ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Ankita Lokhande Vicky Jain

अंकिता लोखंडे के साथ शादी के बाद घर शेयर करने पर विक्की जैन ने कहा, अभी हूं घर जमाई

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने पिछले साल दिसंबर में बहुत धूम-धाम से शादी की है और दोनों फैन्स के फेवरीट कपल में से एक हैं। इन दोनों ने हाल ही में स्टार प्लस के शो स्मार्ट जोड़ी के लिए शूट किया है और शो में अपनी शादी शुदा लाइफ और नए घर के बारे में बात भी की है।

इंटरव्यू के दौरान जब विक्की से पूछा गया कि शादी के बाद अंकिता के साथ घर शेयर करने पर विक्की को कैसा लग रहा है, तो उन्होंने बताया कि शादी के बाद अभी तक वो लोग नए घर में शिफ्ट नहीं हो पाए हैं। विक्की ने कहा, ये सवाल अंकिता से पूछना बेहतर रहेगा क्योंकि वो अंकिता के घर पर रह रहे हैं। विक्की ने कहा कि हमने नया घर लिया है और कोरोना की वजह से घर का काम, रिनोवेशन आदि समय पर पूरा नहीं हो पाया। अभी भी काफी काम बचा है इसलिए हम नए घर में शिफ्ट नहीं हो पाए हैं। ये बात बताते हुए मजाकिया अंदाज में हंसते हुए विक्की ने कहा कि मैं अभी घर जमाई हूं क्योंकि मैं अंकिता के साथ रह रहा हूं।

आगे विक्की ने कहा कि जब मैं भी मैं मुम्बई आता हूं मैं अंकिता के घर पर ही रहता हूं इसलिए ये सवाल अंकिता से पूछना बेहतर होगा कि उसे मेरे साथ अपना घर, अपना क्लोसेट पिछले दो साल से शेयर करना कैसा लगता है।

इस बात पर अंकिता ने कहा कि मुझे लगता है कि रियल लाइफ में एक कपल के तौर पर हमारी असली ज़िंदगी तब शुरू होगी जब हम अपने घर में एक छत के नीचे साथ रहेंगे। मुझे मालूम है कि मैं बहुत अच्छी हाउस वाइफ बनूंगी और मुझे कुछ भी मैनेज करने में दिक्कत नहीं होगी। मुझे अपनी लाइफ, घर कुछ भी विक्की के साथ शेयर करने में कोई दिक्कत नहीं होती है।

ADVERTISEMENT

वैसे अंकिता की ये बात बिलकुल सच लगती है कि उन्हें घर मैनेज करने में कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि एक्ट्रेस ने बहुत पॉजिटिव एटीट्यूड के साथ शादी की है और वो अपनी लाइफ के इस नए फेज को पूरी तरह से एंजॉय करने में विश्वास रखती हैं।

22 Mar 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT