याद है जब एसआरके ने मैं अगर कहूं गाना दीपिका पादुकोण के लिए ओम शांति ओम में गाया था? उस वक्त भी हमें ये गाना पसंद आया था और अभी भी हमें ये गाना पसंद आता है पर दीपिका पादुकोण पर ही ये गाना सटीक बैठता है क्योंकि कोई और ऐसी हसीना नहीं है जो इतना एलिगेंट हो। वह बहुत ही शानदार एक्ट्रेस हैं और खुद को बहुत ही अच्छे से कैरी करती हैं।
यहां तक कि दीपिका के फैशन से पूरा वर्ल्ड फैशन टिप्स ले रहा है। इससे पहले दीपिका पादुकोण ने लुई विटन की न्यू हाउज एंबेस्डर बनने पर हमारा दिल जीता था और इसी के एक हफ्ते बाद कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 शुरू होने वाला था और उसमें वह जुरी मेंबर थीं। इस दौरान अपने फैशन से दीपिका ने डेली फैंस का दिल जीता था। इसी बीच एक बार फिर दीपिका पादुकोण मुंबई में एक ईवेंट के दौरान ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं और तब से ही हम उनके इस लुक के बारे में सोच रहे हैं।
दीपिका पादुकोण बीती रात को मुंबई में एक ईवेंट के दौरान नजर आई थीं। ईवेंट की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं और इस दौरान एक्ट्रेस शीर ब्लैक साड़ी में दिखाई दीं। दीपिका पादुकोण की ड्रेप पर लीनियर सीक्विन है और उन्होंने इसे हेवी एंब्लिश्ड ब्लाउज और पंप्स के साथ पहना है। एक्ट्रेस को हमेशा से ही क्रु नेक डिजाइन पसंद है और उनके इस ब्लाउज पर हमारा ध्यान अटका हुआ है। यह एक बहुत ही स्ट्रॉन्ग लुक है और कोई भी इसे आसानी से रीक्रिएट कर सकता है।
दीपिका पादुकोण ने अपने लुक को गोल्ड इयररिंग्स और सिग्नेचर मेसी बन के साथ कंप्लीट किया है। मेकअप की बात करें तो उन्होंने बहुत ही सिंपल रखा और न्यूड लिप्पी के साथ कंप्लीट किया।
तो दीपिका पादुकोण के इस लुक के बारे में आपका क्या ख्याल है?