ADVERTISEMENT
home / Festive
गणपति पूजन में भी दिखा बॉलीवुड सेलेब्स के ट्रेडिशनल फैशन का गजब जलवा

गणपति पूजन में भी दिखा बॉलीवुड सेलेब्स के ट्रेडिशनल फैशन का गजब जलवा

मायानगरी मुंबई में गणपति पूजन बड़ी धूमधाम से होती है तो बॉलीवुड भला कैसे इससे दूर रह सकता है। बॉलीवुड के ज्यादातर एक्टर- एक्ट्रेस गणपति पूजन को पूरे जोरशोर से मनाते हैं और हर मौके की तरह इस पर भी अपने फैशन का गजब सेंस दिखाने से नहीं चूकते। इस बार भी बॉलीवुड सितारे गणपति पूजा पूरे जोश खरोश से मना रहे हैं। आइये हम आपको बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया में गणपति पूजा के दौरान ट्रेडिशनल फैशन की एक झलक दिखा देते हैं –  

करीना और करिश्मा

बॉलीवुड की दो ग्लैमरस और सबकी चहेती सेलिब्रिटीज़ हैं करीना और करिश्मा। गणपति पूजन में दोनों बहनें एक से बढ़कर एक लुक में नजर आईं। करिश्मा का यलो पंजाबी सूट और करीना का पिंक यलो शरारा किसी के लिए भी नया फैशन गोल बन सकता है। 

kareena- Karishma

कैटरीना और ईसाबेल

जहां बहनों की बात हो रही है तो कैटरीना और ईसाबेल को कैसे भूला जा सकता है। गणपति पूजन में ये दोनों बहनें भी बाकी सबको मात देती दिखीं। आप भी देखिये इन बहनों का गजब का फैशन सेंस। यहां कैटरीना की रेड सूट और ईसाबेल की मरून ड्रेस किसी से कम है क्या? 

ADVERTISEMENT

Katrina- isabel

प्रीति जिंटा का क्यूट लुक

अभी कुछ ही समय पहले शादी करके विदेश में बस चुकीं प्रीति आजकल बॉलीवुड फिल्मों में कम भले ही नजर आ रही हों, लेकिन अपने फैन्स से दूर नहीं हुई हैं। वह समय समय पर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो पोस्ट करके फैन्स से जुड़ी रहती हैं। गणपति पूजन को प्रीति विदेश में भी भूली नहीं हैं, देखिये प्रीति का लुक आज भी उतना ही क्यूट लगता है।

Preity zinta मान्यता दत्त का ग्रीन सूट

संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। गणपति पूजन के दिन मान्यता दत्त का लुक देखकर आप अंदाज लगा ही सकते हैं कि फैशन हो या कोई और बात, मान्यता हमेशा आगे ही रहती हैं। आप भी देखें मान्यता पर ग्रीन- यलो कॉम्बिनेशन  कितना खूबसूरत लग रहा है –

maanyata

ADVERTISEMENT

मलायका अरोरा

मलायका अरोरा को उनकी फिटनेस और फैशन सेंस की वजह से ही पहचाना जाता है। इस बार भी गणपति पूजन पर बॉटल ग्रीन स्कर्ट सूट में मलायका अरोरा के स्टाइलिश लुक की एक झलक देखिये तो-

malaika arora

हुमा कुरैशी

हुमा कुरैशी व्हाइट में हमेशा खूबसूरत लगती हैं तो इस बार क्यों नहीं। आप भी देखिये हुमा का जलवा ट्रेडिशनल व्हाइट ड्रेस में –

Huma qureshi

ADVERTISEMENT

रेखा की शानदार साड़ी

अपने जमाने की सिने स्टार रेखा को उनकी बेमिसाल साड़ियों से भी पहचाना जाता है। इस गणपति पूजन में भी वो बेहद खूबसूरत साड़ी में नजर आईं।

Rekha

हेमा मालिनी

अब जब उस जमाने की बात ही चली है तो हेमा मालिनी को कैसे भूला जा सकता है। गणपति पूजन  में हेमामालिनी ने भी अपनी पिंक बनारसी साड़ी में गजब कर दिखाया है।

Hema mailni

ADVERTISEMENT

यामी गौतम

मानना पड़ेगा कि गणपति पूजन में ज्यादातर स्टार्स ने अपने पहनावे के रूप में स्कर्ट ड्रेस को ही चुना है। आप भी यामी गौतम की इस खूबसूरत ड्रेस से कुछ इंस्पिरेशन ले लीजिये –

Yami gautam

अमृता पुरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता पुरी को गणपति पूजन की इतनी खूबसूरत ट्रेडिशनल ड्रेस में देखना अपने आप में काफी अच्छा लग रहा है। आपको पसंद आया ना अमृता की डार्क पिंक ट्रेडिशनल ड्रेस… 

Amrita Puri

ADVERTISEMENT

नुसरत भरूचा

सोनू के टीटू… वाली नुसरत भरूचा को तो आप जानते ही होंगे। अब आप गणपति पूजन में नुसरत का वीडियो देखें और हमें बताएं कि आपको इन सबमें से किसकी ड्रेस गणपति पूजन के मौके के अनुसार सबसे अच्छी लगी…।

फोटो- इंटाग्राम, विरल भयानी

इन्हें भी देखें –

1. फैशन डिजाइनर्स के आउटफिट्स से आइडिया लेकर पाएं अपना अनोखा स्टाइलिश पार्टी लुक

ADVERTISEMENT

2. अब बॉलीवुड दीवा सोनम ने शुरू किया पिंक ईवनिंग गाउन का खूबसूरत ट्रेंड

3. आपकी लोहड़ी को खास बनाएंगे ये आकर्षक पटियाला सूट्स 

14 Sep 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT