बॉलीवुड के मशहूर एक्शन हीरो विद्युत जामवाल इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी कथित गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चा में हैं। पिछले काफी समय से विद्युत फेमस फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी के साथ डेटिंग की अफवाह चल रही है। हाल ही में दोनों की एक फोटो सामने आई थी जिसमें दोनों ताज महल के सामने पोज करते हुए नजर आ रहे थे। इस तस्वीर में नंदिता महतानी के हाथ में सगाई की अगूंठी देखकर हर तरफ अटकलें तेज हो गईं कि दोनों नें गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है। पहले तो सिर्फ इन बातों पर अटकलें ही थी लेकिन अब इस खबर पर मुहर लग गई है।
जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 3-4 दिन पहले ही विद्युत जामवाल ने नंदिता महतानी के साथ सगाई की है। हालांकि ये इवेंट पूरी तरह से सीक्रेट था। वहीं अब ऐक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी सगाई की बात को कन्फर्म कर दिया है। नेहा ने सोशल मीडिया विद्युत जामवाल और नंदिता मेहतानी को मुबारकबाद दी है।
नेहा धूपिया ने इंस्टा स्टोरी पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”अब तक की सबसे अच्छी खबर। दोनों को बधाई हो।” अब नेहा धूपिया के बधाई देने से उनके रिश्ते पर मुहर भी लग गई है। हालांकि विद्युत जामवाल ने नंदिता संग अपनी सगाई की खबरों पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन दोनों को बीते शनिवार ताजमहल के सामने हाथों में हाथ डालकर इस तरह से रोमांटिक पोज देना इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि उनका ये रिश्ता अब और गहरा हो चुका है।
इसी के साथ विद्युत नंदिता का हाथ पकड़े हुए हैं और नंदिता के हाथ में हीरे की अंगूठी नजर आ रही है। इस अंगूठी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है और बिना कहे ये बता दिया कि अब दोनों इंगेज्ड हैं। बताया जा रहा है कि नंदिता को 5 महीने पहले विद्युत जामवाल से प्यार हुआ था। अब माना जा रहा है कि सगाई के बाद जल्द ही दोनों इसी साल के अंत तक शादी कर सकते हैं।
बता दें कि नंदिता एक जानीमानी फैशन डिजाइनर हैं। वह कई शो के लिए ड्रेस डिजाइन कर चुकी हैं। नंदिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कुछ समय पहले उन्होंने विद्युत के साथ एक फोटो भी शेयर की थी। नंदिता की पहली शादी संजय कपूर से हुई थी। नंदिता से तलाक के बाद संजय ने करिश्मा कपूर से शादी कर ली। अब उनका भी उनसे तलाक हो गया है। वहीं विद्युत की बात करें तो वह इन दिनों अपनी फिल्म ‘खुदा हाफिज’ के सीक्वल में व्यस्त हैं। जल्द ही इस फिल्म का सीक्वल आने वाला है।
ये भी पढ़ें –
क्या जल्द ही शादी को बंधन में बंधने वाले हैं विक्की कौशल और कैटरीना कैफ, जानें
किश्वर मर्चेंट और सुयश राय ने फैंस के साथ बेटे की पहली झलक की शेयर, देखें Pic
Bigg Boss OTT : वीकेंड के वार पर हुआ शॉकिंग एलिमिनेशन, घर से बेघर हुईं ये जोड़ी
कपिल शर्मा शो में मामा गोविंदा के साथ स्टेज शेयर करने से कृष्णा अभिषेक ने किया मना, कहा…
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।