फिटकरी (Alum) में कई सारे मिनरल पाए जाते हैं और ये आपको आसानी से किसी भी दुकान पर मिल जाएगी क्योंकि इसका इस्तेमाल कई कामों के लिए किया जाता है। इसके अलावा बालों को काला करने (Colouring Hair Black) के लिए भी ये बहुत ही लाभकारी होती है और साथ ही बहुत ही सस्ती भी होती है। फिटकरी (Fitkari) के इस्तेमाल से आप अपने बालों को काला कर सकती हैं या फिर आप चाहें तो अपने शरीर के अनचाहें बालों को हटा भी सकती हैं। हालांकि, इस दौरान आपको इस बात का ध्यान रखना है कि फिटकरी के साथ किन चीजों का इस्तेमाल करें और कैसे सही कॉम्बिनेशन बनाएं। तो चलिए बिना वक्त गवाए आपको बताते हैं फिटकरी इस्तेमाल करने का तरीका।
अपने बालों की देखभाल और काला करने के लिए आप फिटकरी को पीस लें और उसे एक बाउल में डालें और साथ में थोड़ा सा गुलाब जल भी डालें। अब दोनों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने बालों में लगाएं और सुखा लें। अब अपने बालों को गर्म पानी से धो लें। आपको इस नुस्खे का नियमित रूप से इस्तेमाल करना होगा। आप एक दिन छोड़ कर एक दिन 15 दिनों तक लगाएं और आपके बाल काले होने लगेंगे। बाल सफेद होने से रोकने के उपाय
केवल बालों को काला करने ही नहीं बल्कि कई नाई इसका इस्तेमाल शेविंग के लिए भी करते हैं। दरअसल, फिटकरी अचानक से लगने वाले कट से खून को रोकने में मदद करता है और साथ ही दर्द को भी कम करने में मदद करता है।
दरअसल, फिटकरी जली हुई त्वचा को शांत करती है। साथ ही यदि आप इसका लंबे वक्त तक इस्तेमाल करते हैं तो बालों का बढ़ना भी कम हो जाता है।