ADVERTISEMENT
home / फैशन
bollywood actress skirt sets

मलाइका, अनन्या की तरह वॉर्डरोब में ऐड करें स्कर्ट सेट, कैजुअल लुक को बना देता है स्टाइलिश

अनन्या पांडे के स्टाइल फाइल में एक से बढ़कर एक को-ऑर्ड सेट हैं और इनमें स्कर्ट सेट की भी कोई कमी नहीं है। मलाइका अरोड़ा ने भी हाल ही में स्कर्ट सेट स्टाइल करके ये तो साफ कर दिया है कि इंस्टैंट स्टाइलिश दिखने के लिए मोनोटोन या प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट हमेशा एक परफेक्ट चॉइस है। अनन्या, मलाइका के अलावा कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्होंने अलग-अलग मौके पर स्कर्ट सेट स्टाइल किया है।

अगर आपको भी स्कर्ट पहनना पसंद है तो अनन्या और मलाइका के लेटेस्ट लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

अनन्या का लाइम ग्रीन स्कर्ट सेट

ananya panday skirt set
साभार- इंस्टाग्राम

अनन्या ने अपनी फिल्म लाइगर के प्रमोशन के लिए कुछ दिनों पहले लाइम ग्रीन कलर का कॉ-ऑर्ड स्कर्ट सेट पहना था। एक्ट्रेस का ये आउटफिट निटेड फैब्रिक से बना है और कैजुअल दिनों के लिए या लंच डेट के लिए परफेक्ट है।

मलाइका का पिंक स्कर्ट सेट

malaika Arora in skirt set
साभार- इंस्टाग्राम

मलाइका ने हाई वेस्ट मिनी स्कर्ट के साथ ओवरसाइज व्हाइट कॉलर वाला फुल स्लीव क्रॉप टॉप स्टाइल किया था जिसमें बड़े बटन लगे हैं। एक्ट्रेस का ये क्लासिक को-ऑर्ड सेट दोस्तों के साथ घूमने के लिए तो अच्छा है ही, इसे ऑफिस जैसी जगह पर भी पहना जा सकता है। ये स्कर्ट सेट डिजाइनर एलिस मेक्कॉल के कलेक्शन से लिया गया है।

ADVERTISEMENT

कैटरीना का स्कर्ट सेट

katrina kaif in skirt
साभार- इंस्टाग्राम

अपनी फिल्म सूर्यवंशी को प्रमोट करते हुए कैटरीना ने टाई एंड डाई ब्लू के शेड्स वाले लॉन्ग स्कर्ट के साथ एखनिक टच वाला टॉप स्टाइल किया था। एक्ट्रेस का ये लुक दिन के फंक्शन से लेकर फैमिली गेट टुगेदर तक के लिए अच्छा ऑप्शन है।

19 Aug 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT