किश्वर मर्चेंट और सुयश राय हाल ही में माता-पिता बने हैं। पिछले हफ्ते ही किश्वर मर्चेंट ने बेटे को जन्म दिया है और इस दौरान दोनों ही अपने फैंस के साथ अपने खास पलों को शेयर करते रहे हैं। किश्वर और सुयश ने अपनी पहली फैमिली पिक से लेकर बेटे के स्वागत तक के वीडियो तक कई तस्वीरें और वीडियो हमारे फीड पर शेयर की हैं और हमें ये बहुत ही पसंद आ रही हैं।
हाल ही में, दोनों ने अपने बेटे की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की है और इसे उनके फैंस बहुत ही पसंद कर रहे हैं। इस तस्वीर में दोनों का बेटा एकदम क्लीयर दिखाई दे रहा है।
सुयश ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, आंखें किस पर गई हैं? यह तस्वीर दोनों के बेटे निरवैर की क्लोज-अप तस्वीर है और इसमें उनके बेटे की आंखें बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। किश्वर ने भी इस स्टोरी को अपने इंस्टा पर रिशेयर किया है और लिखा, मेरे ऊपर ही गई हैं। यहां देखें तस्वीर।
बता दें कि दोनों ने अपने बेटे का नाम निरवैर रखा है। इसका मतलब होता है, जिसका कोई दुश्मन ना हो। अगर आप ये सोच रहे हैं कि उनके बेटे का ये नाम किसने रखा है तो बता दें कि सुयश ने ये नाम रखा है। कुछ समय पहले दिए एक इंटरव्यू में किश्वर ने कहा था, मैं और सुयश अपने बेबी का स्वागत करने के लिए बहुत ही एक्साइटेड हैं। सुयश ने बेटे के लिए नाम सोचा है और मैंने बेटी के लिए।
गौरतलब है कि किश्वर और सुयश ने 2016 में कुछ सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की थी। एक दूसरे के साथ दुनिया घूमने से लेकर एक दूसरे का सपोर्ट सिस्टम बनने तक दोनों हमेशा से ही फैंस को कपल गोल्स देते रहे हैं और यही कारण है कि दोनों ही फैंस की पसंदीदा जोड़ी में से एक हैं।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।