ADVERTISEMENT
home / लाइफस्टाइल
किसी भी परिस्थिति का सामना करने और अपने लिए स्टैंड लेने के लिए बहुत काम आएंगी ये टिप्स

किसी भी परिस्थिति का सामना करने और अपने लिए स्टैंड लेने के लिए बहुत काम आएंगी ये टिप्स

आज के समय और दुनिया में खुद के लिए स्टैंड लेने (Stand for Yourself) में कोई लापरवाही नहीं बरती जा सकती है। आपको हमेशा अपने लिए स्टैंड लेना चाहिए और ना बोलना सीखना चाहिए। हालांकि, ऐसा करने से कुछ लोगों को बुरा लग सकता है लेकिन सबसे पहला आपको खुद का ध्यान रखना चाहिए और खुद की जरूरतों को ऊपर रखना चाहिए। आप इंसान है, इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आप डोरमैट बन जाएं।
इस वजह से अपने शरीर की बात सुने और जब भी सही महसूस ना हो या फिर गलत लगे तो एक कदम पीछे लेना सीखें और खुद को प्रायोरिटी देना सीखें। इस वजह से आज हम आपके लिए कुछ आसान तरीके लाए हैं, जिनकी मदद से आप भी अपने लिए स्टैंड ले सकती हैं।

बाउंड्री बनाना है जरूरी

अपने दिमाग में लोगों के लिए बाउंड्री बनाना बहुत जरूरी है ताकि आप लोगों को खुद का इस्तेमाल करने से रोक सकें और जरूरत महसूस होने पर उन्हें ना बोल सकें। आपको उन बाउंड्री पर टिके रहना चाहिए और खुद के दिमाग में चीजों को क्लीयर रखना चाहिए ताकि लोग आपकेकिसी के भी साथ रूड ना हों साथ हमेशा सही तरीके से पेश आएं।

https://hindi.popxo.com/article/actress-janhvi-kapoor-shares-swimsuit-pics-from-maldives-in-hindi-948004

किसी के भी साथ रूड ना हों

खुद के लिए सही समय पर स्टैंड लेना अलग बात है और दूसरों के साथ रूड होना या फिर एरोगेंट होना अलग बात है। इस बात को अपने दिमाग में रखें कि ना (Say No) बोलते समय अपनी जरूरतों को प्रायोरिटी दें और थोड़ा सेल्फिश (Being Selfish) बनें लेकिन भावनाओं में बह कर रूड ना हों। उनके साथ पोलाइटली बात करें और अपने प्वाइंट रखें।

https://hindi.popxo.com/article/traditional-baisakhi-dishes-recipe-in-hindi

ना बोलना है जरूरी

अगर आप हर किसी को हर चीज या काम के लिए हां बोल रहे हैं तो ये आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन ना बोलने की आदत डालना बहुत ही जरूरी है क्योंकि आपकी प्लेट में पहले से ही बहुत कुछ है और दूसरों को हां बोल कर आप अपने ऊपर अधिक बर्डन ले रहे हैं।

ADVERTISEMENT
https://hindi.popxo.com/article/4-best-and-easy-tips-to-create-gym-at-home-in-hindi

इसकी आदत डाल लें

हमें पता है कि आपकी अधिकतर जिंदगी अपनी जरूरतों को पीछे रखते हुए दूसरों के लिए हमेशा जीते हुए बीती है लेकिन खुद के लिए जीना भी जरूरी है और कुछ चीजों को ना बोलना भी। इस वजह से आपको धीरे-धीरे ना बोलना सीखना चाहिए और खुद को प्रायोरिटी देनी चाहिए। 
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
09 Apr 2021
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT