ADVERTISEMENT
home / Festival
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं और संदेश – Hanuman Jayanti ki Hardik Shubhkamnaye

हनुमान जी को कलयुग में सबसे प्रभावशाली देवताओं में से एक माना जाता है। जिन्हें भगवान शिव के अवतारों में से एक माना जाता है। रामभक्त, पवनपुत्र के नाम से जाने जाने वाले भगवान हनुमान की जयंती बड़े उत्साह के साथ हर साल पूरे देशभर में हिंदू कैलेंडर के चैत्र महीने के दौरान पूर्णिमा (पूर्णिमा के दिन) मनाई जाती है। इसी दिन बजरंग बली हनुमान का जन्म हुआ था। भक्तों के लिए हनुमान जयंती का दिन बेहद खास होता है। भारत में इस दिन, पूजा अर्चना और जन्मोत्सव, हनुमान मंदिरों में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। हनुमान जयंती के दिन लोग हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए जाते है। कुछ लोग इस दिन व्रत भी रखते और भंडारें इत्यादि कराते हैं। राम नवमी के बाद हनुमान जयंती होती है। इस वर्ष हनुमान जयंती 27 अप्रैल 2021 को है। ऐसे पवित्र और शुभ दिन पर, हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं (hanuman jayanti ki hardik shubhkamnaye) मित्रों और रिश्तेदारों को सोशल मीडिया पर स्टेटस (hanuman status in hindi) पोस्ट करने के लिए भेजा जाता है।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं – Hanuman Jayanti ki Hardik Shubhkamnaye

  1. आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
    अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का।
    लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,
    सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का।
    Happy Hanuman Jayanti
  2. प्रेम प्रतिताही कापी भजे,
    सदा धरे उर ध्यान,
    तेहि के कारज सकल शुभ,
    सिद्ध करे हनुमान।
    सभी को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
  3. लाल रंग है तन में, श्रीराम बसे उनके मन में,
    प्रेम गीत गए जो राम नाम का,
    जो झुके राम के चरण में, वो हनुमान है मेरे मन में…
    आपको और आपके परिवार को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामना!
  4. राम भक्त हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल,
    तुमसे आंख मिलाये किसकी है जो मजाल,
    सूरज को एक पल में निगला तुम अंजनी के लाल,
    मूरत तेरी देखकर भाग जाये सारे काल … हैप्पी हनुमान जयंती 
  5. कोई और देव नहीं हनुमान जैसा दूजा,
    कर लो मन से तुम हरदम बजरंगी की पूजा,
    जिस घर होता राम-नाम का जाप,
    वहां ना रहता कभी संताप।
    हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!

रामनवमी क्यों मनाई जाती है

रामभक्त हनुमान जी चमत्कारी सफलता देने वाले देवता हैं। सर्व देवताओं में केवल हनुमान जी को ही अनिष्ट शक्तियां कष्ट नहीं दे सकतीं । लंका में लाखों राक्षस थे, तब भी वे हनुमान जी का कुछ नहीं बिगाड पाए । इसीलिए हनुमान को ‘भूतोंका स्वामी’ कहा जाता है। सच्चे मन से अगर कोई भी भक्त हनुमान जी से कोई मनोकामना करता है तो वो उसकी जरूर सुनते हैं। हनुमान जी में हर तरह के कष्ट को दूर करने की क्षमता है। अगर आप हनुमान जयंती के अवसर पर अपने करीबियों, दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामना (hanuman jayanti ki hardik shubhkamnaye) देना चाहते हैं, तो ये बधाई संदेश आपकी मदद कर सकते हैं। तो पढ़िए और शेयर कीजिए ये हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

Hanuman Jayanti ki Hardik Shubhkamnaye

ADVERTISEMENT

Hanuman Jayanti ki Hardik Shubhkamnaye

 

  1. हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे,
    करते तुम भक्तों के सपने पूरे,
    मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे,
    राम-सीता को लगते सबसे प्यारे ….
    हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
  2. अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,
    काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
    तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन निरंजन
    करूं मैं आपको दिन रात वन्दन! जय श्री राम
  3. अंजनी के लाल मैं पानी,
    तुम हो चन्दन हे महाबीर
    तुमको कहते दुःख-भंजन
    इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं
    नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं।
    हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें …
  4. जन्म दिवस है आज राम भक्त हनुमान का,
    पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का,
    मिल कर करो गुणगान उस बलवान का।
    हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!

रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

हनुमान जयंती स्टेटस – Hanuman Jayanti Status Hindi

  1. चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान, संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान।
  2. पवन तनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप। राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप।।
  3. जिनको श्रीराम का वरदान हैं, गदा धारी जिनकी शान हैं बजरंगी जिनकी पहचान हैं, संकट मोचन वो हनुमान हैं।
  4. पैरों में बांधे घुँघरू नाचे हनुमाना कहते हैं सब लोग इनको श्री राम का दीवाना …
  5. लाल देह लाली लसे, अरु धरि लाल लंगूर। बज्र देह दानव दलन, जय जय जय कपि सूर।

Ram Janm Katha

कोई उन्हें पवनसुत, कोई मंगलमूर्ति तो कोई संकटमोचन कहकर पुकारता है। उनके नाम स्मरण करने मात्र से ही भक्तों के सारे संकट दूर हो जाते हैं। अगर आप किन्हीं कारणों के चलते हनुमान मंदिर दर्शन करने नहीं जा पाये हैं तो आप इस साल हनुमान जयंती की विशेष कामना (hanuman jayanti status hindi) के लिए कुछ हिन्दी में दिये गये इन संदेशों, अभिवादन को फेसबुक, व्हाट्सएप स्टेटस के माध्यम से साझा करके भी मना सकते हैं।

ADVERTISEMENT
Hanuman Jayanti Status Hindi

Hanuman Jayanti Status Hindi

Hanuman Jayanti Status Hindi

 

  1. दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं, और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं …
  2. जिनके सीने में श्री राम हैं, जिनके चरणों में धाम हैं, जिनके लिए सब कुछ दान हैं, अंजनी पुत्र वो हनुमान हैं।
  3. श्रीगुरु चरन सरोज रज, निज मनु मुकुरु सुधारि। बरनऊं रघुबर बिमल जसु, जो दायकु फल चारि।।
  4. संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बल बीरा …
  5. बजरंग जिनका नाम हैं, सत्संग जिनका काम हैं, ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है …

हनुमान जयंती बधाई संदेश- Hanuman Jayanti Wishes in Hindi

  1. भूत पिशाच निकट नहीं आवे,
    महावीर जब नाम सुनावे,
    नासाये रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत वीरा
    हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
  2. यत्र यत्र रघुनाथ-कीर्तिर्नम्
    तत् तत्र कृत-मस्तक-अंजलिम्
    वसुपा-वारि-प्रतिपुर्णा-लोकानां मारुतिम्
    नमता रक्षसा-अंतका। हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
  3. भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
    सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
    हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
    पूरी कर दो तुम कामना मेरी…. Happy Hanuman Jayanti
  4. मंगल को जनमे मंगल ही करते मंगलमयी भगवान,
    जय हनुमान जय जय हनुमान…केसरीनंदन, जय जय हनुमान….
  5. श्रीराम, जय श्रीराम, जय-जय श्रीराम,
    करते वीर हनुमान पूरे सब काम, नाम बजरंगबली का जपते जाओ
    अपने कष्टों से मुक्ति पाए जाओ ..

