आपके सभी पसंदीदा सितारे आज रात मेट म्यूजियम में फैशन की सबसे बड़ी रात का जश्न मनाने के लिए मेट गाला 2023 का हिस्सा बने थे। कई भारतीयों सितारों के साथ-साथ बिजनेसवुमन और arts patron ईशा अंबानी भी इस ईवेंट का हिस्सा बनी थीं और मेट गाला के रेड कारपेट पर नजर आई थीं। आलिया भट्ट की तरह ईशा अंबानी ने नेपलीस-अमेरिकन डिजाइनर और लॉन्गटाइम कोलैबोरेटर प्रबल गुरंग का ही आउटफिट पहना था। इस खास मौके पर क्लासिक गाउन की बजाए वह रीइमैजिन्ड साड़ी में नजर आईं।
मेट गाला 2023 में रीइमैजिन्ड साड़ी में दिखीं ईशा अंबानी
सोमवार को ईशा अंबानी प्रबल गुरंग की म्यूज बनीं और मेट गाला रेड कारपेट पर नजर आईं। ईशा को प्रियंका कपाड़िया ने स्टाइल किया था। ईशा इस साल के मेट गाला ड्रेस कोड के साथ पूरा जस्टिस करते हुए दिखाई दीं। ईशा अंबानी ने स्टनिंग साड़ी गाउन पहना था, जिस पर हाथ से कई हजार क्रिस्टल और पर्ल्स को लगाया गया है और उनकी साड़ी गाउन में पीछे ट्रेल भी था। ईशा अंबानी के लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ गई हैं और फैंस को उनकी ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं।
ईशा अंबानी की रीइमैजिन्ड साड़ी में वन-शोल्डर नेकलाइन था और उनकी साड़ी पर कई हजार क्रिस्टल और पर्ल एंब्लिश्ड किए गए थे, ड्रेस का पल्लू एक साइड था और उसी से ट्रेन निकल रही थी। साथ ही उनकी साड़ी गाउन में पीछे शिफॉन की ट्रेन भी थी, जो उनके ओवर ऑल लुक को काफी अच्छा बना रही थी।
ईशा ने अपनी साड़ी को Lorraine Schwartz ज्वेलरी से कंप्लीट किया था और इसमें डायमंड चोकर नेकलेस, डैंटी पाल्म ब्रेसलेट, डायमंड एमराल्ड रिंग और टियर ड्रोप इयररिंग शामिल हैं। ईशा ने शनेल विटेंज डॉल बैग और हाई हील्स के साथ लुक को कंप्लीट किया था। मेकअप की बात करें तो उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था, न्यूड लिप शेड, रफ चीकबोन्स, बीमिंग हाइलाइटर, मिनिमल आई शैडो और dewy बेस के साथ उन्होंने मेकअप लुक को कंप्लीट किया था।