ADVERTISEMENT
home / वेडिंग
ये 12 बातें उस लड़की से कभी न कहें जिससे शादी करनी है!!

ये 12 बातें उस लड़की से कभी न कहें जिससे शादी करनी है!!

आप दोनों काफ़ी समय से एक-दूसरे के साथ हैं और अब आप शादी की प्लानिंग कर रहे हैं या फिर आप दोनों की arranged marriage फिक्स हुई है और एक-दूसरे को जानने के लिए आप डेट कर रहे हैं तो ऐसे में बहुत-सी ऐसी बातें आप कह देते हैं जो आपके लिए तो कोई मायने नहीं रखतीं पर हम लड़कियां उन बातों से अक्सर हर्ट हो जाती हैं, तो ऐसी कौन-सी बातें हैं जो हम नहीं सुनना चाहते आज आपको बताते हैं.

वो बातें जो आपको किसी भी लड़की से नहीं कहनी चाहिए

1. तुम्हारा circle बहुत अजीब है, बहुत फालतू टाइप के लोग हैं ये

अब अगर लड़की आज तक उन्हीं लोगों के बीच रहती आयी है तो क्या वो उन्हें फालतू टाइप सुनना पसंद करेगी?

2. फलां कॉलेज की लड़कियां ऐसी ही होती हैं

ये बात लड़की 1-2 बार मज़ाक में सुन सकती है पर बार-बार नहीं.. उसका कॉलेज उसका कैरेक्टर डिसाइड नहीं करता और हर बात पर कॉलेज या नेटिव प्लेस का ठप्पा कोई नहीं सुनेगा।

ADVERTISEMENT

tumblr

3. तुम अभी से जिम जॉइन कर लो, शादी तक ठीक हो जाओगी।

तुम्हें शादी करनी है या नहीं? शादी फिक्स होने से पहले नहीं देखा था? और तुम तो बड़े ऋत्तिक रोशन हो न! 😛

ADVERTISEMENT

tumblr

4. तुम्हारी अहमदाबाद वाली कज़िन बड़ी स्वीट है।

आपका ये बोलने का expression डिसाइड करेगा कि हमारा रिएक्शन क्या होगा। अगर वो 6-7 साल छोटी है तब तो ठीक है पर अगर वो हमउम्र है तो ये कमेंट भी बार-बार नहीं चलेगा।

tumblr

ADVERTISEMENT

5. अभी देखते हैं घरवाले क्या डिसाइड करते हैं (लव मैरेज वाले केस में)

जब उन्हें ही डिसाइड करना है तो arranged marriage ही कर लो, फिर मुझे शादी के सपने क्यों दिखा रहे हो?

giphy

6. शादी के बाद तुम्हारे ये फ्रेंड्स मुझे घऱ पर नहीं दिखने चाहिए

अच्छा जी! जब isolate ही होना है, तो चलो शादी के बाद Mars पर घर बसाते हैं, जहां सिर्फ़ मैं और तुम होंगे। 😛 😀 और सोचो अगर यही बात मैं तुम्हारे लिए कहूं तो?

ADVERTISEMENT

tumblr

7. तुम्हारे यहां के लोग मुझे अच्छे नहीं लगते

ये बिल्कुल मत कहना! कोई लड़की अपनी फैमिली के लिए ये नहीं सुनेगी। जितनी important तुम्हारी फैमिली है, उतनी ही उसकी भी।

ADVERTISEMENT

tumblr

8. अगर तुम मांगलिक हुई तो?

प्रपोज़ करने से पहले ये सब कनफ़र्म करना चाहिए था न! Commitment नाम की भी चीज़ होती है यार!

tumblr

ADVERTISEMENT

9. मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं, कम से कम 6-7 होने ही चाहिए

ठीक है, 2 मेरे.. बाकि 5 तुम खुद पैदा कर लेना! 😀 बच्चा पैदा करना बच्चों का खेल नहीं है, समझे?

tumblr

10. तुम्हारा ये dressing sense तो मेरे घर में नहीं चलेगा, वहां साड़ी ही चलती है

अच्छा! तुम्हारे घर में girlfriend बनाना चलता है क्या? तो फिर? तुम लोग कपड़ों से ऊपर सोचना कब शुरू करोगे?

ADVERTISEMENT

tumblr

11. मुझे हमेशा से बड़ी गाड़ियों का शौक रहा है

तो खरीद लो, और अगर खुद की हैसियत नहीं है तो मतलब तुम वो गाड़ी deserve ही नहीं करते.. फिर मेरे पैरेंट्स से ये उम्मीद मत करना कि वो खुद को बेच कर तुम्हारे नवाबों वाले शौक पुरे करेंगे।

ADVERTISEMENT

tumblr

12. मम्मी चाहती थीं कि उनकी बहू संस्कारी हो और उनकी खूब सेवा करे

संस्कारी को define करो ज़रा, हमारी हेल्प हो जाएगी.. ये तो पता चले कि हमें कैसा बनना है। और हां सेवा भी कितनी? कहीं उन्हें मुफ्त की maid तो नहीं चाहिए।

08 Jul 2019

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT