ADVERTISEMENT
home / Acne
खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे मिल्क पाउडर से बने ये खास फेस पैक

खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे मिल्क पाउडर से बने ये खास फेस पैक

कहावत है कि खूबसूरती तो देखने वाले की नज़रों में होती है। इसके बावजूद हम अपने सुंदर-निखरे चेहरे को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए न जाने कितने उपाय करते रहते हैं। आज-कल लोग आयुर्वेदिक तौर-तरीकों या घरेलू नुस्खों की तरफ ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। हमारे किचन में एक ऐसी ही खास सामग्री है, जिसकी मदद से चेहरे का निखार बढ़ाने के लिए कई तरह के फेस पैक बनाए जा सकते हैं। 

मिल्क पाउडर से बनाएं फेस पैक Milk Powder face pack

मिल्क पाउडर (milk powder) अब ज्यादातर घरों में पाया जाता है। खासतौर पर कोरोना काल ने इसे हमारे किचन का एक ज़रूरी हिस्सा बना दिया। अब लोग घरों में मिल्क पाउडर का स्टॉक रखते हैं, जिससे कि कभी दूध न मिल पाने की स्थिति में मिल्क पाउडर से ही चाय या दूसरे पेय पदार्थ या केक आदि बनाए जा सकें। क्या आप जानते हैं कि खाने-पीने की चीज़ों में इस्तेमाल किया जाने वाला यही मिल्क पाउडर आपके ब्यूटी रिजीम (beauty regime) का भी हिस्सा बन सकता है? चौंकिए मत क्योंकि अब ऐसा मुमकिन है। हम आपको मिल्क पाउडर से बनने वाले कुछ ऐसे ही खास फेस पैक (milk powder face pack) के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपके चेहरे का निखार दोगुना हो जाएगा।

लाइट होगा स्किन टोन

कई लड़कियां अपने चेहरे पर दूध से मालिश कर स्किन टोन को लाइट यानि कि हल्का करने की कोशिश करती हैं। अगर किसी दिन घर में दूध न हो तो आप मिल्क पाउडर से भी एक खास फेस पैक (face pack) बना सकती हैं। जानिए कैसे बनेगा यह मिल्क पाउडर फेस पैक।
सामग्री-
1 चम्मच मिल्‍क पाउडर
1 चम्मच ओटमील पाउडर
2 चम्मच संतरे का रस
बनाने की विधि-
1. सभी सामग्रियों को एक कटोरे में मिलाकर पेस्ट बना लीजिए।
2. अपने चेहरे को क्‍लीन कर इस फेस पैक को लगाइए।
3. इसे लगभग 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखने के बाद चेहरा धो लें।
ऐसा नियमित तौर पर करने से आपकी स्‍किन ग्लो करने लगेगी।

झांइयां हटाने के लिए

अगर आप चेहरे पर झांइयों की बढ़ती समस्या से परेशान हैं तो मिल्क पाउडर से बना यह फेस पैक आपके लिए काफी कारगर साबित हो सकता है।
सामग्री:
2 चम्मच मिल्‍क पाउडर
2 चम्मच दही
1 चम्मच नींबू का रस
बनाने की विधि-
1. सभी सामग्रियों को एक साथ मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
2. अपने चेहरे को भाप दें। उसके लिए गर्म पानी में एक तौलिया भिगोएं। इससे त्वचा के पोर्स खुल जाएंगे।
3. फेस पैक अप्‍लाई करें और इसे लगभग 20 मिनट तक चेहरे पर लगा छोड़ दें।
4. फिर पानी से चेहरा धो लें।
https://hindi.popxo.com/article/gharelu-nuskhe-to-get-rid-of-burn-scars-on-face-in-hindi

ऑयली स्किन के लिए

ऑयली स्किन वालों को पिंपल्स से लेकर कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है। अगर आप भी अपनी तैलीय त्वचा के कारण इस तरह की दिक्कतों का सामना कर रही हैं तो आज ही बनाइए मिल्क पाउडर का यह फेस पैक।
सामग्री:
1 बड़ा चम्मच मिल्क पाउडर
1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी
गुलाब जल
बनाने की विधि-
1. सभी सामग्रियों को मिलाकर पेस्ट बना लीजिए।
2. इसे अपने चेहरे पर लगाकर पूरी तरह सूखने दें।
3. अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

30 Jul 2020
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT