ठंड का मौसम शुरू हो चुका है और हर जगह आपको डिफरेंट टाइप्स की जैकेट मार्केट में दिखने लगी होगी। ऑनलाइन और ऑफलाइन आपको ढेरों ऑप्शन नजर आ रहे होंगे। इन्हें देखकर इस विंटर सीजन में आपका मन भी जैकेट खरीदने के लिए कर रहा होगा। इसलिए अगर आप इस साल जैकेट खरीदने जा रहे हैं, तो ऑनलाइन, ब्रांडेड शॉप और लोकल मार्केट में खरीदारी करते समय आपको कुछ टिप्स और बातें ध्यान में रखनी चाहिए। इससे आप अपने लिए सही टाइप की विंटर जैकेट चुन सकती हैं। स्वेटर के डिजाइन
लड़कियों के लिए डिफरेंट टाइप की विंटर जैकेट Different Types of Winter Jacket For Women in hindi
अगर आप जानती हैं कि आपको किस तरह की और किस टाइप की जैकेट लेनी है, तो आप जो चाहते हैं उसे ढूंढना आसान हो जायेगा। क्योंकि अगर आप अपने लिए सही टाइप (Types of Winter Jacket For Women) जानते हैं, तो अपने लिए जैकेट का सही स्टाइल चुनना थोड़ा आसान हो सकता है। यहां हम आपकी इसी बारे में मदद कर रहे हैं ताकि आप अपनी सही टाइप की यूजफुल जैकेट खरीद सकें।
पफर जैकेट (Puffer Jacket)
पफर जैकेट न केवल आपको यंग, स्पोर्टी लुक देता है बल्कि आपको सर्दियों में खास मेकओवर भी देता है। पफर जैकेट के लिए बेज, बेबी पिंक, मिलिट्री कलर, ग्रे, सिल्वर और ब्लैक बेस्ट ऑप्शन हैं। ये जींस, कुर्तियां, साड़ी, स्कर्ट जैसे किसी भी आउटफिट पर आसानी से फिट हो जाती है। ये आपको शॉट, मिड और लॉन्ग तीनों ही लेंथ में मिल जायेगी। फॉक्स फर या फेक फर कॉलर के साथ-साथ पफर्स कफ ट्रेंडी लुक में चार चांद लगाते हैं। इस प्रकार की क्रॉप्ड पफर जैकेट भी युवाओं के बीच लोकप्रिय हो रही है।
हुडी जैकेट (Hoodie Jacket)
अगर आप ट्रेवल के लिए प्लान कर रहे हैं या फिर डेली आउटिंग वियर के लिए को बिना किसी हिचकिचाहट के हुडी जैकेट ले लीजिए। ये हमेशा फैशनेबल रहती हैं। प्लेन, लेटरिंग के साथ-साथ प्रिंटेड हुडी जैकेट कूल लुक देती है। येलो, पिंक, मैरून और ग्रे कलर की हुडी इन दिनों बेहद पॉपुलर हैं। इसके साथ आपको अलग से स्कार्फ बांधने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि इस जैकेट के साथ हेड को कवर करने के लिए टोपी भी जुड़ी हुई होती है। इस प्रकार की स्वेट शर्ट सभी उम्र के लोगों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है।
रैप कोट (Wrap Coat)
सीधे शब्दों में कहें तो रैप कोट को अंगरखा कोट भी कहा जाता है। यह टाइप डैशिंग के साथ-साथ कॉन्फिडेंट लुक भी देता है। रैप कोट को दाईं ओर बाईं ओर मोड़कर और फिर बटन या बेल्ट पहनकर वियर किा जाता है। यह एक ओवरकोट की तरह दिखता है जो एक ड्रॉस्ट्रिंग से कवर होता है। अंगरखा कुर्ता/कुर्ती भी यही रैप कोट है। यह हाई हील रैप कोट डेनिम्स और लॉन्ग बूट्स के साथ बेहद क्लासिक लुक देता है। आप इसे ऑफिस वियर्स में आंख मूंद कर इस्तेमाल कर सकती हैं।
बॉम्बर जैकेट (Bomber Jackets)
इस टाइप की जैकेट्स विंटर्स फैशन के ऑल राउंडर माना जाती हैं। क्योंकि बॉम्बर जैकेट को जरूरत के मुताबिक किसी भी आउटफिट के साथ पहना जा सकता है। अगर आप कैजुअल लुक चाहती हैं तो इसे स्नीकर्स, जॉगर्स पर पहन सकती हैं। अगर आप एलिगेंट लुक चाहती हैं तो इसे जींस या शर्ट पर पहन सकती हैं।
ट्रेंच कोट जैकेट (Trench Coat Jacket)
ट्रेंच कोट जैकेट पहने में बहुत ही आरामदायक होते हैं साथ ही यह कार्डिगन वॉटरफॉल की तरह दिखते हैं। इसे आप हाउस पार्टी, रोड ट्रिप्स, हैंगआउट्स आदि जगहों पर भी पहन सकती हैं। लेदर और फॉक्स फर ट्रेंच कोट बहुत क्लासी और फैशनबल लगते हैं।
ये भी पढ़ें –
इन स्टाइलिश विंटर जैकेट्स की मदद से दिखें फैशनेबल, 2000 रूपये से भी कम में यहां से खरीदें
शॉर्ट हाइट गर्ल्स न करें ये फैशन ट्रेंड फॉलो, ये आपके ओवरऑल लुक को दिखा सकता है खराब
इस विंटर सिर्फ ब्लैक नहीं, इन कलर के आउटफिट्स भी हैं काफी ट्रेंड में