नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर ( NMACC) के ग्रैंड ओपनिंग में नीता अंबानी और श्लोका मेहता समेत कई सेलेब्स ने अपने लुक्स से सुर्खियां बटोरी थी। वैसे इस इवेंट में एक ऐसी सुपर स्टाइलिश गेस्ट भी मौजूद थी जिनके कनेक्शन्स तो बहुत जबरदस्त हैं, लेकिन फिर भी वो लो की रहना पसंद करती हैं। हम यहां बात कर रहे हैं अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता की बहन, जो कि एक फैशन इंफ्लुएंसर भी हैं, दीया मेहता की।
NMACC के लॉन्च पर दीया ने फ्लॉन्ट किया अपना यूनीक फैशन सेंस
कल्चरल सेंटर के लॉन्च के पहले दिन दीया ने हैंडलूम पटोला साड़ी स्टाइल किया था और वो बहुत खूबसूरत लग रही थीं। दीया ने एक तरफ तो पटोला साड़ी चुनकर अपने गुजराती जड़ों को फ्लॉन्ट किया, वहीं उन्होंने अपनी साड़ी को अबू जानी संदीप खोसला ब्लाउज के साथ जोड़कर ये दिखाया कि कैसे एक ही लुक में कई कलर्स पहन सकते हैं। अधिकांश लोग एक लुक में इतने सारे रंग पहनने से बचते हैं, लेकिन दीया ने इसे बड़े आसानी से कैरी किया। रेड, ग्रीन और गोल्ड ब्लाउज़ के साथ उनका ब्लू पटोला बेहद खूबसूरत लग रहा था। उन्होंने इस लुक को पन्ना से बने डैंगलर्स से कंप्लीट किया था।
NMACC गाला के दूसरे दिन के लिए दीया ने “आधुनिक भारतीय दुल्हन” वाला लुक चुना था। दीया ने एक हल्के गुलाबी रंग की टियर वाली स्कर्ट पहनी थी जिसके साथ उन्होंने एक स्टेटमेंट वेस्टबैंड और हाथ से कढ़ाई की गई ब्रालेट स्टाइल किया था। इतना ही नहीं दीया ने इस लुक को माथा पट्टी और नथ से कंप्लीट किया था।
सोशल मीडिया पर जबरदस्त फॉलोअर्स
श्लोका मेहता की बहन दीया मेहता ने धीरूभाई अंबानी स्कूल से पढ़ाई की है और फिर फैशन में डिग्री कंप्लीट की है। दीया अंबानी और मेहता परिवार के उन चंद लोगों में से एक हैं जिनका सोशल मीडिया पर पब्लिक अकाउंट है। दीया के पास वेरिफाइड अकाउंट है और उनके फॉलोअर्स की संख्या एक लाख से अधिक है।
दीया की पर्सनल लाइफ
दीया की शादी वेस्टलाइफ फूड वर्ल्ड के वाइस चेयरमैन अमित जटिया के बेटे आयुष जटिया से हुई है। दोनों ने अप्रैल 2017 में शादी की और उनका एक बेटा भी है। वह अपने परिवार के साथ लंदन में रहती हैं।
श्लोका को इंस्पायर करती हैं दीया
श्लोका अंबानी अकसर खास इवेंट्स के लिए दीया मेहता के फैशन चॉइस पर विश्वास करती हैं और हर बार उनके ये लुक्स सुर्खियों में ही रहते हैं। NMACC के ग्रैंड ओपनिंग पर श्लोका के लुक्स जिसमें उनका 100 साल पुराना साड़ी लुक भी शामिल है दीया द्वारा ही प्लान किए गए थे।जानिए क्यों अंबानी परिवार की बहू रानी श्लोका मेहता ने प्रेग्नेंसी में पहनी 100 साल पुरानी साड़ी
इसके पहले फरवरी में ईशा अंबानी के वेलकम पार्टी के लिए भी श्लोका ने अपने लुक के लिए अपनी बहन से ही इंस्पिरेशन ली थी। उन्होंने दीया के एक लुक को रिक्रिएट करते हुए पेपलम टॉप के साथ पटोला स्कर्ट स्टाइल किया था।
स्टनिंग है दीया का फैशन सेंस
इंस्टाग्राम स्क्रॉल करेंगे तो ये समझना आसान हो जाएगा कि क्यों दीया के इतने फॉलोअर्स हैं। दीया बहुत आसानी से एथनिक और वेस्टर्न, दोनों लुक्स को कैरी करती हैं।
ये भी पढ़े-
जानिए आखिर कौन हैं श्लोका मेहता जो बनीं हैं अंबानी खानदान की बड़ी बहू
NMACC इवेंट के दौरान नीता अंबानी ने खूब बटोरीं सुर्खियां, उनके Look से लेकर डांस तक की हर तरफ हो रही है चर्चा