ADVERTISEMENT
home / DIY फैशन
जानें अपना बॉडी टाइप और उसे ड्रेस करने के तरीके  – How to Know your Body Type in Hindi

जानें अपना बॉडी टाइप और उसे ड्रेस करने के तरीके – How to Know your Body Type in Hindi

हम सभी एक fabulous वार्डरॉब चाहते हैं और उसके लिए एक से एक नई ड्रेस, एक्सेसरीज़ etc खरीदते हैं। फिर भी कहीं जाने के लिए जब आप तैयार होती हैं तो कभी कभी वो satisfaction या मज़ा नहीं आता। इसकी एक वजह आपका अपने बॉडी शेप के हिसाब से कपड़े नहीं पहनना भी हो सकता है। हम सब अपने बॉडी शेप से अच्छी तरह वाकिफ नहीं होते जबकि यह अच्छा दिखने के लिए पहली शर्त है। अच्छा दिखने के लिए परफेक्ट फिगर होना ज़रूरी नहीं है बल्कि अपने बॉडी शेप को समझकर उसी के according कपड़े पहनना ज्यादा important है। इससे आपको पता चलेगा कि आपको बॉडी के कौन से फीचर्स हाईलाइट करने चाहिए और किस तरह के रंग, प्रिंट्स, कट etc आप पर जाचेंगें।

बॉडी टाइप के अनुसार पहनें कपड़ें – Dress for your Body Type in Hindi

body shapes

हर women किसी ना किसी बॉडी टाइप में आती है तो देखिये इनमें से आपका बॉडी टाइप कौन सा है और बनाइये अपनी वार्डरॉब उसके हिसाब से।

1. Rectangle या रूलर शेप फिगर – Dresses for Rectangle Body Shape in Hindi

anushka

ADVERTISEMENT

जैसा नाम से ही बताता है बॉडी rectangle या स्केल के शेप की होती है। इसे “straight” या “boyish” बॉडी टाइप के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि बॉडी में बस्ट, कमर और हिप्स की चौड़ाई लगभग same होती है।

कैसे पहचानें?

– छोटा बस्ट
– Flat और छोटे हिप्स
– कमर में curves नहीं होते क्योंकि इसकी चौड़ाई (width) बस्ट और हिप्स के बराबर ही होती है।

क्या पहनें?

ADVERTISEMENT

इस बॉडी टाइप में curves नहीं होते हैं इसलिए ऐसे कपड़े जो बॉडी में curves add करें इसके लिए परफेक्ट है। ऐसे टॉप, कुर्ते और ड्रेस चुनें-

– जिसकी नेकलाइन या ऊपर के हिस्से पर ruffles, फ्रिल्स,bow, हैवी वर्क etc हो।
– डीप और चौड़े (wide) नेक हो और नीचे चौड़ा बॉर्डर हो।
– कमर पर बेल्ट हो, कमर पर फिटेड हो और वहां से gathers, pleats, फ्रिल, घेर etc निकले यानि कमर के ऊपर या नीचे loose हो।
– छोटे कार्डिगन्स /shrug और Tailored curvy जैकेट्स यानि ऐसे जैकेट्स जिनमें फेमिनिन कट हो curves add करने का बेहतरीन तरीका है।
– हर जीन्स इस बॉडी टाइप पर फबती है। स्किनी जीन्स या jeggings आपके लेग्स को हाईलाइट करने के लिए बढ़िया है। हर रंग की जीन्स पहन सकती हैं।
– जिस जीन्स में ब्लीचड या फैडेड वाश हिप्स या thigh पर हो, हिप्स पर पॉकेट हो, वो भी curves होने का भ्रम पैदा करती है।
– Flowy कपड़े की स्कर्ट सही चुनाव होगा। घेरवाली स्कर्ट्स या palazzo भी बॉडी में curve का भ्रम देते हैं।
– लेनिन के trouser, प्लीटेड trouser इस बॉडी टाइप के लिए परफेक्ट हैं।

इनसे बचें !

– एकदम ढीले कपड़ें बिल्कुल ना पहनें क्योंकि वो बॉडी पर झूलते हुए लगेंगे।
– ऊपर से नीचे तक एकदम टाइट कपड़े ना पहनें क्योंकि वो straight बॉडी को शो करेंगे, जो आप नहीं चाहेंगी।

ADVERTISEMENT

2. Pear शेप फिगर – Dresses for Pear Shaped Body in Hindi

malaika

ये “triangle” के नाम से भी जाना जाता है। नाम के अनुसार इस बॉडी टाइप में बॉटम हैवी होता है।

कैसे पहचाने?

– छोटा बस्ट (बस्ट हिप्स से छोटा होता है)
– छोटे (narrow) कंधे
– पतली और छोटी कमर
– हैवी हिप्स और thighs (हिप्स कंधो और बस्ट से wide होते है)

ADVERTISEMENT

क्या पहनें?

इस बॉडी टाइप में कमर और उसके ऊपर का हिस्सा बेस्ट feature होते हैं और बॉटम हिस्सा हैवी होता है। तो ऐसे कपड़ो का चुनाव करे जो ऊपर के हिस्से को हाईलाइट करें और नीचे के हिस्से को छुपाएं।

– ब्राइट, हल्के हर तरह के रंग और सुन्दर patterns, प्रिंट्स और texture के टॉप, कुर्ते बढ़िया लगेंगें। लेकिन हमेशा ध्यान रखें कि नीचे का रंग ऊपर के रंग से हमेशा डार्क हो।
– स्पेगेटी, स्ट्रैपी, halter, स्ट्रैप्लेस और हाई नेक गले (जैसे नेहरू collar etc) के टॉप, कुर्ते , कोट, जैकेट्स बढ़िया ऑप्शन हैं।
– टॉप या ब्लाउज कमर तक की लम्बाई के हो ताकि वो हैवी हिप्स पर से ध्यान हटा कर पतली कमर पर ले जाए। वैसे टॉप, कुर्तो या जैकेट्स के लिए 3/4th लम्बाई बेस्ट है।
– कुर्ते, टॉप और ड्रेस में A-लाइन और अनारकली pattern लाजवाब लगेंगें खासकर long अनारकली कुर्ते हील्स के साथ लाजवाब लगेंगे।
– Flowy कपड़े की A-लाइन स्कर्ट बेस्ट चॉइस होगी।
– बॉटम में- सलवार, पटियाला, प्लेन trouser बढ़िया ऑप्शन है।
– डार्क रंग के कपड़े जैसे ब्लैक, ब्राउन, डार्क ब्लू etc।
– हील्स बॉटम को कम हैवी दिखाने के साथ ही लम्बाई भी देगी।

इनसे बचे !

ADVERTISEMENT

– टाइट और फिटेड बॉटम जैसे चूड़ीदार, लेग्गिंग्स etc।
– शार्ट स्कर्ट।
– हिप्स पर पॉकेट या ब्लीचड और फेडेड लुक वाली जीन्स।
– हिप्स पर खत्म होने वाले टॉप, कुर्ते और जैकेट्स।

3. इनवर्टेड ट्रायंगल शेप फिगर – Dresses for Inverted Triangle in Hindi

kareena

सभी बॉडी शेप में ये सबसे एथलेटिक फिगर है। इस बॉडी टाइप में कंधे चौड़े व बस्ट और कमर थोड़े हैवी होते हैं। टॉप बॉटम के मुकाबले बड़ा होता है। इसे apple बॉडी शेप भी कहा जा सकता है।

कैसे पहचानें?

ADVERTISEMENT

– हैवी बस्ट
– चौड़े कंधे और पीठ
– चौड़ी कमर (क्योंकि इस पर वज़न पहले बढ़ता है)
– Narrow हिप्स

क्या पहनें?

लेग्स इस बॉडी टाइप का बेस्ट asset है तो ऐसे कपड़े चुनें जो लेग्स और arms को हाईलाइट करें, कंधो को सॉफ्टर लुक दें और कमर को छुपाएं।
– ऐसे कपड़े चुनें जो चिपके नहीं, कड़क (stiff) नहीं हो बल्कि flowy हो जैसे सिल्क, सॉफ्ट कॉटन etc।
– बॉटम के मुकाबले ऊपर डार्क रंग पहने ताकि वो proportionate लगे। कमर के एरिया पर बड़े प्रिंट्स या patterns ना पहनें। इस बॉडी टाइप के लिए मोनोक्रोमेटिक ड्रेस बहुत ही लाजवाब ऑप्शन है।
– टॉप या जैकेट की लम्बाई कमर से नीचे होनी चाहिए।
– V-नेक, wrap स्टाइल, स्कूप नेक, मोटे स्ट्रैप वाले, एम्पायर लाइन, A-लाइन टॉप या कुर्ते बढ़िया ऑप्शन है। कुर्ते के साथ चूड़ीदार ही आप पर जंचेगा।
– शर्ट और जैकेट के बटन खोल के पहनें, ये आपके टॉप को लम्बा और पतला दिखाएंगे।
– सिंपल plain A-लाइन शिफॉन स्कर्ट्स flowy होने के साथ ही tummy एरिया को छुपाएगी और आपके ग्रेट लेग्स को show-off करेगी। आप रंगो और प्रिंट्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। स्लिट वाली स्कर्ट या लांग गाउन आप पर बहुत अच्छे लगेंगें।
– बूट-कट या फ्लेयरड जीन्स आपके लिए बेस्ट हैं क्योंकि वो हैवी टॉप को बैलेंस कर देगी। बैक पॉकेट या बैक डिटेलिंग वाली जीन्स आप हर रंग और प्रिंट में पहन सकती हैं।
– हील्स पहन के अपने शानदार लेग्स को शो ऑफ करे।

इनसे बचें !

