हिना खान टीवी की सबसे सफल एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्हें लोगों ने टीवी बहू के रूप में तो देखा ही है, उन्हें लोगों ने बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी जैसे शो में बिंदास अंदाज में भी देखा है। हिना बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी हैं और अपनी फिल्म के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी लेकर जा चुकी हैं।

अब एक्ट्रेस को लेकर ऐसी जानकारी मिल रही है कि हिना फिर से टीवी का रुख करने वाली हैं और एक बार फिर से वो टीवी पर स्टंट करते दिख सकती हैं। जी हां, हिना खान को लेकर ये चर्चाएं जोर शोर से चल रही हैं कि एक्ट्रेस शो खतरों के खिलाड़ी 13 में दिख सकती हैं। हिना को शो के मेकर्स ने अप्रोच किया है और अभी ये जाहिर नहीं है कि एक्ट्रेस को इस शो को जॉइन करने में कितनी दिलचस्पी है। याद दिला दें हिना खान खतरों के खिलाड़ी के 8वें सीजन की रनरअप रह चुकी हैं।
ये हैं खतरों के खिलाड़ी 13 के कंटेस्टेंट्स
खतरों के खिलाड़ी 13 के 14 साहसी प्रतियोगियों में डेजी शाह, अर्जित तनेजा, शीजान खान, रूही चतुर्वेदी, रोहित बोस रॉय, रश्मीत कौर, अंजुम फकीह, अंजलि आनंद, शिव ठाकरे, ध्वनि मुफकीर, न्यारा एम बनर्जी, अर्चना गौतम, ऐश्वर्या शर्मा शामिल हैं। इस सीजन की शूटिंग के लिए प्रतियोगी मई के दूसरे सप्ताह में दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन के लिए रवाना हुए थे।
जहां तक हिना खान की बात है तो एक्ट्रेस इन दिनों अपने नए म्यूजिक एल्बम बरसात के लिए भी सुर्खियों में है। इस म्यूजिक वीडियो में उन्होंने एक बार फिर शहीर शेख के साथ काम किया है। दोनों को पहले लोगों ने साथ में 2021 में बारिश नामक एल्बम में देखा था।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स