बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख की पत्नी गौरी खान का जल्द ही नया रियालिटी शो आ रहा है। जैसा कि आप जानते ही होंगे कि गौरी एक इंटीरियर डिजाइनर हैं, जो बड़े-बड़े सेलेब्स के घर डिजाइन कर चुकी हैं। अभी तक गौरी एक बिजनेसवुमैन थीं और शोबिज की दुनिया से दूर रहकर ही अपना बिजनेस संभाल रही थीं लेकिन अब गौरी भी OTT डेब्यू करने जा रही हैं और जल्द ही एक नये शो के साथ आ रही हैं।
दरअसल, शाहरुख की पत्नी जल्द ही एक रिएलिटी शो को होस्ट करने वाली हैं, जिसका नाम है ‘ड्रीम होम्स विद गौरी खान’। गौरी खान के इस नए शो का ऐलान हो चुका है जिसमें वो बी टाउन के बड़े सेलेब्स का घर उनकी पसंद के मुताबिक टाइम लिमिट के अंदज डिजाइन करेंगीं। इस शो का ट्रेलर शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। शो का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आपको #DreamHomesWithGauriKhan होस्ट करता देखने के लिए एक्साइटेड हूं’।
बता दें, गौरी खान का ये शो 16 सितंबर 2022 से मिर्ची प्लस ऐप और यूट्यूब चैनेल पर रिलीज होगा। इस ट्रेलर वीडियो में गौरी खान कैटरीना कैफ, फराह खान, मलाइका अरोड़ा, कबीर खान और मनीष मल्होत्रा के घर को डिजाइन करती हुई नजर आ रही हैं। इस प्रोमो वीडियो में गौरी कहती हैं, इंटीरियर डिजाइनिंग यह एक नौकरी नहीं है, यह एक लाइफस्टाइल है।
बता दें, गौरी खान बॉलीवुड सितारों की पसंदीदा इंटीरियर डिजाइनर हैं। जब भी किसी को अपने घर को एक शानदार ढंग से डिजाइन कराना होता है, तो उनकी पहली पसंद गौरी खान ही होती हैं। गौरी को इंटीरियर डिजाइनिंग में करीब 15 साल हो चुके है। वो अपने इस टैलेंट को अब शो के जरिए दुनिया के सामने ला रही हैं। वैसे इस इंटीरियर डिजाइन शो को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है और सोशल मीडिया पर गौरी की काफी तारीफ कर रहे हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स