ADVERTISEMENT

– हाई नेक या हैवी डिज़ाइन वाले गले।
– पफ या loose स्लीव्स।
– सलवार और पटिआला आपके शानदार लेग्स को छुपा देंगे।
– स्किनी जीन्स आपके टॉप को और हैवी दिखाएगी।
– डबल ब्रैस्ट या बड़े लैपल वाले जैकेट।
– शर्ट को टक-इन ना करें।

4. होरगलास शेप फिगर – Dresses for Hourglass Figure in Hindi

shilpa

बड़ी-बड़ी पेंटिंग्स और आर्टफॉर्म में औरत के इसी बॉडी शेप का ज़िक्र होता है। छोटी कमर और curvy बस्ट और हिप्स इसकी पहचान है और 36-24-36 एक परफेक्ट hourglass फिगर है। अब तो आप समझ ही गई होगी।

कैसे पहचानें?

ADVERTISEMENT

– बस्ट और हिप्स लगभग एक ही साइज के होते हैं।
– Curvy बस्ट
– छोटी कमर (कमर बस्ट से 9 इंच या उससे ज़्यादा छोटी होती है)
– Curvy हिप्स
– Shaped लेग्स
* इस बॉडी टाइप में छोटी कमर व सेक्सी curvy बस्ट और हिप्स होते हैं।

क्या पहनें?

लाजवाब curvy बॉडी शेप को दिखाने लिए ऐसे कपड़े पहनें जो छोटी कमर और सेक्सी curves को show-off करें।
– सॉफ्ट, Flowy फैब्रिक चुनें जो बॉडी पर अच्छे से बैठे।
– V- नेक, wrap स्टाइल, एम्पायर लाइन और अनारकली टॉप व् कुर्ते बस्ट को accentuate करेंगे। स्ट्रैप्लेस या off-शोल्डर नेकलाइन भी आप पर जंचेगी।
– बेल्ट वाले टॉप और जैकेट्स कमर पर ध्यान आकर्षित करेंगे तो तो बेल्ट या फिटेड waist वाले टॉप, ड्रेस, कुर्ते, जैकेट या कोट बेहद शानदार ऑप्शन है।
– सिंपल फिटेड जैकेट्स या ब्लेज़र्स आपके फिगर को और निखारेंगे।
– A-लाइन स्कर्ट जो कमर पर फिटेड हो और उसमें घेर ना हो बढ़िया लगेगी। पेंसिल स्कर्ट तो आपके लिए ही बनी हैं लेकिन अगर आप हाइट में शार्ट हैं तो 3/4 length की स्लिट वाली पेंसिल स्कर्ट आपके लेग्स को भी लम्बा दिखाएगी।
– फिटेड ड्रेस (बस्ट और हिप्स पर सही फिटिंग) आपके लिए ideal हैं।
– साड़ी और मरमेड लेहंगा आपके फिगर को चार-चाँद लगा देंगे।

इनसे बचें !

ADVERTISEMENT

– हैवी और कड़क फैब्रिक।
– हाई नेक, फ्रिल और हैवी वर्क वाले नेक बस्ट को बड़ा दिखाएंगे।
– डबल ब्रैस्ट जैकेट।
– Loose या गलत फिटिंग के कपड़े आपको मोटा और बेडौल दिखाएंगे।

लेडीज़ ये हैं बेसिक बॉडी शेप गाइड लेकिन ऐसा भी हो सकता है की आप किसी दो का mixture हो। घबराने और कंफ्यूज होने की कोई बात ही नहीं है क्योंकि आपको इसे पढ़के ये तो पता चल ही गया है की कौनसा बॉडी शेप आपसे सबसे ज़्यादा मिलता जुलता है। तो बस उसके टिप्स अपनाइये और उसके अलावा भी आप कोई फीचर हाईलाइट या छुपाना चाहती हैं तो आपको सारे जवाब इसी गाइड में मिल जाएंगे। अब अपनी वार्डरॉब और अपने आप को दे एकदम नया लुक 🙂

Images: Viral Bhayani

05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT