इमली की लोकप्रियता के बाद बिग बॉस 16 में अपने सिंपल नेचर से लोगों का दिल जीत चुकी सुंबुल तौकीर खान को लेकर ये चर्चाएं तो पहले से ही थी कि एक्ट्रेस जल्दी ही किसी टीवी शो से अपने फैन्स के लिए टीवी पर वापसी करेंगी। अब ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के टीवी शो कुंडली भाग्य में दिख सकती हैं।
दरअसल कुंडली भाग्य के मेकर्स जल्दी ही शो में जेनरेशन लीप लाने की तैयारी कर रहे हैं और बहुत मुमकिन है कि सुंबुल को शो के यंग फेस के तौर पर मेकर्स ने अप्रोच किया हो। हालांकि ये चर्चा तो है कि मेकर्स ने एक्ट्रेस को शो के लिए अप्रोच किया है, लेकिन अभी इस बारे में किसी के भी तरफ से अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। जानें कौन है सुंबुल तौकीर खान और उनका फैमिली बैकग्राउंड
हालांकि इसके पहले ये चर्चाएं भी थी कि एक्ट्रेस एकता कपूर के सुपरहिट शो नागिन के 7वें सीजन में दिख सकती हैं, लेकिन अब जब नागिन 6 को एक्सटेंशन मिल गया है तो इसके बाद ही इस तरह की कोई उम्मीद लगाई जा सकती है।
जहां तक कुंडली भाग्य में लीप की बात है तो शो में पहले भी 5 साल का लीप आया था। इस लीप की वजह से उस वक्त शो के मेल लीड धीरज धूपर ने शो छोड़ दिया था। उस वक्त उनकी जगह शो में शक्ति अरोड़ा का लाया गया और अब जेनरेशन लीप के साथ ही ये जानकारी भी सामने आ रही है कि शक्ति भी इस शो से बाहर निकलने का मन बना चुके हैं। कुंडली भाग्य टीवी पर दर्शकों को 2017 से एंटरेटेन कर रहा है और शो की मेन लीड श्रद्धा आर्या को प्रीता के रूप में दर्शकों का बहुत प्यार मिलता रहा है। शो टीवी के टॉप शोज में से एक है।
श्रद्धा आर्या के शो कुंडली भाग्य में आएगा 20 साल का लीप, शो को अलविदा कहेंगे ये एक्टर