैं जिसे आप अपने और अपनी BFF या कि बेस्ट फ्रेंड को भी गिफ्ट कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं POPxo मिनी लिप किट के बारे में –
यह क्या है What It Is ?
इस क्यूट से दिखने वाले मिनी किट पैक में आप जो लिपस्टिक शेड्स चाहते हैं वो आपको मिलेंगे। 3 अलग-अलग लिप किट में 3 लिपस्टिक कलर के शेड्स हैं। इसकी खूबी ये है कि ये क्रिमी मैट अपने डिफरेंट कलर शेड्स के साथ आते हैं। तो हमें इसमें ‘नो ड्रामा’ के साथ एक न्यूड लिपस्टिक सेट, ‘प्रिटी मेस’ के साथ एक पिंक लिपस्टिक सेट, और ‘पावर ट्रिप’ के साथ एक बोल्ड लिपस्टिक कलर का सेट मिलता है।
हमें यह क्यों पसंद आया?
देखिए वैसे तो POPxo मेकअप कलेक्शन में नेल किट, आईज मेकअप किट भी है लेकिन यकीन मानिए आपको मिनी लिप किट बेहद पसंद आयेगी। क्योंकि ये मिनी लिप किट कई डिफरेंट कलर्स में उपलब्ध हैं और आप तैयार होने में अपना समय बचा सकते हैं। अगर पिंक कलर आपके आउटफिट से मैच नहीं कर रहा है तो आप इनमें से ही दूसरे लिपस्टिक शेड का इस्तेमाल कर सकती हैं। हमें इस मिनी लिपस्टिक फॉर्मूला के बारे में व्यक्तिगत रूप से जो पसंद है वह इसमें विटामिन ई का अर्क है। ये आपके होठों को अधिक नमीयुक्त रखता है और आपके होंठ अजीब नहीं लगते। सिर्फ एक ही स्ट्रोक में आपको अपने लिप्स अच्छे दिखने लगेंगे। हमें आश्चर्य है कि यह केवल 349 रूपये में ऐसा कैसे हो सकता है? वैसे आप इसे ट्रेवल के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं और यह आपके छोटे से वैनिटी केस में बहुत ही आसानी से फिट हो जायेगी।
रेटिंग
रंग: 9/10
पैकिंग: 9/10
फॉर्मूला: 9/10
ऐसा दिखता है POPxo का मिनी लिप किट –
ऊपर से नीचे तक के शेड्स: Love Bug, XOXO, Cutie
ऊपर से नीचे तक के शेड्स: Level Up, Fighter, Attention
ऊपर से नीचे तक के शेड्स: Bliss, Hype, Comfort Zone
जल्दी करें और इसे जितनी जल्दी हो सके अपने BFF को भेजें क्योंकि वह निश्चित रूप से इसे पसंद करेगी!
(फोटो साभार – रिमिशा शेख)
ये भी पढ़ें –
#POPxoReviews: ड्रामाक्वीन लुक के लिए इस आईशैडो पैलेट के साथ पाएं ग्लैमरस स्मोकी आईज
अगर आपको भी न्यूड शेड्स हैं पसंद तो ये मिनी नेल किट है आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन
इस लिपस्टिक कलेक्शन में मिलेगा आपको अपनी हर दोस्त के लिए परफेक्ट शेड, दाम भी है किफायती
कम दाम में बेस्ट Eyeshadow Palette खरीदने का बना रही हैं प्लान तो इसे जरूर करें ट्राई
शॉपिंग के लिए हो जाइए तैयार! POPxo मेकअप कलेक्शन हुआ लॉन्च, कीमत केवल 249 रुपये से शुरू