बिग बॉस 16 के आखिरी एपिसोड में हमने एक टॉर्चर टास्क होते हुए देखा लेकिन उससे पहले इस हफ्ते एक नॉमिनेशन टास्क हुआ था, जो अभी तक सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल, इस नॉमिनेशन टास्क में घर को दो टीमों में बांट दिया गया था, जिसमें से एक टीम में शिव ठाकरे, एमसी स्टैन और सुंबुल तौकीर खान थे और दूसरी टीम में शालीन भनोट, अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर चौधरी थे। इस नॉमिनेशन टास्क में शालीन, अर्चना और प्रियंका जीत गए थे लेकिन इसकी वजह से मंडली के तीनों सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए और तीनों की घर के काफी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं।
क्या नॉमिनेशन के लिए सुंबुल तौकीर हैं जिम्मेदार?
जैसे-जैसे बिग बॉस 16 फिनाले की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो की हाइप भी बढ़ती जा रही है। इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क में सुंबुल तौकीर सबसे समय एक्टिविटी एरिया में लेती हैं और इसी वजह से शिव ठाकरे और स्टैन भी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाते हैं। दरअसल, सभी सदस्यों को 9 मिनट के लिए एक्टिविटी एरिया में रुकना था लेकिन सुंबुल इस दौरान 17 मिनट लेती हैं और इस वजह से मंडली पर नॉमिनेशन टास्क भारी पड़ जाता है।
क्या शिव ठाकरे हो जाएंगे बेघर
बिग बॉस 16 के नए प्रोमो में करण जौहर शिव ठाकरे को कठघरे में खड़ा कर के उनसे सवाल करते हैं कि मंडली के नॉमिनेशन के लिए कौन जिम्मेदार है? इस दौरान शिव पूरी कोशिश करते हैं कि इसके लिए सुंबुल को जिम्मेदार ना ठहराएं लेकिन करण उनसे सवाल इस तरीके से करते हैं कि उन्हें सुंबुल का नाम लेना ही पड़ता है। इसके बाद में करण कहते हैं कि शिव घर से बेघर हो रहे हैं। इस दौरान शिव घर के मुख्य दरवाजे की ओर सिर झुका कर जाते हुए नजर आते हैं और उनकी आंखों में आंसु होते हैं।
शिव नहीं सुंबुल होंगी घर से बेघर
भले ही प्रोमो में शिव घर से बाहर की ओर जाते हुए नजर आ रहे हों लेकिन उनके साथ यह एक प्रैंक था और वह नहीं बल्कि असल में सुंबुल तौकीर ही वीकेंड का वार पर घर से बेघर होंगी। सुंबुल के फैंस इससे खुश नहीं हैं और उनको लगता है कि यह गलत हैं। सुंबुल के समर्थकों को यह भी लगता है कि बिग बॉस पहले ही हफ्ते से उन्हें टार्गेट करते आ रहे हैं।