मायानगरी मुंबई में गणपति पूजन बड़ी धूमधाम से होती है तो बॉलीवुड भला कैसे इससे दूर रह सकता है। बॉलीवुड के ज्यादातर एक्टर- एक्ट्रेस गणपति पूजन को पूरे जोरशोर से मनाते हैं और हर मौके की तरह इस पर भी अपने फैशन का गजब सेंस दिखाने से नहीं चूकते। इस बार भी बॉलीवुड सितारे गणपति पूजा पूरे जोश खरोश से मना रहे हैं। आइये हम आपको बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया में गणपति पूजा के दौरान ट्रेडिशनल फैशन की एक झलक दिखा देते हैं –
करीना और करिश्मा
बॉलीवुड की दो ग्लैमरस और सबकी चहेती सेलिब्रिटीज़ हैं करीना और करिश्मा। गणपति पूजन में दोनों बहनें एक से बढ़कर एक लुक में नजर आईं। करिश्मा का यलो पंजाबी सूट और करीना का पिंक यलो शरारा किसी के लिए भी नया फैशन गोल बन सकता है।
कैटरीना और ईसाबेल
जहां बहनों की बात हो रही है तो कैटरीना और ईसाबेल को कैसे भूला जा सकता है। गणपति पूजन में ये दोनों बहनें भी बाकी सबको मात देती दिखीं। आप भी देखिये इन बहनों का गजब का फैशन सेंस। यहां कैटरीना की रेड सूट और ईसाबेल की मरून ड्रेस किसी से कम है क्या?
प्रीति जिंटा का क्यूट लुक
अभी कुछ ही समय पहले शादी करके विदेश में बस चुकीं प्रीति आजकल बॉलीवुड फिल्मों में कम भले ही नजर आ रही हों, लेकिन अपने फैन्स से दूर नहीं हुई हैं। वह समय समय पर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो पोस्ट करके फैन्स से जुड़ी रहती हैं। गणपति पूजन को प्रीति विदेश में भी भूली नहीं हैं, देखिये प्रीति का लुक आज भी उतना ही क्यूट लगता है।
मान्यता दत्त का ग्रीन सूट
संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। गणपति पूजन के दिन मान्यता दत्त का लुक देखकर आप अंदाज लगा ही सकते हैं कि फैशन हो या कोई और बात, मान्यता हमेशा आगे ही रहती हैं। आप भी देखें मान्यता पर ग्रीन- यलो कॉम्बिनेशन कितना खूबसूरत लग रहा है –
मलायका अरोरा
मलायका अरोरा को उनकी फिटनेस और फैशन सेंस की वजह से ही पहचाना जाता है। इस बार भी गणपति पूजन पर बॉटल ग्रीन स्कर्ट सूट में मलायका अरोरा के स्टाइलिश लुक की एक झलक देखिये तो-
हुमा कुरैशी
हुमा कुरैशी व्हाइट में हमेशा खूबसूरत लगती हैं तो इस बार क्यों नहीं। आप भी देखिये हुमा का जलवा ट्रेडिशनल व्हाइट ड्रेस में –
रेखा की शानदार साड़ी
अपने जमाने की सिने स्टार रेखा को उनकी बेमिसाल साड़ियों से भी पहचाना जाता है। इस गणपति पूजन में भी वो बेहद खूबसूरत साड़ी में नजर आईं।
हेमा मालिनी
अब जब उस जमाने की बात ही चली है तो हेमा मालिनी को कैसे भूला जा सकता है। गणपति पूजन में हेमामालिनी ने भी अपनी पिंक बनारसी साड़ी में गजब कर दिखाया है।
यामी गौतम
मानना पड़ेगा कि गणपति पूजन में ज्यादातर स्टार्स ने अपने पहनावे के रूप में स्कर्ट ड्रेस को ही चुना है। आप भी यामी गौतम की इस खूबसूरत ड्रेस से कुछ इंस्पिरेशन ले लीजिये –
अमृता पुरी
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता पुरी को गणपति पूजन की इतनी खूबसूरत ट्रेडिशनल ड्रेस में देखना अपने आप में काफी अच्छा लग रहा है। आपको पसंद आया ना अमृता की डार्क पिंक ट्रेडिशनल ड्रेस…
नुसरत भरूचा
सोनू के टीटू… वाली नुसरत भरूचा को तो आप जानते ही होंगे। अब आप गणपति पूजन में नुसरत का वीडियो देखें और हमें बताएं कि आपको इन सबमें से किसकी ड्रेस गणपति पूजन के मौके के अनुसार सबसे अच्छी लगी…।
फोटो- इंटाग्राम, विरल भयानी
इन्हें भी देखें –
1. फैशन डिजाइनर्स के आउटफिट्स से आइडिया लेकर पाएं अपना अनोखा स्टाइलिश पार्टी लुक
2. अब बॉलीवुड दीवा सोनम ने शुरू किया पिंक ईवनिंग गाउन का खूबसूरत ट्रेंड