भगवान राम के भजन

कहते हैं कि हनुमान जयंती के दिन भगवान हनुमान की सच्चे मन से पूजा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं। भक्तों के लिए हनुमान जयंती का दिन बेहद खास होता है और इस मौके पर हर कोई कुछ विशेष और चयनित हनुमान जयंती की शुभकामनाएं जरूर सर्च करता है, ताकि वो अपने जानने वालों को भेजकर उन्हें हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दे सके। इसलिए हम लेकर आये हैं आपके लिए ऐसी ही कई चुनिंदा बधाई सन्देश (hanuman jayanti wishes in hindi) जो हमने आपके लिए विशेष रूप से चुना है। हमने इन बधाई संदेश को बनाने में बहुत प्रयास किया है और हमें उम्मीद है कि आप ये हनुमान जयंती संदेश पसंद करेंगे और आप निश्चित रूप से अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करेंगे।

Hanuman Jayanti Wishes in Hindi

ADVERTISEMENT

Hanuman Jayanti Wishes in Hindi

 

  1. हनुमान हैं नाम महान, हनुमान करे बेड़ा पार,
    जो जपता हैं नाम हनुमान, होते सब दिन एक समान …
    आप सभी को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
  2. जिनके मन में हैं श्री राम,
    जिनके तन में हैं श्री राम,
    जग में सबसे हैं वो बलवान,
    ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान।
  3. जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,
    जय कपीस तिहूं लोक उजागर,
    राम दूत अतुलित बल धामा, अंजनिपुत्र पवन सुत नामा …
    हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
  4. हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर
    आपको और आपके परिवार को मेरी बहुत बहुत शुभकामनाएँ।
    जय बजरंग बली।
  5. करो कृपा मुझ पर हे हनुमान,
    जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
    जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
    हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!.

रामनवमी मंत्र

हनुमान जयंती कोट्स – Hanuman Jayanti Quotes in Hindi

  1. हनुमान का नाम है कलयुग में महान ,
    कोई भी संकट आए भारी , हनुमंत कर देते तुरंत समाधान।
  2. मां अंजनी के लाल तेरी लीला बड़ी कमाल,
    जो ध्यावे मनसे तुझको हो जावे वो निहाल। 
  3. लंक विध्वंस किए हनुमाना ,
    रघुराई अति किए बखाना,
    तुम्हारी कृपा है शक्ति अपारा महाबली तुम जग पहिचाना। 
  4. अपने सीने में बसा लिया जिसमें प्रभु श्री राम को,
    ऐसी प्रभु भक्ति ना देखी , है नमन भक्त हनुमान को। 
  5. सियाराम सिंहासन विराजे ,
    लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न काजे,
    अंजनी लाल महाबलशाली प्रभु चरण नतमस्तक साजे। 

पुराणों के अनुसार, इस धरा पर जिन सात मनीषियों को अमरत्व का वरदान प्राप्त है, उनमें बजरंगबली भी हैं।  हनुमान जी के भक्त को ग्रहों के दोष-मारकेश अथवा मरणतुल्य कष्ट देने वाले ग्रहों की दशादि का दोष नहीं लगता है। इनकी आराधना करते रहने पर सभी अशुभ ग्रह शुभफल देने के लिए विवश हो जाते हैं। हनुमान जयंती के शुभ मौके पर शेयर कीजिए पवनसुत बंजरगी पर और हनुमान जयंती कोट्स (hanuman jayanti quotes in hindi), जिसे पढ़कर सभी के कष्ट दूर हो जायें।

Hanuman Jayanti Quotes in Hindi

Hanuman Jayanti Quotes in Hindi

 

  1. पहने लाल लंगोटा, हाथ में है सोटा,
    दुश्मन का करते हैं नाश, भक्तों को नहीं करते निराश …
    आपको हनुमान जयंती की बधाई!
  2. बजरंगबली का नाम लेकर पूर्ण कीजिए काज,
    भक्त प्रिय श्री राम के हृदय में विराज।
  3. दुख दरिद्र निकट नहीं आवे, महावीर जब नाम सुनावे।
  4. श्रीराम का वरदान जिसे,
    है गदा है जिसकी शान,
    भक्तों के जो प्रिय हैं संकट मोचन हनुमान।
  5. बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
    दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
    राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
    इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।

हनुमान जयंती का महत्व
बच्चों के लिए हनुमानजी के नाम मराठी 
Ram Navami Wishes, Quotes, Status in Marathi
Ram Navmi Information In Marathi

ADVERTISEMENT
08 Apr 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT