ADVERTISEMENT
‘कसौटी’ के अनुराग ने आखिर क्यों कहा श्वेता तिवारी को अपनी पहली और आखिरी गलती, किया खुलासा
एकता कपूर का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की’ छोटे पर्दे पर न होने के बावजूद सुर्खियां बटोरता रहता है। सीरियल को ऑफ एयर हुए भले ही सालों बीत चुके हों लेकिन इससे जुड़ी गॉसिप और यादें आज भी फैंस को रोमांचित कर देती है। इस सीरियल ने जहां श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) को प्रेरणा के रूप में घर-घर पहचान दी वहीं अनुराग यानी सिजेन खान (cezanne khan) की मासूमियत और उनका चार्म आज भी फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। शो की सफलता का आलम तो यह था कि आज भी लोग दोनों को श्वेता तिवारी और सिजेन खान के नाम से कम और अनुराग-प्रेरणा के नाम से ज्यादा जानते हैं। मगर क्या आप जानते हैं, पर्दे पर रोमांस करती यह हिट जोड़ी पर्दे के पीछे एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करती थी। हालांकि इसका कारण कभी किसी को नहीं पता चल सका। मगर अब खुद अनुराग यानी सिजेन खान ने इस राज से पर्दा उठा दिया है।
सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की’ के सेट से आये दिन श्वेता तिवारी और सिजेन खान के बीच अनबन की बातें सामने आती रहती थीं। सेट पर सभी इस बात से वाकिफ थे कि दोनों कैमरा ऑफ होने के बाद एक दूसरे की शक्ल देखना भी पसंद नहीं करते। वहीं कुछ लोगों का मानना था कि ये दोनों कुछ समय के लिए रिलेशनशिप में भी रह चुके हैं। अब इतने सालों के बाद खुद सिजेन खान ने अपने और श्वेता तिवारी के बीच की अनबन को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है कि आखिर किस वजह से श्वेता तिवारी और वे एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते थे।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान ‘कसौटी ज़िंदगी की’ के अनुराग यानी सिजेन खान ने एक चौंका देने वाला खुलासा किया है। उन्होंने श्वेता तिवारी को अपनी लाइफ की पहली और आखिरी गलती बताया है। उन्होंने कहा, “श्वेता तिवारी मेरी पहली और आखिरी गलती थीं। इसके अलावा मैं कुछ अलग से नहीं कहना चाहता हूं। मुझे अब उनसे कोई मतलब नहीं है और वे मेरे लिए कोई मायने नहीं रखती हैं। मैं उनकी तरह जिंदगी में किसी को इस तरह नहीं देखूंगा और न ही मैं भविष्य में किसी और के इतना करीब नहीं हो पाऊंगा।”
सिजेन खान ने आगे कहा, “कसौटी ज़िन्दगी की मेरे दिल के उतना ही नजदीक रहा, जितना श्वेता के। हम दोनों ही काफी प्रोफेशनल थे। हम अपने सीन करते थे और डायरेक्टर के कट बोलते ही अपनी जगह पर चले जाते थे। ये हम दोनों की ही एक अच्छी बात थी। हालांकि एक वक्त पर हम दोनों दोस्तों से बढ़कर थे।”
बता दें कि सिजेन खान इन दिनों कलर्स टीवी के शो ‘शक्तिः अस्तित्व के अहसास की’ में नजर आ रहे हैं। वहीं श्वेता तिवारी जल्दी ही ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में नजर आएंगी। शो के प्रोमोज सामने आना शुरू हो गए हैं।
MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
28 Jun 2021
ADVERTISEMENT