बॉलीवुड के जानेमाने एक्टर ऋतिक रोशन ने दिशा पाटनी के साथ फ्लर्ट की खबरों पर विरोध जताने के लिए जानेमाने हिंदी पब्लिकेशंस को ट्विटर पर इतने फनी मैसेज लिखे हैं, जिनको पढ़कर विश्वास नहीं हो रहा है कि अब तक इतने गंभीर दिखने वाले ऋतिक रोशन क्या वाकई ऐसे मैसेज लिख सकते हैं। इन फनी मैसेज के पीछे छिपा ऋतिक का गुस्सा साफ नजर आ रहा है। उधर दिशा पाटनी ने भी इन अफवाहों का खंडन करते हुए ट्विटर पर एक मैसेज में लिखा है कि ऋतिक सर के बारे में ऐसी बातें एकदम बचकाना और बेतुकी हैं और इस बात में भी कोई सच्चाई नहीं है कि उन्होंने ऋतिक की वजह से कोई फिल्म छोड़ी है।
आपको बता दें कि इन दोनों पब्लिकेशंस की खबरों में ऋतिक रोशन पर खुद से 18 साल छोटी दिशा पाटनी से फ्लर्ट करने का आरोप लगाया गया था। इस खबर की मानें तो दिशा पाटनी ने ऋतिक रोशन के साथ एक फिल्म साइन की थी, जिसे उन्होंने बाद में छोड़ दिया। दिशा के इस फिल्म को छोड़ने के पीछे यह अफवाह उड़ाई जा रही है कि ऋतिक रोशन ने खुद से 18 साल छोटी दिशा से डेट पर चलने के लिए पूछा था, जिससे वो काफी डिस्टर्ब हो गईं।
पत्रिका जी को लिखा, कसरत करो, माइंड से कचरा निकल जाएगा
मेरे प्यारे मित्र ‘पत्रिका जी”, कसरत करते हो? थोड़ा gym जाओ। mind से सारा कचरा निकल जाएगा! ख़ासकर बीस donkey किक्स, बीस monkey रोल & 2 dog jumps आप के लिए सही रहेगा। ज़रूर कीजिएगा। गुड luck. गुड day. And लव you टू 🙂 pic.twitter.com/ikuNWmie21
— Hrithik Roshan (@iHrithik) August 28, 2018
दैनिक भास्कर भाईसाहब को लिखा, आपकी दुकान की प्रगति के लिए है यह ट्वीट
‘भास्कर bhaisaab? कहाँ हो? हाल चाल सब? सब ठीक? देखिए, आपकी दुकान ki प्रगति के लिए मेरी तरफ़ से यह ट्वीट. Next time सीधे बोल देना की help चाहिए। pic.twitter.com/f92izpXh1v
— Hrithik Roshan (@iHrithik) August 28, 2018
दिशा पाटनी ने अफवाह को बताया बचकाना
दिशा पाटनी ने ट्विटर पर एक मैसेज में इसे बिलकुल बचकाना और गैर जिम्मेदाराना गॉसिप बताया है। उन्होने लिखा है कि ऋतिक सर से उनकी जितनी भी बात हुई है, उसमें उन्हें वो काफी गरिमापूर्ण और खुशमिजाज इंसान लगे हैं। दिशा ने लिखा है कि यह उनके प्रति दिशा की रेस्पेक्ट है कि इतने बेहूदा मामले पर उन्हें जवाब देना पड़ रहा है। इसके अलावा ऐसे किसी प्रोजेक्ट की बात भी बिलकुल झूठ है, जिसे उन्होंने छोड़ दिया हो।
— Disha Patani (@DishPatani) August 28, 2018
टाइगर श्रॉफ से कर रही हैं डेटिंग
दरअसल दिशा पाटनी काफी समय से टाइगर को डेट कर रही हैं और दोनों ही इस रिलेशनशिप में काफी सीरियस हैं। पिछले दिनों फैल रही इस अफवाह में कहा जा रहा था कि ऋतिक का ये रवैया फिल्म साइन होने के बाद ही शुरू हो गया था, लेकिन उस समय दिशा के पास कोई और फिल्म नहीं थी। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा था कि टाइगर श्रॉफ भी ऋतिक रोशन की हरकत से काफी नाराज हैं और उन्होंने ऋतिक से बात करना भी बंद कर दिया है।
कंगना ने भी लगाए हैं ऋतिक पर आरोप
इससे पहले कंगना रनौत भी ऋतिक रोशन पर कई तरह के आरोप लगा चुकी हैं। यहां तक कि कंगना और ऋतिक रोशन का विवाद एक समय में काफी सुर्खियों में रह चुका है और पुलिस और कोर्ट तक पहुंच चुका है।
इन्हें भी देखें –
छवि सुधारने की कोशिश में ऋतिक रोशन ने ‘डर’ पर लिखी कविता, देखें वीडियो
“कोई मिल गया“ के 15 साल पूरे: थियेटर के साथ ऋतिक रोशन की जिंदगी में भी आया था “जादू”
इन सेलिब्रिटीज ने चैलेंज एक्सेप्ट कर सोशल मीडिया पर डाले कमाल के फिटनेस वीडियो