जो लोग टीवी पर खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस, दोनों देखना पसंद करते हैं और वो ये भी जानते हैं कि इन दोनों शो में से किसी भी एक रिएलिटी शो में आने के बाद कंटेस्टेंट को दूसरे शो में भी देखा जा सकता है। हिना खान, रुबीना दिलैक, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम ऐसे कुछ नाम हैं जो पहले बिग बॉस करने के बाद खतरों के खिलाड़ी का भी हिस्सा बन चुके हैं। इसी तरह कुछ ऐसे भी एक्टर्स हैं जो पहले खतरों के खिलाड़ी में आए और फिर बाद में बिग बॉस का भी हिस्सा बने जैसे अली गोनी।
अब ये मौका गुम है किसी के प्यार में फेम एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा को मिला है। बिग बॉस ने सेट पर अपनी आवाज में ऐश्वर्या का बिग बॉस के सीजन 17 के लिए ऑफर देते हुए कहा है कि वो उनका इस सीजन में स्वागत करना चाहेंगे। बिग बॉस ने ये भी कहा कि ऐश्वर्या आपका टैलेंट 150 कैमरों को देखना चाहिए। दरअसल ये कहने के पहले बिग बॉस ने ऐश्वर्या को अर्चना गौतम की मिमिक्री करने के लिए कहा था।
पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार ऐश्वर्या शर्मा ने कहा, “यह मेरे लिए एक सुखद आश्चर्य था जब बिग बॉस की आवाज ने मुझे बताया कि वे खुली बाहों और खुले दरवाजे के साथ मेरा स्वागत करेंगे। ऐसा हर दिन नहीं होता है कि किसी को ऐसा कुछ सुनने को मिले और ऐसा ही हुआ।” केप टाउन में खतरों के खिलाड़ी का सेट पर ऐसा होना, यह मेरे लिए पूरी तरह से आश्चर्य की बात थी”।
ऐश्वर्या शर्मा के काम की बात करें तो एक्ट्रेस को टीवी शो गुम है किसी के प्यार में से लोकप्रियता मिली है और सोशल मीडिया पर भी उनके कई फॉलोअर्स हैं। एक्ट्रेस इन दिनों रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में अपने स्टंट्स से लोगों को इम्प्रेस कर रही हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स