हमेशा से हमारे यहां त्योहार पर पूजा-पाठ, मिठाइयों और तरह-तरह के व्यंजन के अलावा नए कपड़ों का चलन रहा है। त्योहार का मौसम आए और एथनिक वॉर्डरोब में कुछ नया ऐड न हो, ऐसा आज भी मुश्किल से ही होता है। अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जो त्योहार पर कुछ एथनिक पहनना पसंद करते हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का लेटेस्ट लुक आपके लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन बन सकता है।
आलिया भट्ट के बेबी शॉवर के लिए करिश्मा कपूर ने यलो कलर का कुर्ता सेट स्टाइल किया था। सिल्क के इस कुर्ते में बड़े ग्रीन पत्ते और रानी कलर में फ्लोरल प्रिंट बने थे। इस वी नेक कुर्ते के साथ एक्ट्रेस ने सेम फेब्रिक का पैंट मैच किया था और लाइट पिंक कलर के ऑर्गेंजा दुपट्टा स्टाइल किया था।
जयपोर ब्रांड से लिए गए इस कुर्ता सेट की कीमत ब्रांड के वेबसाइट पर 32 हजार बताई गई है। एक्ट्रेस ने इस आउटफिट के साथ गोल्डन डैंगलर्स, ब्लैक शेड्स, एक हाथ में बैंगल, घड़ी और बालों में लो बन बनाकर गजरा यूज किया है।
एक्ट्रेस ने अपने मेकअप को बहुत मिमिमल और मैट रखा है और लिप्स के लिए पिंक टिंट यूज किया है।
करिश्मा की तरह आप भी इन्हीं कलर कॉम्बिनेशन को लेकर एक अच्छा एथनिक लुक देने वाला कुर्ता सेट स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए आप सिल्क से लेकर हैंडलूम कॉटन, टिशू या फिर लिनेन तक हर तरह का का फेब्रिक चुन सकती हैं।