जैसे ही सोशल मीडिया पर शाहरुख की फिल्म Dunki का गाना Lutt Putt Gaya रिलीज हुआ, एक तरफ लोग जहां शाहरुख के अंदाज के कायल हो रहे थे, वहीं रेडिट पर कुछ यूजर्स का ध्यान गाने के कुछ खास सीन्स पर अटक गया। वो सभी इस बात पर चर्चा करते दिखे कि कैसे फिल्म की टीम ने पंजाब के गांव में दिखने वाले डिजाइनर टैंक्स को भी गाने में हाइलाइट किया है। जी हां, गाने में एक बार छत पर बड़ा सा फुटबॉल और एक सीन में बड़ा सा एरोप्लेन नजर आता है। इस सीन में तो शाहरुख प्लेन के विंग्स पर डांस भी कर रहे हैं।
दरअसल बहुत कम लोग ये जानते हैं कि पंजाब के ग्रामीण इलाकों में ऐसे बहुत से घर हैं जहां छत के ऊपर कोई बोरिंग चौकोर या काला पानी का टंकी नहीं दिखता है। कई लोगों के छत के पर फुटबॉल से लेकर चिड़िया, जवान, आर्मी टैंक जैसे शेप के पानी टंकी लगे होते हैं। अगर आप भी ये सोच रहे हैं कि पंजाब के गांव में लोग ऐसे डिजाइनर पानी टंकी क्यों लगाते हैं, तो बता दें ये लोगों के शौक से लेकर उनके प्रोफेशन, पैशन और किसी याद से जुड़ा हो सकता है।
तस्वीरों में देखिए पंजाब के गांव में दिखने वाले एक से बढ़कर एक खूबसूरत और क्रिएटिव पानी टंकी-
1. एरोप्लेन
Dunki का गाना Lutt Putt Gaya में जिस तरह के हवाई जहाज पर शाहरुख डांस कर रहे हैं, ऐसा हवाई जहाज गांव में किसी के छत पर दिखना नया नहीं है।
2. चिड़िया
छत पर बड़ी सी चिड़िया के शेप का पानी टंकी भी बनाई जाती है। लंदन बेस्ड भारतीय मूल की डिजाइन कंगन अरोड़ा ने ऐसी कई तस्वीरें क्लिक की हैं जिनमें घर के ऊपर यूनीक पानी टंकी लगे हों। Scroll.in में छपी एक रिपोर्ट में पत्रिका को उन्होंने कहा, “यह काफी अलग चीज़ है और कोई भी व्यक्ति अपने घरों के ऊपर इन जीवन से भी बड़ी मूर्तियों को रखकर एक तरह से स्टेटमेंट बना रहा है।”
3. बैलगाड़ी
कंगन की खीची एक तस्वीर में घर के ऊपर बना खूबसूरत बैलगाड़ी भी दिख जाता है।
4. फुटबॉल
Dunki Drop 2 में दिखाए इन पानी टंकी के बारे में रेडिट पर होने वाली चर्चा में ये बात भी सामने आई कि फुटबॉल वाले पानी टंकी पंजाब के गांव में ज्यादा कॉमन हैं।
5. पहलवान
जैसा की हम बता चुके हैं पंजाब के इन गांवों में लोग अपने काम, पसंद, प्यार या पैशन से जुड़ी चीजों को पानी टंकी के रूप में घर की छत पर जगह देते हैं। जैसे कि यदि किसी का बेटा आर्मी में है तो वो उसे सपोर्ट करने के लिए घर की छत पर आर्मी का टैंक बनवा सकते हैं। इसी तरह अगर कोई पहलवानी से जुड़ा है तो वो अपने घर के छत पर पहलवान के शेप का पानी टैंकी लगवा सकते हैं।
इनके अलावा भी हैं एक से बढ़कर एक डिजाइन
इन गांवों में आपके पास विभिन्न आकारों में पानी के टैंक देखने के अवसर हैं, जिनमें हवाई जहाज, क्रूज जहाज, बेलनाकार काले पानी के टैंक और किसी अन्य वस्तु जैसे शराब की बोतल या ट्रॉफी भी शामिल हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स