कई घंटे लगातार काम करने के बाद अक्सर हम लोग थकान दूर करने के लिए एनर्जी ड्रिंक्स पीने लगते हैं। क्या आप भी ऐसा ही करते हैं, अगर हां तो इसे ज्यादा मात्रा में एकसाथ पीना बंद कर दें। कुछ मामलों में पाया गया है कि ये एनर्जी ड्रिंक ब्रेन हैमरेज का कारण बन सकते हैं। एकसाथ अनेक एनर्जी ड्रिंक पीने की वजह से अमेरिका के ऑस्टिन के साथ तो बहुत ही बुरा हादसा हो गया। ऑस्टिन को कई घंटे लगातार काम करना था तो उन्होंने एकसाथ अनेक कैन एनर्जी ड्रिंक के पी लिये और इससे ऑस्टिन को ब्रेन हैमरेज हो गया। ब्रेन हैमरेज के इलाज के लिए डॉक्टरों को उनके सिर का अगला हिस्सा निकालना पड़ा। उस समय ऑस्टिन कोमा में चले गए थे।
सावधान करने के लिए फेसबुक पर बताया
एनर्जी ड्रिंक पीने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए ऑस्टिन की पत्नी ब्रिएना ने यह जानकारी फेसबुक पर शेयर की है। अपनी इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि ज्यादा एनर्जी ड्रिंक उनके पति पति के लिए जानलेवा साबित हुआ है। उनके अनुसार डॉक्टर ने उन्हें बताया कि ज्यादा एनर्जी ड्रिंक्स पीने से ऑस्टिन को ब्रेन हैमरेज हुआ। ब्रिएना उस समय 9 महीने की गर्भवती थीं।
सिर का अगला हिस्सा हटाना पड़ा
ऑस्टिन का ऑपरेशन 5 घंटे तक चला। ऑपरेशन के बाद ब्रिएना को यह देखकर बहुत धक्का लगा कि ऑस्टिन के सिर का अगला हिस्सा डॉक्टर्स को हटाना पड़ा था। ब्रिएना के लिए वह समय बहुत मुश्किल था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। इसके कुछ दिनों के बाद ब्रिएना ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया। उस समय भी ऑस्टिन तब भी कोमा में ही थे। बेटे के जन्म के दो महीने बाद ऑस्टिन होश में आए और अपने बेटे से मिले। आज ऑस्टिन बिलकुल ठीक हैं और ब्रिएना उनकी बहुत ध्यान से देखभाल कर रही हैं।
इसी तरह का दूसरा मामला
इसी तरह इंग्लैंड में एक और मामले में तीन बच्चों के पिता निक मिशेल को छह घंटे के अंदर एनर्जी ड्रिंक के 25 कैन पीने के बाद ब्रेन हैमरेज हो गया और इससे वे बोलने में असमर्थ हो गए। वे कहते हैं कि एनर्जी ड्रिंक पीना उतना ही बुरा है, जितना कि ड्रग्स लेना। उन्होंने अपने ईवनिंग क्लब में कराओके सैशन के दौरान यह ड्रिंक्स पीए थे। इसके बाद रात में बहुत तेज सिर दर्द के बाद उन्हें हॉस्पिटल जाना पड़ा। डॉक्टरों ने बताया कि कैफीन की ओवरडोज़ की वजह से उनका ब्रेन ब्लीड करने लगा था। इसके बाद ब्रेन में ऑक्सीजन की कमी के चलते उन्हें कई मिनी स्ट्रोक हुए और वे बोलने- चालने में असमर्थ हो गए।
निक कहते हैं कि बाजार में ऐसे एनर्जी ड्रिंक नहीं बिकने चाहिए, क्योंकि इन्होंने तो करीब करीब मुझे मार ही डाला था। इन्हें प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। वे भी आदत लगा देने वाले इन एनर्जी ड्रिंक पीने वालों को सावधान करना चाहते हैं।
इन्हें भी देखें-