मसाबा का रानी पिंक साड़ी लुक है सुपर से भी ऊपर, किटी पार्टी से लेकर वेडिंग सीजन तक कर सकते हैं स्टाइल
नीना गुप्ता की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने इंटरनैशनल बार्बीकोर ट्रेंड में देसी तड़का लगा दिया है और उनका रानी पिंक लुक देखने लायक है। मसाबा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और साथ ही अपने इस लुक को बार्बीकोर ट्रेंड के तर्ज पर रानीकोर नाम दिया है।
मसाबा का सिग्नेचर प्रिंट है गायब
फैशव लवर्स और मसाबा गुप्ता के फैन्स ये जानते हैं कि डिजाइनर के कैरिबियन इंस्पायर्ड प्रिंट्स उनका सिग्नेचर स्टाइल है और नेचर से लिए ये प्रिंट्स काफी यूनीक हैं।

लेकिन मसाबा के लेटेस्ट लुक में पहनी चंंदेरी कॉटन साड़ी पूरी तरह से प्लेन है और सिर्फ इसके पल्लू पर इंग्लिश कैपिटल लेटर में लिखा गया है व्हेयर इज द मसाबा प्रिंट? मसाबा ने इस साड़ी को विंटर सीजन फ्रेंडली वॉर्म स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथ मैच किया है।
कॉटन साड़ी के साथ कूल फैक्टर

मसाबा की इस साड़ी की खासियत ये है कि इसे ट्रेडिशनल अंदाज में आप वेडिंग सीजन में अलग अलग वेडिंग फंक्शन के लिए यूज कर सकती हैं। लेकिन अगर आप इस तरह की साड़ी को कूल अंदाज में दोस्तों के साथ गेटटुगेदर, किटी पार्टी या किसी भी कैजुअल ओकेजन पर पहनना चाहती हैं तो मसाबा की तरह इसके साथ पिंक सनग्लासेस और पिंक लिप कलर ट्राई करें।