परीक्षा यनि एग्जाम का दिन एक इस दिन होता है, जब हर दिल धड़क रहा होता है। एग्जाम देने वाले बच्चे का दिल, उसके माता-पिता का दिल और यहां कि उसके शिक्षक का दिल भी। ऐसे में घर हो, हो, स्कूल हो या फिर ट्यूशन-कोचिंग हर जगह का माहौल गंभीर बना होता है। चलिए इसी गंभीरता को दूर करते हुए पढ़ते हैं कुछ परीक्षा पर चुटकुले (exam jokes in hindi)। teacher student jokes in hindi तो बहुत बनते हैं, फनी शायरी जोक्स से लेकर motivational jokes in hindi भी बनते हैं। मगर आज हम आपके लिए funny jokes on exams in hindi लेकर आये हैं।
Table of Contents
फनी एग्जाम जोक्स
परीक्षा में बैठा हर बच्चा इस बात से चिंतित रहता है कि क्वेश्चन पेपर कैसा आएगा। अगर ये आसान आता है तो ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता। वहीं अगर क्वेश्चन पेपर कठिन आ जाये तो फिर पसीने छूटना लाज़मी है। तब दिमाग में पढाई कम और मजेदार चुटकुले ज्यादा घूमते हैं। जैसे संता बंता जोक्स, अकबर बीरबल के चुटकुले, पति पत्नी जोक्स, जीजा साली जोक्स या फिर gf bf jokes in hindi से लेकर short jokes in hindi तक। तो क्यों न परीक्षा में बैठकर सिर्फ सिर्फ परीक्षा फनी शायरी ही आपके दिमाग में घूमे।
1- परीक्षा के बाद बच्चे और ऑपरेशन के बाद डॉक्टर एक ही चीज़ कहते हैं,…….
“कुछ कह नहीं सकते, बस दुआ करें”।
2- लम्हा लम्हा वक्त गुजर जायेगा।
चंद लम्हों में exam आ जायेगा।
अभी भी वक्त है, दो लाइन पढ़ लो।
वरना पास क्या मुन्ना भाई करवायेगा।
3- एक लड़की का पढाई में बिल्कुल मन नहीं लगता था
लड़की पास होने के लिए
प्रोफ़ेसर के कमरे में गयी,
लड़की – सर मैं पास होने के
लिए कुछ भी कर सकती हूँ,
प्रोफ़ेसर – कुछ भी ?
लड़की – जी, हाँ कुछ भी
प्रोफ़ेसर – तो पढ़ ले बेटी
4- स्कूल- कल कौन-सी Exam है यार…
और कॉलेज – अबे कमीनों, बता तो देते कि आज Exam है…. मैं तो पेन भी नहीं लाया।
5- पढ़ाई सिर्फ दो वजह से होती है”…?
एक शौक से और दूसरा खौफ़ से।
फालतू के शौक हम रखते नहीं”…..
और खौफ़ तो हमें किसी के बाप का भी नहीं।
6- टीचर क्लास में गणित पढ़ा रहा था।
टीचर – बोर्ड में 55 लिखो।
पप्पू – सर कैसे लिखते हैं।
टीचर – 5 लिखे फिर उसके साइड में एक और 5 लिख।
पप्पू – ने बोर्ड में 5 लिखा और रुक गया।
टीचर – अबे क्या हुआ रुक क्यों गया।
पप्पू – सर दूसरा 5 किस साइड लिखूं समझ नही आ रहा।
7- एक खूबसूरत लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूम रही थी
माँ ने उसे बाजार में देख लिया ,
घर आते ही माँ ने बेटी को गुस्से में फोन किया
माँ – बेटी कहां है तू ?
बेटी – माँ मैं तो परीक्षा देने आई हुई हूँ
माँ गुस्से से लाल होके बोली –
परीक्षा ध्यान से देना बेटी ,
इस परीक्षा का परिणाम नहीं आना चाहिए
8- हम जीते एक बार है।
मरते एक बार हैं।
प्यार एक बार होता है।
और शादी भी एक ही बार होती है
तो ये exam बार बार क्यों ?
9- पप्पू का आज फ़ाइनल एग्जाम था,
पप्पू को पेपर में एक भी सवाल का जवाब नहीं आता था,
पप्पू नालायक खाली कॉपी ही छोड़ आया,
जब पप्पू रूम से निकला,
टीचर एकदम गुस्से में – क्यों बे नालायक,
कुछ करके भी आया है,
या ऐसे ही आ गया,
पप्पू – जी सर, ब्रेकफास्ट करके आया हूँ, और आप
टीचर बेहोश
10- जब Question पेपर हो आउट ऑफ़ कंट्रोल”….
आंसर शीट को करके फोल्ड”…
एयरोप्लेन बना के बोल”….
भैया “आल इज़ फेल।”
11- exam के 4 दिन पहले सिलेबस देखा तो याद आया।
कुछ तो हुआ है, कुछ हो गया है।
exam के दिन पेपर देख कर याद आया।
सब कुछ अलग है सब कुछ नया है।
12- संता – यार मेरे बोर्ड के एग्जाम शुरू होने वाले हैं
बंता – अबे तो डरता क्यों है ?
संता – सब बोलते हैं दसवीं का एग्जाम ही
सबसे इम्पोर्टेन्ट हैं
बंता – अबे ज्यादा टेंशन मत ले
10 वीं की मार्कशीट तो बस जन्मतिथि देखने के काम ही आती है
एग्जाम जोक्स इन हिंदी
एग्जाम वाले दिन सबसे बुरा तब होता है, जब आपकी सीट सीधा टीचर के सामने पड़ जाये। तब आप चीटिंग करना तो दूर अपना सिर हिलाने से पहले भी 100 बार सोचते हैं। तब आपको याद आता है अपना परिवार और family jokes in hindi. क्योंकि यही परिवार दिन-रात आपको पढ़ाई करने के लिए बोलता है। मगर तब तो हमें कॉमेडी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प भेजने होते हैं और अगर हमे किसी से प्यार है तो Love Jokes in Hindi भी। मगर अब सिर्फ exam tension shayari भेजिए।
1- अगर एक अकेला टीचर सारे विषय (Subject) नहीं पढ़ा सकता तो”..
ऐसी उम्मीद क्यों करते हैं कि एक विद्यार्थी सारे विषय (Subject) पढ़े।
“जागो बच्चों जागों”
2- बुक खुलती है, exam का समां होता है।
ऐसे मौसम में ही तो दिमाग तबाह होता है।
बुक की बातें दिमाग तक नहीं आती।
फ़साना तो मार्कशीट से बयां होता है।
3- लड़की – तुम मेरे लिए कुछ भी नहीं करते
लड़का – अरे जानू,
तेरे लिए तो मैं उस ऊपरवाले से भी लड़ लेता
पर सोचता हूं
अभी एग्जाम वाला टाइम है तो..
पंगा नहीं लेने का
4- बहुत दर्द होता है जब अध्यापिका बोलती है”…
कि तुम्हारा और तुम्हारे आगे वाले का जवाब एक है।
तब दिल से आवाज आती है,
“तो साला सवाल भी तो एक ही था”।
5- लड़के का पिता अपने लड़के को बेदम मार रहा था।
पडोसी : क्यों मार रहे हो इतना, क्या हुआ??
लड़के का पिता : कल सुबह इसका परीक्षा का रिजल्ट आनेवाला है।
भाई मैं कल अपने गाँव जा रहा हूँ।
6- भाइयो एग्जाम का टाइम है
अगर किसी भाई या बहन को फेल होने का डर है
तो 2100 रुपये और अपना
रोलनंबर एक पर्ची पर लिखकर भेज दो
मैं आपके लिए दुआ करूंगा??
7- निगाहें आज भी उस शख्स को शिद्दत से तलाश करतीहैं
जिसने कहा था, “बस दसवी कर लो, आगे पढ़ाई आसान है”
8- लड़के का पिता अपने लड़के को बेदम मार रहा था।
पडोसी : क्यों मार रहे हो इतना, क्या हुआ??
लड़के का पिता : कल सुबह इसका परीक्षा का रिजल्ट आनेवाला है।
और मैं कल अपने गाँव जा रहा हूँ।
9- परीक्षा में कठिन पेपर आने पर ही मालूम पड़ता था कि..
परीक्षा कक्ष की छत में कितने जाले है,
कहां कहां प्लास्टर उखड़ गया है,
दीवारों में दरारें कितनी है
10- क्रिकेट खेला करो
अनुष्का Sharma मिलेगी
पढ़ाई लिखाई से तो
मंजुडी,’ संजुडी, ही मिलेगी!
