मोनोक्रोम एक ट्रेंड नहीं है बल्कि यह जीने का एक तरीका है। सेलिब्रिटी के स्पेक्टेटर्स होने के नाते और पब्लिक फैशन को देखते हुए हमें मानना पड़ेगा कि ब्लैक और व्हाइट का जादू कभी ट्रेंड से आउट नहीं होने वाला है। इस कॉम्बो ने हमेशा साबित किया है कि ये अपने साथ ग्लैमर लेकर आता है और इसके लिए हम आपके सामने कृति सेनन के कुछ बहुत ही इंस्पायरिंग लुक्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप भी इसी तरह के मोनोक्रोम लुक क्रिएट कर सकते हैं। इन कूल लुक्स में जंपसूट से लेकर स्कर्ट तक सब शामिल है तो चलिए आपको डिटेल में इन लुक्स के बारे में बताते हैं।
यह कृति सेनन के wow आउटफिट क्लब का नया आउटफिट है। साफिया वन-शोल्डर जंपसूट में आइवरी स्लीव्स और बैक में कैप अटैच है, जो फ्लोर पर ट्रेल की तरह सैटल डाउन हो जाती है और इसमें स्लिट डिटेल्स हैं। बच्चन पांडे एक्ट्रेस के लुक को सुक्रति ग्रोवर ने स्टाइल किया था। कृति ने अपने लुक को पोइंटिड टो पंप्स और स्पार्कली स्टड सर्कुलर इयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया था।
यह मानसून एप्ट लवबर्ड्स स्टूडियो सेट चेसबॉर्ड प्रिंटिंड फुल-स्लीव टॉप और हाई-वेस्ट ट्राउजर का सेट है। अपने इस को-ओर्डिनेटिड एंसेंबल को कृति ने टोट बैग, गोल्ड इयररिंग्स और पाएयो ब्लैक स्ट्रैपी स्टिलेटोज के साथ कंप्लीट किया था।
कृति के इस तीसरे मोनोक्रोमिक लुक को उन्होंने फ्लिटेटियस डीप नेकलाइन विद डबल नूडल स्ट्रैप के साथ कैरी किया था। इसे उन्होंने ब्लैक ट्राउजर के साथ कैरी किया था, जिसमें बिल्ड-इन बेल्ट और वाइड-लेग एस्थेटिक थे। अपने लुक को उन्होंने स्टिलेटोज, स्टेटमेंट रिंग और हूप इयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया था।
क्रॉप टॉप के बारे में कुछ तो बात होती है, जो इसे तुरंत ही एंडलेसली वियरएबल लिस्ट का हिस्सा बना देती है। जैसा कि आप कृति के इस लुक में देख सकते हैं कि उन्होंने ओवल शेप डीप नेकलाइन क्रॉप टॉप को ब्लैक ब्रा के साथ मैच किया है और इसे पेंसिल फिट स्कर्ट के साथ कैरी किया है। मिमी एक्ट्रेस ने अपने आउटफिट ऑफ द डे को फिला स्नीकर और ब्लैक मास्क के साथ कैरी किया था।
अगर आपको पोल्काडोट्स ट्राई करने का मन हो तो आप इस लुक को ट्राई कर सकते हैं। एक्ट्रेस ने नैस्टी गल व्हाइट स्ट्रैपलेस जंपसूट जिसमें स्वीटहार्ट नेकलाइन है और वॉल्यूमनाइजिंग बलून स्लीव है और साइड नोटिड डिटेल हैं।