ADVERTISEMENT
home / फैशन
kareena Kapoor Salwar Suit

करीना कपूर ने शेयर की ब्लू सलवार सूट में Pics, एक्ट्रेस का एथनिक लुक हमेशा होता है सुपर से भी ऊपर 

करीना कपूर उन बॉलीवुड सेलेब्स में से एक हैं जो हर तरह के आउटफिट को बहुत ईज के साथ कैरी करती हैं। एक्ट्रेस चाहे टीशर्ट में हों या फिर फैशनेबल गाउन में, वो हमेशा अच्छी ही दिखती हैं। इसी तरह करीना का एथनिक लुक्स भी कभी भी फेल नहीं होता है। 

अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को प्रमोट करते हुए करीना ने हाल ही में लाइट ब्लू कलर का सलवार सूट स्टाइल किया था और कहना होगा कि एक्ट्रेस के इस सूदिंग ट्रेडिशनल लुक को वेडिंग सीजन के लिए मार्क किया जा सकता है। करीना का ये लुक सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट लक्ष्मी लेहर ने स्टाइल किया था और इस लुक के लिए उन्होंने ब्रांड देवनागरी के सितारा कलेक्शन से टर्कॉइज ब्लू कलर का सलवार सूट सेट चुना था जिसमें गोल्डन जरी और मुकेश का काम था। एक्ट्रेस की कुर्ती में गोल्डन स्ट्राइप्स थे और इसका नेक वी पैटर्न में था।

साभार- इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस ने इस कुर्ती के साथ सेम कलर का गोल्डन स्ट्राइप्स वाला शैंटून मटेरियल का प्लाजो पैंट मैच किया था और इसके साथ हाथ में अपने ड्रेस से मैच करता हुआ दुपट्टा भी लिया था। 

साभार- इंस्टाग्राम

करीना ने इस लुक को कंप्लीट करते हुए अपने बाल को साइड पार्टिंग कर खुला रखा था। एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप लुक अपनाते हुए ग्लॉसी नैचुरल लिप्स और काजल से अपने लुक को गॉर्जियस नो मेकअप टच दिया है। एक्सेसरीज की बात करें तो करीना ने सिल्वर झुमके स्टाइल किये हैं।पहले भी एक्ट्रेस ने एक ऐड शूट के लिए यलो कलर की कुर्ती और प्लाजो स्टाइल किया था।

ADVERTISEMENT

करीना अकसर स्पेशल मौकों और त्योहार पर कुर्ती पहने दिख चुकी हैं और एक्ट्रेस के ये लुक्स फेस्टिव सीजन के लिए भी परफेक्ट हैं। 

करीना कपूर खान इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को प्रमोट करने में व्यस्त हैं और साथ-साथ में फैन्स के लिए फैशन गोल्स भी सेट करती जा रही हैं।

09 Aug 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT