टाई एंड डाई मेथड से बनाई जाने वाली बांधनी उन हस्त कलाओं में शामिल है जो हमेशा अच्छी लगती है। बांधकर या गांठ लगाकर कपड़े को रंगने की ये तकनीक हमारे देसी डिजाइनर, विदेशी पर्यटकों और फैशन लविंग सेलेब्स को भाती रही है। पर्दे पर कहानी की मांग के अनुसार तो कभी बस सीन को पारंपरिक एहसास देने के लिए भी हमने अनगिनत बार बांधनी चुनरी, लहंगा, साफा यूज होते देखा है। अगर आप भी बांधनी को अपने कलेक्शन का हिस्सा बनाना चाहती हैं तो बॉलीवुड सेलेब्स से लें इन्हें पहनने के लिए इंस्पिरेशन-
बांधनी सलवार सूट
दीपिका पादुकोण ने विदेश में हुए एक एनआरआई इवेंट के लिए बांधनी सलवार सूट चुना था। बांधनी फैब्रिक से बने कुर्ते के साथ आप पटियाला सलवार से लेकर लेगिंग, प्लाजो कुछ भी मैच कर सकते हैं।
बांधनी लहंगा
आलिया भट्ट की तरह आप ऐसा सिंगल कलर का ब्राइट बांधनी लहंगा पहन सकती हैं। ऐसा लहंगा वेडिंग फंक्शन से लेकर फेस्टिवल तक हर जगह पहना जा सकता है।
बांधनी साड़ी
जान्हवी कपूर की तरह ऐसी हेवी बांधनी साड़ी हो फिर प्योर शिफॉन, जॉर्जेट में बनी बांधनी, ये साड़ियां कभी भी निराश नहीं करती हैं। प्योर ट्रेडिशनल लुक के लिए बांधनी साड़ी हमेशा यूज की जा सकती है।
बांधनी ड्रेस
अगर आप बांधनी को मॉडर्न ट्विस्ट के साथ पहनना चाहती हैं तो आप टेलर से करीना की तरह इस तरह की रैप ड्रेस स्टिच करवा सकती हैं।
इसके अलावा आप सिंगल कलर के फैब्रिक से अपने लिए दीपिका की तरह लॉन्ग ड्रेस और जैकेट भी बनवा सकती हैं।
बांधनी दुपट्टा
व्हाइट या ब्लैक या किसी भी सिंगल कलर के कुर्ते या सलवार सूट में चमक बढ़ानी हो या उसे कलरफुल लुक देना हो तो ऐसे में बांधनी दुपट्टा हमेशा काम आता है। फेस्टिवल के दौरान भी ये बहुत काम आते हैं। एक बांधनी दुपट्टे को सलवार सूट के अलावा लहंगे में भी पहन सकते हैं।