आजकल सिनेमा हॉल से लेकर गर्ल आउटफिट कलेक्शन तक सबमें बार्बी फीवर देखने को मिल रहा है। क्योंकि इन दिनों सिनेमाघरों में बार्बी डॉल पर बेस्ड पहली लाइव-एक्शन फीचर फिल्म ‘बार्बी’ छाई हुई है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। ये फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म अब तक 1200 करोड़ से ज्यादा का बिज़नेस कर चुकी है। बार्बी की लीड एक्ट्रेस मार्गोट रॉबी के काम को खूब पसंद किया जा रहा है।
बार्बी फिल्म को देखने के लिए बच्चों से लेकर बड़ों तक सबमें क्रेज है। हर कोई उत्साहित है क्योंकि उनकी फेवरिट डॉल बार्बी अब बड़े पर्दे पर है। इस बीच टीवी एक्ट्रेस जूही परमार का गुस्सा बार्बी फिल्म के मेकर्स पर फूट पड़ा है। वो अपनी 10 साल की बेटी के साथ मूवी देखे गई थी और उन्हें 10 मिनट में ही थिएटर से बाहर निकलना पड़ा। दरअसल वे इस फिल्म से निराश हैं। उन्होंने एक ओपन लेटर लिखकर इस फिल्म को अपने बच्चों को दिखाने की प्लानिंग कर रहे पेरेंट्स को सलाह दी है। इसकी वजह उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके बयां की है।
बार्बी मूवी पर भड़कीं जूही
जूही ने बार्बी फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखा है। जूही लिखती हैं.. ‘मैं यहां जो कह रही हूं उसे सुनकर शायद मेरे फैंस को बुरा लगेगा। आपमें से कुछ लोग मुझसे नाराज़ होंगे। लेकिन एक देखभाल करने वाले माता-पिता के रूप में मैं यह नोट शेयर करना चाहती हूं, मुझे गलत मत समझिए। जो गलती मैंने की वह न करें और प्लीज अपने बच्चे को फिल्म के लिए ले जाने से पहले चेक कर लें। ये ऑप्शन आपका है!’
‘बार्बी’ के मेकर्स को लगाई फटकार
जूही ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘डियर बार्बी मैं अपनी गलती को मानने से स्टार्ट कर रही हूं। मैं अपनी 10 साल की बेटी समायरा को तुम्हारी फिल्म दिखाने चली गई। बिना ये फैक्ट रिसर्च किए कि ये पीजी-14 मूवी है। फिल्म में 10 मिनट तक सही भाषा नहीं थी और आपत्तिजनक सीन भी थे। लास्ट में परेशान होकर मैं ये सोचते हुए बाहर निकल आई कि मैंने अपनी बेटी को ये क्या दिखा दिया। वो कब से तुम्हारी फिल्म देखने का वेट कर रही थी। मैं शॉक्ड थी, निराश थी और मेरा दिल टूट गया कि मैंने अपनी बेटी को क्या दिखा दिया।’
बच्चों को न दिखाएं बार्बी मूवी
जूही परमार ने आगे लिखा, ‘मैं पहली थी जो फिल्म शुरू होने के 10-15 मिनट बाद ही इसे बीच में छोड़कर वहां से बाहर आ गई थी। हालांकि बाद में मैंने नोटिस किया कि कुछ और पेरेंट्स भी फिल्म बीच में छोड़कर बाहर निकल आए थे और उनके बच्चे रो रहे थे। वहीं कुछ ने पूरी फिल्म देखी थी। मैं खुश हूं कि मैंने 10 से 15 मिनट में ही हॉल से बाहर आ गई थी। मैं तो ये कहूंगी कि तुम्हारी फिल्म बार्बी लैंग्वेज और कंटेंट की वजह से 13 साल से ऊपर के बच्चों के लिए भी सही नहीं है।’
वहीं दूसरी तरफ मीरा राजपूत ने बार्बी मूवी देखने के बाद, हॉलीवुड पर कटाक्ष करते हुए इंस्टाग्राम पर एक थिएटर स्क्रीन शेयर की है। उन्होंने उसमें लिखा है, हॉलीवुड यह हॉलीवुड वो… खैर हॉलीवुड बॉलीवुड जैसा गाना और डांस नहीं कर सकता।”
वैसे बात करें अगर बार्बी मूवी के क्रेज की तो भारत में भी इसकी दीवानगी लोगों के सर चढ़ी हुई है। 21 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने इतने ही दिनों में शानदार कमाई कर ली है। हर कोई इस मूवी को देखने के लिए एक्साइटेड हो रहा है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स