कलर्स टीवी पर आने वाला सीरियल “नागिन 3” दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। दर्शकों के बीच लोकप्रियता के चलते यह सुपर नेचुरल शो अपने हर सीज़न में टीआरपी चार्ट के टॉप 10 में रहता है। इस सीरियल की सबसे फेमस नागिन रही हैं मौनी रॉय। मौनी ने “नागिन” और “नागिन 2” में अपने दमदार अभिनय और खूबसूरती से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था। अब कुछ ऐसा ही करने की कोशिश कर रही हैं एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना। इस बार “नागिन 3” में नागिन का रोल 1 नहीं 3 एक्ट्रेसेस निभा रही हैं। इन्हीं में से एक करिश्मा तन्ना भी हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि करिश्मा तन्ना नागिन बनकर सिर्फ मौनी का रोल ही नही निभा रहीं बल्कि मौनी की तरह कपड़े भी पहनने लगी हैं।
पहनी सेम टू सेम ड्रेस
अब इसे इत्तेफ़ाक़ कहें या फिर फैशन डिजाइनर की गलती कि उन्होंने मौनी रॉय और करिश्मा तन्ना के लिए एक जैसी ड्रेस डिजाइन कर दी। दोनों की ड्रेसेस में सिर्फ कलर का अंतर है। जहां मौनी ने ऑरेंज कलर की लहंगा चोली पहनी थी वहीं करिश्मा तन्ना की लहंगा चोली मरून कलर की है। दोनों के ब्लाउज की एम्ब्रायडरी और डिजाइन भी एकदम एक जैसे हैं। लगता है इस ड्रेस की तरह दोनों की फैशन डिजाइनर भी सेम टू सेम ही हैं।
करिश्मा तन्ना भी आज़मा चुकी हैं बॉलीवुड में किस्मत
मौनी रॉय की तरह ही करिश्मा तन्ना भी बॉलीवुड में अपनी किस्मत आज़मा चुकी हैं। करिश्मा की हिट फिल्मों में फिल्म “ग्रैंड मस्ती” शामिल है। हाल ही में करिश्मा फिल्म “संजू” के एक गाने में भी नज़र आयी थीं। फ़िलहाल करिश्मा तन्ना स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल “क़यामत की रात” में विवेक दहिया के साथ नजर आ रही हैं।
एक्ट्रेस रौशनी चोपड़ा ने डिजाइन की ड्रेस
मौनी रॉय और करिश्मा तन्ना के लिए एक जैसी ड्रेस डिजाइन की हैं टीवी एक्ट्रेस से फैशन डिजाइनर बनीं रौशनी चोपड़ा ने। रौशनी ने ज़ी टीवी पर आने वाले एकता कपूर के फेमस सीरियल “कसम से” से छोटे पर्दे पर कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कई सीरियल्स में काम भी किया लेकिन “कसम से” जैसी सफलता उन्हें कहीं नहीं मिल सकी। साल 2006 में रौशनी चोपड़ा ने शादी कर ली और अब वो बतौर फैशन डिजाइनर अपने करियर को आगे बढ़ा रहीं हैं। आपको बता दें कि रौशनी यश चोपड़ा की फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं।
आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप से कीजिए अपने पसंदीदा समान की शॉपिंग और वो भी 30% की छूट के साथ। यह ऑफर सिर्फ 30 जुलाई तक ही मान्य है। POPXO SHOP पर जाएं और POPXO30 कोड के साथ पाएं आकर्षक छूट।
इमेज सोर्सः Instagram
ये भी पढ़ें
राजकुमारी जैस्मिन के ड्रीम लुक में नज़र आईं अक्षय कुमार की रील लाइफ पत्नी मौनी रॉय
‘गर्ल इन द सिटी’ मिथिला पालकर असल ज़िन्दगी में भी हैं काफी स्टाइलिश
सेलिब्रिटीज़ के बीच बढ़ रहा ‘नो मेकअप सेल्फी’ का क्रेज़, बिना मेकअप दिखती हैं कुछ ऐसी