देशभर में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के चलते सरकार ने सभी को मास्क पहनना अनिवारय कर दिया है। आप घर से जैसे ही बाहर निकलते हैं आपको मास्क पहनना जरूरी है। ऐसे में चाहें आप ऑफिस जा रहे हों या फिर किसी पार्टी में, जरूरी नहीं है कि आपका मास्क आपकी हर ड्रेस के साथ मैच करें। वैसे भी हाइजीन को देखते हुए आपके पास कम से कम 4-5 मास्क तो होने ही चाहिए। क्योंकि एक्सपर्ट कहते हैं कि मास्क के गीले हो जाने पर उसे उतार कर दूसरा मास्क पहन लेना चाहिए और अपने मास्क को हर दिन धुलना चाहिए। इन्हीं सब जरूरतों को देखते हुए मार्केट में फेस मास्क की एक-दो नहीं बल्कि कई वैरायटी आ गई है। मल्टीपरपस मास्क से लेकर ऐसे डिजाइन फैशनेबल मास्क (Best Designer Face Mask) भी आ रहे हैं, जिनसे प्रोटेक्शन के साथ-साथ आपको स्टाइल भी मिलेगा।
यहां से खरीदें बेस्ट डिजाइनर फेस मास्क Buy Best Designer Face Mask Online in Hindi
कोरोनाकाल में मास्क जान बचाने का जरिया बन गया है और इसी बात को ध्यान में रखकर आजकल मार्केट में तरह-तरह के फैशनेबल डिजाइनर मल्टीपरपस मास्क मिल रहे हैं। अगर आप भी अपने मास्क के स्टाइल को अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मार्केट जाने की कोई जरूरत नही है। क्योंकि यहां हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन फैशनलेबल कॉटन मास्क की च्वॉइस दे रहे हैं, जिन्हें आप यहीं से ही ऑनलाइन शॉपिंग (Buy Best Designer Face Mask Online)कर खरीद सकते हैं।
अगर एक ही फेस मास्क में दो मास्क हो तो इससे बढ़िया क्या बात हो सकती हैं। ये रिवर्सेबल कॉटन फेस मास्क 6 के कॉम्बो में आते हैं लेकिन ये काम 12 मास्क का करते हैं। जी हां, क्योंकि आप इसे दोनों तरफ से पहन सकते हैं। है न कमाल का मास्क!
कोरानाकाल के समय बहुत से लोग वर्कफ्रॉम होम कर रहे हैं। लेकिन कुछ ऐसे ऑफिस हैं जिनके कर्मचारी घर से काम नहीं कर सकते हैं। ऐसे में बहुत से लोगों को रोजाना ऑफिस जाना पड़ रहा है। इसीलिए फॉर्मल आउटफिट्स को देखते हुए ये ऑफिस वियर मास्क आपके लिए बेस्ट रहेंगे। थ्री लेयर फिल्ट्रेशन सिस्टम के साथ ये आपका फुल फेस कवर करेगा और सांस लेने में भी तकलीफ नहीं होगी।
अभी तक आपको यही परेशानी होगी कि ऑफिस, शॉपिंग और कहीं बाहर जाने तक तो नॉर्मल मास्क सही लगते हैं। लेकिन पार्टी या फिर किसी फंक्शन में आपके डिजाइन, शाइनी आउटफिट्स के साथ ये सिंपल मास्क कैसे मैच करेंगे, तो इसके लिए भी सॉल्यूशन है! आप पार्टी वियर के लिए इस तरह के गिल्टरी और वर्क वाले मास्क खरीद सकती हैं। फिर सबका ध्यान आप के ही मास्क पर होगा।
अगर आपको कलरफुल चीजें पसंद हैं तो फिर मास्क ब्लैक और व्हॉइट ही क्यों ? मास्क भी आजकल काफी कलरफुल आ रहे हैं, जिसे आप बकैटलिस्ट में शामिल कर सकते हैं। ये थ्री लेयर डिजिटल प्रिंटेड कलरफुल मास्क आपको स्टाइलिश दिखाने के साथ-साथ संक्रमण से रक्षा भी करेगा।
इन दिनों सेलिब्रिटी से लेकर आम लोगों के बीच भी लैदर फेस मास्क का ट्रेंड खूब छाया है। अगर आपने अभी तक लैदर फेस मास्क नहीं खरीदा है तो अब ले लीजिए। क्योंकि ये मास्क आपको एकदम क्लासी लुक देगा। सर्दियों के लिए तो ये एकदम बेस्ट रहेगा।
आजकल न्यूड कलर्स काफी ट्रेंड में हैं। क्योंकि ये आपको सिंपल सोवर नैचुरल लुक देते हैं। मास्क के मामले में न्यूड कलर बेस्ट रहते हैं। इसे आप किसी भी ड्रेस के साथ आसानी से कैरी कर सकते हैं।