पिछले दिनों रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन के बाद जहां महिलाओं के पीरियड्स के बारे में खुलकर चर्चा होने लगी है, वहीं छात्राओं और महिलाओं को सस्ते पैड उपलब्ध कराने के रूप में भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि फिल्म पैडमैन से प्रभावित होकर महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य में ‘अस्मिता योजना’ के तहत छात्राओं और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सस्ते सैनिटरी पैड उपलब्ध कराने की घोषणा की है। इस योजना के तहत जिला परिषद स्कूलों की छात्राओं को सैनिटरी पैड पांच रुपये प्रति पैकेट जबकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को यह 24 और 29 रुपये प्रति पैकेट की दर से उपलब्ध कराए जाएंगे।
महिला दिवस पर होगी अस्मिता योजना की शुरूआत
इन सस्ते पैड को उपलब्ध कराने के लिए सरकार ‘अस्मिता योजना’ की एक डिजिटल ऐप भी तैयार करवा रही है, ताकि छात्राएं जरूरत पड़ने पर अपना नाम रजिस्टर्ड करवाकर पैड मंगवा सकें। महिलाओं के लिए फायदेमंद यह योजना अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च से लागू की जाएगी। इस योजना के तहत जिला परिषद स्कूलों की छात्राओं को सैनिटरी पैड का पैकेट सिर्फ पांच रुपये में मिलेगा। ‘अस्मिता योजना’ को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और एक्टर अक्षय कुमार लांच करेंगे।
पीरियड्स के दौरान साफ- सफाई पर बनी है फिल्म पैडमैन
हाल ही में रिलीज हुई अक्षय की फिल्म ‘पैडमैन’ ग्रामीण इलाके की महिलाओं में पीरियड्स के दौरान साफ-सफाई और पैड के इस्तेमाल पर आधारित है। हालांकि ‘अस्मिता योजना’ की घोषणा पिछले साल महिला, बाल व ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने की थी। महाराष्ट्र में 11 से 19 साल उम्र तक की लड़कियां और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं पीरियड्स के दौरान साफ सफाई को लेकर जागरूक नहीं हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सिर्फ 17 प्रतिशत महिलाएं सैनिटरी पैड का इस्तेमाल करती हैं। यहां देखें पैडमैन का ट्रेलर –
इन्हें भी देखें –