11- अभी तो exam का साया है।
exam के दिनों में सुख किसने पाया है।
दुनियाँ वाले कहते हैं अच्छे नंबर लो।
पर इन्हें कौन समझाये ये तो मोह माया है।
12- एक सुन्दर लड़की पढाई में कमजोर थी
हमेशा दोस्तों के साथ मस्ती करती रहती थी
टीचर – तुम्हारे गणित में इतने कम नम्बर क्यों आये ?
लड़की – आई नहीं थी ना उस दिन
टीचर – क्या तुम पेपर वाले दिन आई ही नहीं थी ?
लड़की – नहीं, वो मेरी बगल वाली लड़की नहीं आई थी।
परीक्षा पर चुटकुले
अगर आपका कोई दोस्त पंजाबी है तो उसे परीक्षा से पहले आप punjabi jokes in hindi सुनाकर थोड़ा हल्का फील करा सकते हैं। कहते हैं कि परीक्षा के तुरंत पहले दिमाग में ज्यादा लोड नहीं लें चाहिए। परीक्षा से पहले अपने दिमाग को ठंडा रखें और शांत मन से परीक्षा से। हां, लेकिन आप चाहें तो परीक्षा पर चुटकुले जरूर पढ़ सकते हैं।
1- अगर प्रश्न पेपर मुश्किल लगे,
या समझ में ना आये तो”…
एक गहरी सांस लो”….और जोर से चिल्लाओ,
कमीनों, फेल ही करना है तो परिक्षा लेते ही क्यों हो।
2- स्टूडेंट के दिलों की आवाज।
जिन्दगी का रुख मोड़ देंगे।
सारी बन्दिस तोड़ देंगे।
ये सेमेस्टर जैसे तैसे निकल जाये।
अगले सेमेस्टर में तो पक्का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
3- बाप – इतने कम मार्क्स ,
दो थप्पड़ मारने चाहिए
पप्पू – हां पापा जल्दी चलो
मैंने उस साले मास्टर का घर भी देख रखा है
4- परीक्षा का Result आया और पप्पु की गर्लफ्रेन्ड पप्पु के पास आकर जोर से रोने लगी…
पप्पु – “अच्छा अब रोना धोना बंद कर और ये बता मुझे तेरे कितने नंबर आये”
Girlfriend – “85% Percent Number आये”
पप्पु – “भगवान से डर लड़की , इतने नंबर में तो 2 छोरे पास हो जाते…!
5- वो मुड़ मुड़ के देख रहे थे हमें।
हम मुड़ मुड़ के देख रहे थे उन्हें,
वो हमें, हम उन्हें, हम उन्हें, वो हमें,
क्योंकि परीक्षा में। न उन्हें कुछ आता था, न हमें।
6- टीचर ने पप्पू को रिजल्ट पे मम्मी के साइन कराने को बोला ,
अगले दिन ,
Teacher- ये क्या है “@@@@” बद्तमीज़ ,
पप्पू – मम्मी के साइन ,
Teacher – क्या नाम है मम्मी का ,
पप्पू – जलेबी बाई “@@@@”
7- मैं सिर्फ ये सोच कर पेपर खाली दे आता हु।
कि कहीं टीचर ये ना कहे।
ये तो बड़ो को जवाब देता है।
8- पेपर में खुद कुछ आने पर इतना दुख नहीं होता,
जितना दोस्त के एक्स्ट्रा शीट लेने पर होता है.
9- यह exam के रिश्ते भी अजीब होते है, सब के अपने अपने नसीब होते है,
रहते है जो निगाहो से दूर,
साले वही questions compulsory होते है!
10- काश कोई Exam रिजल्ट का insurance करा देता ,
तो हर exam के पहले प्रीमियम भरवा देते ,
पास होते तो ठीक है ,
वरना insurance claim करवा लेते!
11- वो प्यार ही क्या
जिसने 10th और 12th का रिजल्ट न बिगाड़ा हो.
12- नौकर – साहब आपका कुत्ता तो आदमी जैसा दिखता है .
साहब – कमीने , ये कुत्ता नहीं, मेरा बेटा है CA कर रहा है .
अभी exam चल रहे हैं।
अगर आपको यहां दिए गए परीक्षा पर चुटकुले (exam jokes in hindi) पसंद आए तो इन्हें अपने दोस्तों व परिवारजनों के साथ शेयर करना न भूलें।