प्यार का महीना चल रहा है और 14 तारीख को वैलेंटाइन डे के दिन खास दिखने की तैयारी भी। हर लड़की चाहती है वैलेंटाइन डे वाले दिन उनका लुक बेहद खूबसूरत और अटरेक्टिव दिखे। ज्यादातर लोग वैलेंटाइन के दिन रेड कलर की ही ड्रेस पहनना चाहते हैं, क्योंकि लाल प्यार का रंग है। अगर आप भी इस स्पेशल डे पर रेड कलर की ड्रेस पहनने का प्लान कर रही हैं तो आप हिना खान के इस रेडवेलवेट लुक (Hina Khan Red Velvet Dress) से आइडिया ले सकती हैं।
वैलेंटाइन डे पर ट्राई करें हिना खान का रेडवेलवेट लुक Hina Khan Red Valentines Day Dress Idea in Hindi
अब लव बर्ड्स के लिए इतना खास दिन हो और आप इस दिन वही रेगुलर ड्रेस या कपड़े पहन पार्टनर के सामने जाएं, ऐसा कैसे हो सकता है! आपको इस दिन के लिए के चाहिए कुछ बेहद ही खास। ऐसे में खुद हिना खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वैलेंटाइन डे ड्रेस आइडिया (Valentines Day Dress Idea) दिया है। वैसे भी हिना खान अपने बेस्ट फैशन सेंस के लिए जानी जाती है। तो अगर आपने अभी तक अपने लिए कोई खास लुक, ड्रेस या फिर आउटफिट सिलेक्ट नहीं किया है तो हम यहां आपके लिए वैलेंटाइन डे स्पेशल लुक लेकर आये हैं, जिसे आप इस बार 14 फरवरी के दिन ट्राई कर सकती हैं।
हिना खान रेड कलर के बहुत ही प्यारे विंटर वियर्स पहनें हैं। इनमें उनका लुक निखर कर सामने आ रहा है। उन्होंने लाल रंग के फुल हाईनेक के साथ सेम कलर का ही मखमली यानि वेलवेट कोट कैरी किया है।
हिना खान की रेड वेलवेट ड्रेस के साथ उनका मेकअप भी एक-दूसरे को कॉम्पलीमेंट कर रहा है। हिना ने रेड वेलवेट आउटफिट के साथ मिनिमल मेकअप किया है। लेकिन लिपस्टिक को ड्रेस के साथ मैच कराया है। जोकि उनके लुक को बखूबी हाईलाइट कर रहा है।
वहीं हिना के खुले बाल उनके लुक को कंप्लीट कर रहे हैं। हिना का यह लुक वेलेंटाइन डे के लिए बेस्ट ऑप्शन है। हिना खान के इस रेडवेलवेट लुक को देखकर लोग उनके दिवाने हो गये है। क्योंकि वाकई इसमें उनका लुक काफी जबरदस्त लग रहा है और वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
हिना खान का ये लुक कैसे अपनाएं
हिना खान का रेडवेलवेट लुक अपनाने के लिए आपको चाहिए एक डार्क ब्लू जींस, रेड स्वेटर या फिर टॉप। इसके साथ रेड वेलवेट कोट कैरी करें। वैसे अगर आपके पास कोट नहीं है या फिर गर्मी की वजह से पहना नहीं चाहती हैं तो उसे स्किप भी कर सकती हैं। हुलाहुपस ईयररिंग्स पहनें और मिनमिल मेकअप करें। लेकिन रेड वेलवेट लिपस्टिक से अपने लिप्स को जरूर हाईलाइट करें।
POPxo की सलाह: हिना खान की तरह वैलेंटाइन डे पर मेकअप लुक पाने के लिए ट्राई करें MyGlamm के ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स –