हम लड़कियां अपने वार्डरोब को लेकर बहुत possessive होती हैं। सर्दियों में हम सभी के साथ अक्सर ऐसा होता है जब हम अपनी स्टाइलिश समर ड्रेस को पहनना चाहती हैं। लेकिन कैसे पहनें कि सर्दी भी न लगे और फेवरिट ड्रेस का लुक भी खराब न हो! आपकी इस परेशानी का हल लेकर इस बार खुद Popxo Team आपके सामने है! जानिए आपकी अपनी टीम को और उसके समर ड्रेसेज़ को विंटर में स्टाइल करने के टिप्स…
1. Bolero और Knee High Boots
आप अपने knee length वन पीस ड्रेस को knee height बूट्स के साथ कैसे स्टाइल कर सकती हैं यह बता रही हैं Pradipta Sarkar, Associate Editor. समर में प्रदीप्ता ने अपनी स्टार्क वाइट ड्रेस को कलरफुल shrug और बैल्ट के साथ कैरी किया। इसके लिए इन्होंने कलरफुल बेल्ट नहीं खरीदी, बल्कि अपने वार्डरोब से ब्लू स्कार्फ को thin बेल्ट पर लपेटकर एक नया लुक दिया! कोई एक्स्ट्रा investment नहीं गर्ल्स। बस अपने वार्डरोब के साथ थोड़ा स्मार्ट होने की जरूरत है। वहीं सर्दियों में घुटनों तक हाइट वाले बूट्स और बोलेरो जैकेट के साथ आप इसे टीम-अप कर सकती हैं। यह आपको मोनोक्रोम (ब्लैक एंड वाइट के डिफरेंट शेड्स/स्टाइल) लुक देगा। इसके साथ ब्लैक स्कार्फ और हाईलेंथ सॉक्स या लग्ज़री लैगिंग पहनें।
2. सर्दी में फ्लोरल प्रिंट
मई और जून में होने वाली तपती दोपहर की गर्मी को कैसे बाय कहा जाता है, कृतिका यह बेहतर तरीके से जानती हैं। स्टाइलिश Kritika Rathi, Fashion Writer हैं। इनकी ड्रेस के कलर कॉम्बिनेशन और प्रिंट्स पर गौर कीजिए! है न प्रिटी चॉइस…बिल्कुल इन्हीं की तरह! वहीं विंटर में फ्लफी लॉन्ग लाइन स्विटर के साथ लॉन्ग stockings और एंकल बूट्स के साथ कैरी किया है।
3. क्यूट एंट कूल style
किसी भी ड्रेस को कैरी करने का इनका अपना अंदाज़ है। ये हैं Caroline D’Cruz, Assistant Editor. ड्रेस कैरी करते समय ये वेन्यू के बारे में सबसे पहले सोचती हैं, उसके बाद फाइनल करती हैं कि स्टाइल, कंफर्ट और कलर में से किसे priority देनी है। सिंपल ड्रेस को plimsolls के साथ क्यूट लुक कैसे दिया जाता है ये इनके समर लुक में साफतौर पर दिख रहा है। वहीं विंटर में लॉन्ग डेनिम जैकेट और ब्लैक फिटेड लैगिंग पहनकर Easily इसे विंटर स्टाइल में बदल लिया।
4. सर्दियों का Hot Look!
विंटर सीज़न में हॉट दिखने का इनका अपना अंदाज़ है। ये हैं Apurva Lama, Fashion Writer. घुटनों से ऊपर तक के stockings और नीटेड जैकेट के साथ अपूर्वा ऑसम लग रही हैं! वहीं समर में इस क्यूट पिंक ड्रेस के साथ फ्लैटफॉर्म हील पहनना, गर्मियां enjoy करने का इनका अपना तरीका है। इनकी स्टाइल में खास जो हम देख सकते हैं वह है बेहतरीन कलर बैलेंस। क्योंकि विंटर में ब्लैक stockings पहने हैं तो समर के ब्लैक कूल बैग की जगह कैमल कलर का बैग लिया है। जो पहने गए ब्लैक, वाइट और पिंक कलर्स के स्टफ के साथ फब रहा है।
5. क्यूट टीनेज़र लुक
स्केटर स्कर्ट के साथ समर में कूल कैजुअल वाइट टॉप। टीनेजर क्यूट गर्ल के लिए परफेक्ट लुक के साथ ये हैं हमारी वीडियो कॉर्डिनेटर आरुषि मालकर। समर लुक के साथ विंटर में डेनिम फुल स्लीव्ज़ शर्ट, एंकल बूट्स और बीनी। जो स्टाइलिश होने के साथ ही पिंक विंटर में प्रोटेक्टिव है। ट्रेडीं स्टफ में gorgeous कैसे दिखना है ये आरुषि के लुक से साफ झलक रहा है।
6. साइड स्लिट ड्रेस का विंटर लुक
मैं गरिमा, आपकी हिंदी राइटर आपके सामने हूं साइड स्लिट लॉन्ग समर ड्रेस के समर और विंटर लुक में। साइड स्लिट ड्रेस विंटर में कैरी करना भी उतना ही comfortable फील देता है जितना समर में। बस जरूरी है कि कलर combination का ध्यान रखा जाए। पेल ब्लू कलर साइड स्लिट ड्रेस के साथ वाइन कलर woolen लैगिंग और कॉक कलर बोलेरो जैकेट कैरी किया है। वन गुड थिंग सिल्वर कलर फुटवियर समर और विंटर दोनों ही लुक में रॉक कर रहे हैं!!
फ्रेंड्स उम्मीद है कि ये लुक्स आपको अपनी समर ड्रेसेज़ विंटर में स्टाइल करने के helpful tips देगें! खुश रहिए और Popxo के साथ जुड़े रहिए!! 🙂